कौशाम्बी10मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें
[10/03, 8:14 pm] +91 94504 05335: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मुन्ना लाल पुत्र रामधनी निवासी दानपुर थाना पश्चिम शरीरा के कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
[10/03, 8:14 pm] +91 94504 05335: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 54 वाहनों का ई-चालान किया गया।
*9450405335*
[10/03, 8:14 pm] +91 94504 05335: *निरोधात्मक कार्यवाही में 46 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पिपरी से 23 थाना मंझनपुर से पांच थाना करारी से तीन थाना महेवाघाट से दो थाना सराय अकिल से तीन थाना चरवा से पांच थाना कोखराज से दो थाना सैनी से तीन कुल 46 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[10/03, 8:16 pm] +91 81156 50600: _*संदिग्ध परिस्थितियों में फँसाइया तालाब के पास मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम*_
_*अझुवा कौशाम्बी* कड़ा धाम कोतवाली के फ़सैया तालाब मैदान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत पोल के पास एक युवक का शव मिला है सूचना पर कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है युवक की शिनाख्त कड़ा धाम थाने के भानीपुर निवासी गणेश उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र कंचन के रूप में हुई है युवक का शव विद्युत पोल के पास मिला है कयास लगाए जा रहे कि हाइटेंशन करेंट से युवक की जान गई है मृतक 3 भाइयों में मझला पुत्र था लोगो के अनुसार मृतक मानसिक रूप से कमजोर था मामला चाहे जो रहा हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुट गई है।_
[10/03, 8:24 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी पहुंची CBI टीम,शूटर अब्दुल कवी के खानदान का खंगाला भू-अभिलेख*
*मंझनपुर तहसीलदार से ढाई घंटे की पूंछ-तांछ,*
*कौशाम्बी।* प्रयागराज में हुए उमेश हत्याकांड के बाद पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड की जांच CBI ने तेज कर दी है।गुरुवार को सीबीआई का 2 सदस्यीय जांच दल मंझनपुर तहसील पंहुचा। टीम ने तहसील के अभिलेख में माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवी के खानदान की चल अचल संपत्ति का ब्योरा जुटाया,सीबीआई टीम तहसील परिसर में करीब 3 घंटे रही।
प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में 18 साल पहले हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के रहस्य खोलने में जुटी CBI की जांच तेजी पकड़ ली है।सीबीआई की जांच टीम मंझनपुर तहसील अचानक पहुंची। दिल्ली से आये 2 अफसर तहसीलदार भूपाल सिंह के चेंबर में करीब ढाई घंटे बैठे रहे। तहसील सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक के शूटर रहे अब्दुल कवी के बारे में कई सवाल किये गए। जिसमे प्रमुख रूप से था कि अब्दुल कवी के पुश्तैनी मकान को गिराए जाने के प्रक्रिया की जानकारी जांच एजेंसी को क्यों नहीं दी गई। इसके साथ ही शूटर अब्दुल कवी के खानदान की चल-अचल संपत्ति के राजस्व अभिलेख जुटाए गए।CBI जांच दल ने तहसील का अभिलेखागार देखा।
एसडीएम मंझनपुर से जमालपुर भखंदा एवं रकसराई गांव के भू-अभिलेख का ब्लू प्रिंट लिया गया। जिसमे शूटर अब्दुल कवी के पिता अब्दुल गनी बाबा, अब्दुल अजीज, समेत पत्नी कनीज फातिमा, भाई अब्दुल वली, उसकी पत्नी फैजिया बानो, भाई अब्दुल कदीर, उसकी पत्नी बुशरा, भाई अब्दुल मुगनी उसकी पत्नी शाहीन बानो का कागजात लिया।सीबीआई ने राजू पाल हत्याकांड के बाद 2005 से लेकर अब तक खरीद फरोख्त का दस्तावेज की छाया प्रति कब्जे में ली।
तहसीलदार मंझनपुर भूपाल सिंह ने बताया, राजू पाल हत्याकांड की जांच कर रहे CBI के 2 अफसर जांच के लिए तहसील आये। जो कुछ जानकारी उन्होंने संपत्ति से जुड़ी जमालपुर ,भखदा व रकसराई की मांगी उन्हें उपलब्ध कराई गई है।
[10/03, 8:24 pm] +91 99191 96696: *ऑनलाइन फीडिंग से छूटे हुए पीआरडी जवान 31 मार्च तक आवेदन कर डाटा फीडिंग कराये*
*कौशाम्बी।* जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने जनपद के पीआरडी जवानों को सूचित किया है कि ऑनलाइन फीडिंग से छूटे हुए वैध रूप से प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी स्वयंसेवक अपना समस्त वांछित अभिलेख कार्यालय में जमाकर विभागीय पोर्टल पर आनलाइन डाटा फीडिंग के लिए आवेदन कर सकतें है, डाटा फीडिंग 31 मार्च 2023 तक किया जायेंगा 31 मार्च 2023 के बाद प्राप्त किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई भी विचार नहीं किया जायेंगा।
[10/03, 9:16 pm] +91 96706 43576: *ग्राम चौपाल में लगा रहा शिकायतों का अंबार*
*कौशाम्बी।* गांव की समस्या गांव में समाधान करने के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में कौशांबी विकास खंड के बराई बन्धवा गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ग्राम चौपाल के आयोजन में विकास खंड कार्यालय के अधिकारी पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने तमाम शिकायतें की।
ग्राम चौपाल में पहुंचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने बताया कि फैज अहमद के घर के सामने गांव में वर्षों से हैंडपंप खराब है सीडीओ डीपीआरओ के कहने के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से हैंडपंप खराब होने के चलते पानी की विकराल समस्या उत्पन्न है और बार-बार शिकायत के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत ग्राम पंचायत से नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था हैंडपंप मरम्मत ना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल में अधिकारियों की खरी-खोटी सुनाते हुए हैंडपंप मरम्मत कराए जाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के महीने में पानी की दिक्कत हो रही है और बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी हैंडपंप मरम्मत के प्रति उदासीन बने हुए हैं प्रधानमंत्री आवास वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन किसान सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ ना मिलने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने जोरदार आक्रोश प्रकट किया है अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
[10/03, 9:16 pm] +91 96706 43576: *दलित बस्ती की टूटी पुलिया का नहीं हो सका निर्माण आवागमन में हो रही दिक्कत*
*करारी कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशांबी विकासखंड अंतर्गत बराई बन्धवा गांव में दलित बस्ती को जाने वाले रास्ते की पुलिया टूट गई थी ग्राम प्रधान रामूलाल ने पुलिया को जेसीबी से खुदवा दिया है जिससे रास्ते मे गहरे गड्ढे हो गए हैं आवागमन में दिक्कत होती है जिसे निर्माण कराने के लिए 6 महीने पहले ईट और अन्य सामग्री मंगाई भी गई थी लेकिन आरोप है कि बाद में सामग्री को प्रधान उठा ले गए हैं पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है जिससे दलित बस्ती के लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से किए जाने के बाद भी दलित बस्ती को जाने वाले रास्ते की टूटी पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है सोनेलाल के घर के पास की पुलिया टूटी है उसे भी मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है ग्राम चौपाल में पूर्व प्रधान रामदुलारे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टूटी पुलिया की शिकायत कर निर्माण कराए जाने की मांग की है।
[10/03, 9:27 pm] Anil: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सदीपनघाट पुलिस बल द्वारा 11 अभियुक्तों हुकुम पाल पुत्र दुल्ला पाल, राजन यादव पुत्र अज्ञात, कुल्लू सरोज पुत्र कमलेश, सुरेश चन्द्र पुत्र सोने लाल, मनीष सरोज पुत्र बनारसी लाल, सन्तलाल पाल पुत्र बाबू लाल, रामबाबू पुत्र सौकू, कमलेश पुत्र चून्नूलाल, राहुल कुमार पुत्र रामविशाल सरोज, कुल्लू पाल पुत्र राम निहोरे व दुर्गेशपाल पुत्र बाबू लाल निवासीगण गौसपुर थाना संदीपनघाट को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 6000 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 217 रुपए बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई
[10/03, 9:27 pm] Anil: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त कल्लू सिंह पुत्र चौबे सिंह निवासी शाहपुर थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें