कौशाम्बी11अक्टूबर23*तिहरे हत्याकांड में फरार अभियुक्त पर धारा 82 की कार्यवाही*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस में तिहरे हत्या कांड में फरार अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र रामचंद्र चौहान व अनुप सिंह पुत्र सुग्रीव पर अदालत ने धारा 82 की कार्यवाही की है अदालत के निर्देश पर संदीपन घाट थाना पुलिस अभियुक्त के घर पहुंची के घर में धारा 82 की नोटिस चस्पा कर कार्यवाही की है इस मौके पर संदीपन घाट थाना प्रभारी भुनेश चौबे अपने स्टाप के साथ मौके मौजूद रहे उन्होंने कहा कि अभियुक्त एक माह के अंदर कोर्ट या थाने में अपने आपको सरेंडर करे

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें