कौशाम्बी11अक्टूबर23*आगामी त्यौहारों को लेकर कोखराज थाना में सभ्रांत लोगों के साथ पुलिस ने की बैठक*
*कोखराज कौशाम्बी* आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि त्योहार की दृष्टिगत 11 अक्टूबर को थाना कोखराज में कोखराज कोतवाल के अध्यक्षता में पीस कमेटी के बैठक आयोजित की गई इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान पुलिस चौकी इंचार्ज आदि उपस्थित रहे पीस कमेटी की बैठक क्षेत्र के मूर्ति स्थापना करने वाले संयोजकों एवं डीजे संचालकों के साथ थाना कैंपस में आयोजित हुई गोष्टी के दौरान संचालकों को शासन उच्च अधिकारियों, एवं कोविद 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन करने हेतु कोतवाल द्वारा हिदायत की गईl कोतवाल ने कहा कि मूर्ति व्यवस्थापित स्थान पर वॉलिंटियर्स नियुक्त कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेंl सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर बालू की बोरी पंडाल में पानी की व्यवस्था करें lबिना अनुमति डीजे ना लगे उन्होंने कहा कि अनुमति के अनुसार ही निर्धारित किए गए आवाज पर ही लाउडस्पीकर बजेl गोष्टी के दौरान उपस्थित सभी लोगों से समस्याओं के संबंध में पूछने पर प्रथम दृष्टया कहीं पर कोई समस्या नहीं बताई गई फिर भी उन्होंने हिदायत की गई कि यदि कहीं पर कोई समस्या हो तो मुझे अथवा चौकी प्रभारी व संबंधित बीट कर्मचारियों को समय से अवगत कराये जिससे समस्या का समय से निराकरण कराया जा सके।
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम