November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी10सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी10सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[10/09, 9:44 pm] +91 99191 96696: *बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कोचिंग सेंटर से डीआईओएस के बाबू वसूल रहे रकम*

*कुकुरमुत्ता की तरह खुल चुके कोचिंग संचालकों पर प्रशासन कब कार्यवाही करेगा अभिभावक इसका उत्तर अधिकारियों से चाहते हैं*

*शिक्षकों के पास खुद की डिग्री नहीं उन्होंने टीईटी नहीं पास की है फिर भी वह शिक्षक बन गए*

*कौशांबी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित पूरे जिले के कस्बे बाजार गांव चौराहे में कुकुरमुत्ता की तरह कोचिंग सेंटर खुल गए हैं जिन शिक्षकों के पास खुद की डिग्री नहीं है उन्होंने टीईटी नहीं पास की है वह शिक्षक बन गए हैं और कोचिंग पढ़ा कर के जहां छात्रों से मोटी रकम वसूल रहे हैं वही उल्टा सीधा पढ़ाई करके अज्ञानता के चलते वह छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले कोचिंग संस्थानों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का एक बाबू बीते कई वर्षों से बड़ी रकम वसूल रहा है जिससे अवैध कोचिंग संचालकों पर कार्यवाही नहीं होती है पूरे जिले में सैकड़ो से अधिक कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं जो छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं सवाल उठता है कि अवैध कोचिंग संस्थान से वसूली करने वाला बाबू वसूली का हिस्सा क्या अपने बड़े अफसरों तक पहुंचा रहा है जिससे विभाग के बड़े अफसर भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं सूत्रों की माने तो पूरे जिले में लाखों रुपया महीना की वसूली कोचिंग संस्थानों से शिक्षा विभाग का बाबू कर रहा है जो शिक्षा विभाग के पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है पूरे जिले में संचालित तमाम कोचिंग में जनपद मुख्यालय मंझनपुर में एक दर्जन संचालित अवैध कोचिंग का उदाहरण ही पर्याप्त है।

जनपद मुख्यालय मंझनपुर के अंजहाई बाजार स्थित सहकारी ग्राम विकास बैंक रामलीला मैदान में करीब 20 वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक की योग्यता क्या है इसकी भी जानकारी विभाग के पास मौजूद नहीं है विभाग के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है लेकिन फिर भी 20 वर्ष से विभाग के बाबू के रहमो करम पर अवैध कोचिंग चल रही है यहां न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही योग्य व पढ़े-लिखे अध्यापक मौजूद हैं। बावजूद इसके गरीब परिवारों के बच्चों से मोटी फीस वसूलकर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। योग्य शिक्षकों के न होने से विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है लंबे समय से चल रहे इस धंधे पर प्रशासनिक आंखें बंद हैं, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बिना मान्यता और संसाधन के यह संस्थान अब तक कैसे संचालित हो रहा है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से अवैध कोचिंग पर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा भी जनपद मुख्यालय के कोर्रा रोड में अवैध कोचिंग संचालित हो रहा है जिलाधिकारी आवास से कुछ दूरी पर भी अवैध तरीके से कोचिंग संचालित हो रहा है ओसां रोड समदा रोड सिराथू रोड नारा धाता रोड सहित विभिन्न क्षेत्र में जनपद मुख्यालय में अवैध तरीके से दर्जनों कोचिंग संचालित हो रहे हैं जहां केवल फीस के नाम पर अभिभावकों का शोषण होता है शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता है आखिर कुकुरमुत्ता की तरह खुल चुके कोचिंग संचालकों पर प्रशासन कब कार्यवाही करेगा अभिभावक इसका उत्तर अधिकारियों से चाहते हैं।

[10/09, 9:45 pm] +91 99191 96696: *मजदूरी बचाने के लिए बिना जिप्सम खाद डालें रोपित कर दिए लाखों पौधे*

*शासन ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो विभागीय अधिकारियों की मुसीबत बढ़ाना तय हैं*

*कौशांबी।* वन विभाग में वृहद पौधा रोपण में बड़ा खेल हो रहा है अभिलेखों में पौधे लगाए जा रहे हैं जो जमीनी हकीकत में पौधे लगाए जा रहे हैं उसमें भी विभागीय खेल के चलते पौधे जीवित नहीं हो पाते हैं और कुछ दिन में सूख जाते हैं जिससे बीते 13 वर्षों से लगातार बृहद पौधारोपण किए जाने के बाद धरती हरी-भरी नहीं हो सकी है पौधारोपण में खेल करने के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी 13 सालों से मालामाल होते जा रहे हैं लेकिन जांच करने वाले वन विभाग के बड़े अफसर इस मामले की सच्चाई उजागर करके भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय खुद हिस्सा वसूली करने तक सीमित रह गए हैं वित्तीय वर्ष 2025 के जुलाई में पौधा रोपण कराए जाने के समय वन विभाग ने बिना जिप्सम खाद डालें 50 हजार पौधे मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र में रेलवे लाइन की बाउंड्री वॉल के बगल में लगवा दिया है जिससे पौधे सूखने लगे हैं मौके पर हजारों पौधे डेढ़ महीने के बीच में हरे-भरे नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिसकी शिकायत भी श्री राम पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम उदाथू विकासखंड मूरतगंज ने मुख्यमंत्री को 13 अगस्त 2025 को पत्र भेज कर किया है लेकिन धीरे-धीरे 27 दिन बीत गए हैं अभी तक बिना जिप्सम खाद डालें पौधारोपण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई है जबकि मुख्यमंत्री ने शिकायती पत्र पर कार्रवाई करने का निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिया है बताया जाता है कि मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 10 से लेकर के गेट नंबर 8 कटरा तक लगभग 3 किलोमीटर इस वर्ष वन विभाग द्वारा रेलवे बाउंड्री वाल के अंदर वृक्षारोपण किया गया है आरोप है कि वन विभाग के वन दरोगा और फॉरेस्टर ने बिना जिप्सम खाद डालें रेलवे लाइन के किनारे 50 हजार पौधा रोपण कर दिया है यदि पौधा रोपण के पहले जिप्सम खाद डाली जाती तो लाखों रुपए मजदूरी लगती और मजदूरी का रुपया बचा लिया गया है फर्जी मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करके मजदूरी की रकम निकाल करके हजम कर ली गई है बताया जाता है कि 3 किलोमीटर के दायरे में 50 हजार पौधे रोपित किए गए हैं 17 जुलाई 2025 को वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना को वा मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी क्षेत्र राजापुर प्रयागराज को रजिस्ट्री के जरिए शिकायत भेजी गई जिसकी जांच 22 जुलाई 2025 को वन विभाग के अधिकारियों को दिया गया।

जांच के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने पाया कि मनोहरगंज रेलवे स्टेशन बाउंड्री वॉल के अंदर जिप्सम खाद रखी हुई बाउंड्री वॉल के अंदर अधिकारियों ने जिप्सम खाद बरामद पाई है अधिकारियों के चले जाने के बाद बीट अधिकारी ठाकुर दीन ने ट्रैक्टर बुलाकर आनन फानन में खाद को ट्राली से लदवा कर लापता कर दिया है ट्राली में लाते समय का वीडियो रिकॉर्डिंग भी लोगों ने किया है हालांकि इसकी पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता है किस अधिकारी के संरक्षण में यह खेल हो रहा है यह बड़ी जांच का विषय है।

लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण के समय घोर लापरवाही बरतने का काम किया है लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद अभी तक वन विभाग के दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है जिससे विभाग के बड़े अधिकारियों की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हैं इसके बाद फिर 25 जुलाई 2025 को मुख्य वन संरक्षक दक्षिणी क्षेत्र को शिकायती पत्र दिया गया है उसके बाद भी वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ग्रामीणों का आरोप है शासन प्रशासन मौके पर उच्च स्तरीय जांच कराए तो एक भी पौधे में जिप्सम खाद नहीं डाली गई है पूरे जिले में बिना जिप्सम खाद के पौधा रोपण करके बड़ी हेरा फेरी विभाग के अधिकारियों ने की है पूरे जिले में पौधारोपण के पहले जिप्सम खाद गड्ढे में नहीं डाली गई है जिससे पौधे सूख रहे हैं जिप्सम ना डालने के पीछे विभागीय अधिकारियों का दो तरह का फायदा हो रहा है एक तरफ तो जिप्सम खाद न डालने से विभाग की मजदूरी बचाई जा रही है जो अफसर के जेब में जा रही है दूसरी तरफ जिप्सम खाद को बेचकर के जेब में रकम रखी जा रही है जिससे अधिकारियों को तो इस योजना में दोहरा लाभ हो रहा है और विभागीय अधिकारी मालामाल हो रहे हैं इस मामले में यदि शासन ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो विभागीय अधिकारियों की मुसीबत बढ़ाना तय हैं।

[10/09, 9:45 pm] +91 99191 96696: *मौत होने के बाद बिना बीमा राशि का भुगतान किया बैंक ने बंद कर दिया मृतक का खाता*

*मृतक की मां ने बैंक अधिकारियों के कारनामों की अधिकारियों से किया शिकायत*

*कौशांबी।* चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव निवासी रंजीत कुमार पुत्र बिहारी लाल की 24 अप्रैल 2025 को मौत हो गई है रंजीत कुमार पुत्र बिहारी लाल का बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा चौराडीह में बैंक खाता नंबर 50780100 00 7426 बचत खाता संचालित था इस खाते में रंजीत कुमार ने योजना के तहत बीमा की किस्त अदा की थी उसके ऊपर बीमा लागू था लेकिन रंजीत की मौत के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी ने बैंक खाता की पासबुक ले ली और रंजीत के मरने के बाद बैंक में पासबुक जमा करके उसका बैंक खाता बंद कर दिया है लेकिन उसकी बीमा धनराशि का क्लेम उसके परिवार के लोगों को नहीं दिया गया है कहीं साजिश करके बीमा क्लेम की धनराशि हड़प तो नहीं ली गई है सवाल उठता है कि जब बीमा की किस्त बैंक में खाताधारक द्वारा जमा की जाती है तो मरने के बाद बीमा योजना का क्लेम उसके परिवार को देने के पहले बैंक खाता बैंक अधिकारियों ने कैसे बंद कर दिया है यह जांच का विषय है मृतक रंजीत कुमार की मां पूजा देवी पत्नी बिहारी लाल ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बैंक अधिकारियों की शिकायत करते हुए बीमा क्लेम धनराशि दिलाए जाने की मांग की है रंजीत की मां पूजा देवी का कहना है कि मेरे बेटे के बैंक खाता में बीमा था जिससे मेरे बेटे के मरने के बाद उसके बैंक खाते से उसको बीमा की धनराशि नहीं मिल सकी है मेरे बेटे रंजीत के बैंक खाते की बीमा की धनराशि उसके मरने के बाद मुझे दिलाई जाए बीमा बीमा क्लेम की धनराशि में हेरा फेरी कर बैंक अधिकारी बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे हैं और इस मामले में यदि उच्च स्तर से जांच हुई तो बैंक अधिकारियों की मुसीबत बढ़ेगी।

[10/09, 10:02 pm] +91 98391 01290: *गजब का भ्रष्टाचार डाकघर से बिक गया रजिस्ट्री रसीद का कागज*

*डाकघर का एक काउंटर छोड़कर बाकी सभी काउंटर कर दिए गए बंद*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर तहसील परिसर स्थित डाकघर कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में है कार्यालय पहुंचने वाले आप जनमानस को डाकघर से सुविधा नहीं मिल रही है डाकघर में 5 मिनट का काम घंटे भर में नहीं निपट पा रहा है कार्यालय की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यदि रजिस्ट्री करने पहुंचे तो डाकघर में कंप्यूटर में रजिस्ट्री दर्ज करने के बाद प्रिंटर से उसकी रसीद नहीं निकलती है कंप्यूटर में रसीद निकलने वाला कागज डाकघर से गायब हो गया है विभागीय सूत्रों को मानने कंप्यूटर में लगाने वाला कागज बेच लिया गया है जिससे कंप्यूटर के प्रिंटर में रसीद का कागज नहीं मौजूद रहता और रजिस्ट्री करने के बाद आम जनता को रजिस्ट्री की रसीद नहीं मिलती है जनपद मुख्यालय होने के बाद डाकघर में आम जनता की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती है लेकिन रजिस्ट्री करने के काउंटर की संख्या बढ़ाने के बजाए घटाया जा रहा है जिससे रजिस्ट्री करने वाले काउंटर में आम जनता की पूरे दिन भीड़ लगी रहती है पहले दो काउंटर में रजिस्ट्री होती थी अब एक काउंटर खोला जाता है जबकि जनपद मुख्यालय है और यहां पर डाकघर में आधा दर्जन काउंटर खोलकर जनता की समस्याओं का समाधान करना और समस्याओं से निजात दिए जाने की जरूरत है जनपद मुख्यालय के डाकघर में समय परिवर्तन किए जाने की जरूरत है 50 वर्ष पहले ग्रामीण क्षेत्रों का जो डाकघर खुलने का समय निर्धारित किया गया था वही समय जनपद मुख्यालय के डाकघर का वर्तमान में भी है जबकि शहरों में डाकघर खोलने के समय में परिवर्तन हो चुके हैं तो आखिर कौशांबी जनपद मुख्यालय के डाकघर के समय में परिवर्तन क्यों नहीं हुआ है सुबह से देर शाम तक डाकघर खोल दिया जाए तो तमाम समस्याओं का समाधान हो जाएगा

[10/09, 10:15 pm] +91 99194 75893: *संदिग्ध परिस्थितियों में रेल लाइन पर मिली महिला की लाश*

*कौशांबी* मनौरी रेलवे फ्लाईओवर के पास एक महिला का शव रेल लाइन पर पड़ा हुआ मिला है जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का खून नहीं है महिला के कपड़े में भी खून नहीं लगा है मृतक महिला के शरीर में कहीं गंभीर चोट के निशान नहीं है जिससे ट्रेन हादसे की घटना से इनकार किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक फरीदपुर सुलेम चायल निवासी स्व. भुल्ली की पत्नी की लाश बुधवार को मनौरी रेल लाइन पर पड़ा हुआ था घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर रोते-बिलखते पहुंचे है मौके पर कोहराम मच गया। लेकिन घटनास्थल महिला के ट्रेन दुर्घटना से इनकार कर रहा है जो पुलिस के लिए बड़ी जांच का विषय है

[10/09, 11:04 pm] +91 72030 25344: *थाना सैनी पुलिस ने अवैध तमंचा,कारतूस व अन्य समान के साथ चोरी की फिराक से खड़े अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा गश्त/चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि एक शातिर अपराधी जो पूर्व में चोरी के मुकदमें मे जेल जा चुका है, पुनः चोरी करने की फिराक में है । प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कमासिन ओवर ब्रीज के नीचे खड़े संदिग्ध व्यक्ति नवी अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी नया नगर मंझनपुर थाना मंझनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ व जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अन्य समान बरामद हुया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

गहन पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै यहां चोरी के इरादे से खड़ा था, मै जनरेटर के पार्ट, बिजली मोटर, टुल्लू आदि जो आसानी से लोगों के घरों के बाहर मिल जाते है उनको अपने पास रखे इन टूलों से खोलकर चोरी कर लेता हू एवं चोरी के सामान को चलते फिरते कबाड़ियों को बेच देता हूँ तथा पकड़े जाने पर अपनी सुरक्षा के लिये अपने पास तमंचा रखा हूँ।

 

प्रमुख का रिश्तेदार हू मचा दूंगा तांडव*

*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव में बुधवार की सुबह 8:00 बजे ब्लॉक प्रमुख लिखे एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठे दो लोगों के तांडव से ग्रामीण सहम गए हैं ब्लॉक प्रमुख लिखे इस गाड़ी में परिवहन विभाग का नंबर भी पंजीकृत नहीं है जबकि गाड़ी में वीआईपी लिखा हुआ है लेकिन बिना नंबर लिखे गाड़ी को पकड़े जाने के बाद भी समझौते के नाम पर छोड़ दिया गया है ब्लॉक प्रमुख लिखी गाड़ी में बैठे लोगों से ग्रामीणों ने जानकारी करनी चाही तो ब्लॉक प्रमुख लिखी गाड़ी में बैठे लोग आक्रोशित हो गए और कहां की वह ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार हैं और किसी ने उनके साथ अभद्रता की तो वह तांडव मचा देंगे और भागने लगे तो ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची डायल पुलिस दोनों लोगों को पकड़कर पुलिस चौकी अझुवा लेकर गई जहां घंटों हाई प्रोफाइल ड्रामा होता रहा ब्लॉक प्रमुख लिखी गाड़ी में बैठे लोगों की दबंगई के चलते गांव के लोग भयभीत है और गांव के लोगों को आशंका है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने यह लोग आए थे हालांकि किस ब्लॉक प्रमुख के यह रिश्तेदार है इसको लेकर के लोगों के बीच चर्चा हो रही है दूसरा सवाल उठता है कि क्या ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार को अपने गाड़ी में ब्लॉक प्रमुख लिखने का अधिकार मिला हुआ है मामला पुलिस चौकी में पहुंचा और ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों ने अझुवा चौकी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन ब्लॉक प्रमुख के दबाव में ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई है और तांडव मचाने की बात करने वाले लोगों को समझौते के नाम पर छोड़ दिया गया है

 

वसूली कर वर्दी कलंकित कर रहे हैं लोधौर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक विनोद राय*

*अपराधी से दलाल कह रहा है पहचान लो राय साहब को कोई दिक्कत हो तो हमसे बताना*

*लोधौर पुलिस चौकी के दरोगा विनोद राय अपराधियों को संरक्षण देकर पीड़ितों पर बरसाते है कहर*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर पुलिस चौकी अंतर्गत बम फोड़े जाने की घटना के बाद बम बनाने वाले को छोड़कर के किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर ले जाने वाली चौकी पुलिस के कारनामे को प्रकाशित किए जाने के बाद चौकी के उप निरीक्षक बौखला गए हैं और वह गाली गलौज करने लगे हैं जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है जबकि चौकी पुलिस ने बम बनाने वाले के गुनाह को माफ कर दिया है इस मामले में क्षेत्र के एक दलाल ने अहम भूमिका निभाई है बम बनाने वाले को पुलिस चौकी में ले जाकर के दरोगा से यह दलाल मुलाकात करवाता है और कहता है कि पहचान लो राय साहब को जब कोई दिक्कत हो तो हमसे बता देना चौकी पुलिस के इस कारनामे को प्रकाशित किए जाने के बाद दरोगा इसी दलाल से पूछ रहा है कि यह पत्रकार कौन है जो खबर लिखता है और पत्रकार को गाली गलौज उप निरीक्षक कर रहे हैं

भारत देश के प्रधान मंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के प्रयास में भरसक लगे हुए हैं लेकिन जिले के पिपरी थाना के लोधौर चौकी मे तैनात एस आई विनोद राय द्वारा निर्देश आम जनमानस पर कहर बरसाया जा रहा है और अपराधियों से धन वसूली करके उन्हें अपराध करने की खुली छूट दी जा रही है पुलिस चौकी का यह दरोगा इस कदर बेलगाम हो गया है कि यदि इसके कारनामे की किसी ने चर्चा कर दी तो यह गाली गलौज कर पीड़ितों को तानाशाही दिखाकर दंडित करने मे लगे रहते हैं जिससे पीड़ितों को न्याय मिलता नही दिखाई दे रहा है इस दरोगा की कार्यशैली इतनी बिगड़ गई कि देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को अपनी तानाशाही के चलते सच लिखने पर तरह तरह के असभ्य भाषाओं का प्रयोग करते हुए उनके जीवन मे कुठाराघात लगाते है और पत्रकारों के सम्मान को कुचल कर अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं जब कि अवैध तरीके से धन वसूली के चलते यह दरोगा पुलिस वर्दी कलंकित कर रहा है यह दरोगा कानून तोड़कर सीधा कानून का उलंघन कर रहा है और रौब दिखाते हुए तानाशाह दरोगा मनमानी पर उतारू हैं इस समय लोधौर पुलिस चौकी दलालों का अड्डा बनता जा रहा है जिसके चलते पुलिस चौकी से पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता जिससे आम जनमानस भी घुट घुटकर जीने पर विवश हैं