कौशाम्बी11अक्टूबर24*हवन पूजन भंडारे के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि का 9 दिन*
*नवरात्रि के अंतिम दिन देवी पंडाल से लेकर देवी मंदिरों में उमड़ी महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़*
*कौशाम्बी।* शारदीय नवरात्र के 9 दिन जिले के विभिन्न कस्बो बाजार गांव में देवी मंदिर और देवी पंडाल में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप की भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना आरती कीर्तन भजन माँ का जगराता आदि कार्यक्रम विधि विधान से किया पूरा जिला मां की भक्ति में लीन रहा सुबह से शाम तक देवी मंदिर और देवी पंडाल में मां के जयकारे होते रहे पूजन आरती कीर्तन भजन घंटे घड़ियाल की मधुर संगीत से पूरा जिला गूंज रहा था नवरात्रि के अंतिम दिन शुक्रवार को देवी मंदिर से लेकर देवी पंडाल में यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया जहां यज्ञ अनुष्ठान में महिला पुरुष भक्तों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया मां की पूजा अर्चन में बड़े बूढ़े के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया नवरात्रि के नव दिन पूरे जिले के कोने कोने में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा नवरात्रि के अंतिम दिन देवी पंडाल सहित देवी मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन जगह-जगह पर किया गया है जहां कन्या पूजन के बाद कन्या भोजन भी भक्तों ने कराया और कन्याओं को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया हालांकि देवी मंदिर और दुर्गा पंडाल स्थल पर नवरात्रि में प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन भक्तों द्वारा किया जाता रहा शुक्रवार को जनपद मुख्यालय मंझनपुर के प्राचीन दुर्गा मंदिर में सुबह से ही माता दुर्गा के दर्शन पाने को महिला पुरुष भक्त आतुर दिखाई पड़े हैं और मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की सुबह से भारी भीड़ लगी रही दुर्गा मंदिर परिसर के यज्ञ कुंड में हवन यज्ञ करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रहे क्षेत्र के कई पुरोहितों ने मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया
इसी तरह शीतला धाम कड़ा में भी नवरात्रि के अंतिम दिन मां शीतला के दर्शन पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही यज्ञ अनुष्ठान हवन के साथ भक्तों ने भंडारा और कन्या पूजन का भी आयोजन किया देवी मंदिरों के आसपास मेले का आयोजन भी किया गया जहां बाजार में जमकर भक्तों ने खरीदारी की देवी मंदिरों में सुरक्षा को लेकर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रत्येक देवी मंदिर और देवी पंडाल में महिला पुलिस कर्मी और पुरुष पुलिस कर्मी सुरक्षा में पूरे दिन तैनात रहे।
More Stories
कौशाम्बी3दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी3दिसम्बर24*जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक*
कौशाम्बी3दिसम्बर24*अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*