August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी10मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[10/05, 7:23 pm] +91 90050 12271: *पत्रकार के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसमूह*

*भरवारी कौशाम्बी* पत्रकार धनराज सिंह निवासी रामपुर धमावा सिराथू की शुक्रवार को असमय मौत के बाद उनके समर्थकों परिजनों को गहरा सदमा लगा है धनराज सिंह क्षत्रिय महासभा के कौशाम्बी जिला अध्यक्ष भी रहे शनिवार को कड़ा क्षेत्र में उनका अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार में तमाम पत्रकार नेता समाज सेवी सहित जनसत्ता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार राजीव सिंह बलबीर सिंह सहित हजारों लोग शामिल हुए और उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी

[10/05, 7:35 pm] +91 90050 12271: *रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप का आयोजन*

*भरवारी कौशाम्बी* शिक्षा और रचनात्मकता को समर्पित रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने इस वर्ष भरवारी क्षेत्र के बच्चों के लिए एक विशेष समर कैंप का आयोजन करने की घोषणा की है। एनडी कान्वेंट स्कूलl में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस समर कैंप की जानकारी साझा की गई। यह कैंप गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को मनोरंजन और सीखने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के चेयरमैन एवं निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 14 मई 2025 को होगा जो कि 15 दिवसीय होगा 15 दिनों के समर कैंप के पश्चात समापन समारोह को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा उन्होंने इस पहल को बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा,आज के समय में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक, मानसिक और शारीरिक विकास की भी आवश्यकता है। यह समर कैंप उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। श्री गुप्ता ने घोषणा किया कि इस समर कैंप में क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं कार्यक्रम के आयोजक देव गुप्ता सहायक के तौर पर संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा होंगे

रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन की डायरेक्टर सीमा पवार ने समर कैंप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा,इस कैंप को बच्चों की रूचियों और प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहाँ वे सीखते हुए आनंदित होंगे।” वहीं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक कुमार मिश्रा ने कहा कि,कैंप की सभी गतिविधियाँ अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में कराई जाएँगी, और बच्चों की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा।”

कार्टून कैरेक्टर द्वारा स्वागत, स्विमिंग, वॉटर रोलर ज़ॉर्निंग बॉल, शावर रेन डांस, ताइक्वांडो, नॉन-फायर कुकिंग, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र वादन, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एवं इनडोर गेम्स जैसी रचनात्मक एवं आनंददायक गतिविधियाँ अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा बच्चों की सुरक्षा हेतु सभी मानकों का पालन किया जाएगा प्रमाण पत्र एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा रचनात्मक वातावरण एवं टीम भावना का विकास का प्रयास होगा यह समर कैंप केवल एक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास, आत्म-विश्वास, नेतृत्व क्षमता और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है। यह समर कैंप पूर्णतया निशुल्क है रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन भरवारी क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह समर कैंप उसी कड़ी का एक नया अध्याय साबित होगा, जो नन्हें कदमों को ऊँची उड़ान भरने के लिए प्रेरित करेगा।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिनांक 12 मई 2025 से प्रारंभ है.

[10/05, 8:00 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नए कप्तान के आते ही भाग खड़ा हुआ पूर्व कप्तान का स्टोनो*

*बड़े शहर में बंगला कोठी लग्जरी कार मोटा बैंक बैलेंस अर्जित अकूत संपत्ति के जांच की मांग*

*कौशाम्बी* पूर्व पुलिस कप्तान बृजेश श्रीवास्तव के कार्यकाल में एक सिपाही को स्टोनो की जिम्मेदारी दे करके पूरे पुलिस विभाग की व्यवस्था को संचालित कराई गई थी सिपाही से स्टोनो की जिम्मेवारी मिलते ही इस पुलिस कर्मी ने बेतहाशा धन वसूली शुरू कर दिया और पूर्व पुलिस कप्तान के कार्यकाल में स्टोनो बनकर इसने अकूत दौलत अर्जित की है बताया जाता है कि बड़े शहर में बंगला कोठी के साथ-साथ लग्जरी कार का मालिक यह कथित स्टोनो बन चुका है इतना ही नहीं मोटा बैंक बैलेंस सहित अकूत संपत्ति इस पुलिस कर्मी ने अर्जित की है सिपाही से पुलिस अधीक्षक का स्टोनो बने इस पुलिस कर्मी द्वारा अर्जित की गई अकूत संपत्ति की जांच किए जाने की आवाज बुलंद हो गई है पूर्व पुलिस कप्तान का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया है और पूर्व पुलिस कप्तान के जाते ही सिपाही से स्टोनो बना यह पुलिसकर्मी जिला छोड़कर भाग खड़ा हुआ है जिससे उसकी गतिविधियों पर और तमाम सवाल खड़े हो गए हैं यदि इस सिपाही के अकूत संपत्ति की जांच कराई गई तो राजा महाराजा जैसे इसकी संपत्तियां उजागर होगी

[10/05, 8:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *डीएसओ कार्यालय में दरोगा का आतंक*

*कार्ड धारकों से लेकर कोटेदार तक है परेशान लेकिन विभागीय अधिकारी कर रहे हैं मौज*

*कौशाम्बी* जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में बीते 27 वर्ष से दरोगा के वसूली आतंक से कोटेदार से लेकर कार्डधारक तक परेशान है लेकिन कथित दरोगा के कारनामे पर अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा रोक नहीं लगाई गई है विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में यह दरोगा खुलेआम कोटेदारों से प्रत्येक महीने मोटी रकम की वसूली कर रहा है विभाग की कुर्सी में मठाधीश की तरह मौजूद इस दरोगा की वसूली में किस-किस अधिकारी का हिस्सा है यह तो बड़ी जांच का विषय है लेकिन जनपद बनने के पूर्व जब मंझनपुर तहसील हुआ करती थी तो यह दरोगा तहसील के पूर्ति कार्यालय का मठाधीश हुआ करता था और तहसील स्तर के कोटेदारों से वसूली किया करता था जिला बनने के बाद इस दरोगा को अधिकारियों ने जिला पूर्ति कार्यालय में बुला लिया और जिला पूर्ति कार्यालय में अधिकारियों के संरक्षण में यह कथित दरोगा की वसूली का खेल पूरे जिले के कोटेदार से बेखौफ तरीके से चलने लगा है जो अभी तक बंद नहीं हुआ है अधिकारियों के सामने मठाधीश की तरह कुर्सी में बैठकर यह दरोगा कोटेदारों को हड़काता है मनमानी रकम ना मिलने पर कोटेदारों को यह धमकी देता है और उसकी धमकी सही भी साबित हो जाती है जिस कोटेदार को इसने कह दिया तुम्हारा कोटा बहुत जल्द निलंबित हो जाएगा जांच के दौरान उस कोटेदार का कोटा निलंबित हो जाता है धौस देकर वसूली करना इसकी आदत में शुमार है जिसके आड़ में इसने अकूत संपत्ति भी अर्जित की है हालांकि पुलिस विभाग का यह वर्दी धारी दरोगा नहीं है लोग इसको दरोगा के नाम से जानते हैं सरकार से वेतन नहीं मिलता है लेकिन सुबह से जिला पूर्ति कार्यालय में आकर के यहां मठाधीश की तरह यह कथित दरोगा बैठ जाता है आखिर बिना वेतन मिले यह 27 वर्षों से जिला पूर्ति कार्यालय में ड्यूटी कैसे कर रहा है इस दरोगा की आमदनी का स्रोत क्या है यह बड़ी जांच का विषय है चर्चाओं पर जाए तो जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के संरक्षण में इसने नामी बेनामी करोड़ो की संपत्ति अर्जित की है और विभागीय अधिकारियों का यह वसूली एजेंट है

[10/05, 8:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *संगठित अपराधों को बढ़ावा देकर वसूली में लिप्त चौकी इंचार्ज को बर्खास्त किए जाने की उठी मांग*

*संगठित अपराधों से फल फूल रहा है शमशाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली का शमशाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र संगठित अपराध के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहा है जुआ शराब सट्टा हरे पेड़ की कटान से लेकर के ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले में चौकी इंचार्ज शमशाबाद खाकी को कलंकित कर रहे हैं योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को चौकी इंचार्ज पलीता लगाकर मालामाल हो रहे हैं पूरे दिन धन वसूली की सोच रखने वाले चौथी इंचार्ज को बर्खास्त का योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग क्षेत्र की जनता ने पुलिस अधिकारियों से की है शमशाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज संगठित अपराध में लिप्त लोगों के संपर्क में बने हैं और क्षेत्र के मालक पिंजरे तेराहरा पूर्व सेलरहा राघवपुर सेलरहा पश्चिम शमशाबाद लच्छी पुर सहित कई गांव में धधक रही शराब की भट्ठियों को बंद कराने के बजाय बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं बताया जाता है की चौकी पुलिस के सिपाही शराब भट्ठियों से 3000 महीने की एकजाई वसूल रहे हैं केवल शराब के धंधे से तीन लाख महीने से अधिक की वसूली शमशाबाद चौकी पुलिस कर रही है और शराब भट्टी के संचालक को खुली छूट दे रहे हैं शराब पीकर लोग मारपीट करते हैं गाली गलौज करते हैं विवाद होता है फिर पुलिस चौकी पहुंचते हैं और विवाद के बाद जब लोग चौकी पहुंचते हैं तो फिर एक पक्ष को दबाने दूसरे पक्ष को उठाने समझौते के नाम पर पुलिस वसूली करती है तो शराब भट्टी चलवाने से चौकी पुलिस का फायदा ही फायदा है इतना ही नहीं शमशाबाद क्षेत्र में कई जेसीबी मशीन है खुलेआम सरकारी जमीन से मिट्टी की खुदाई कर रही हैं सरकारी भूमि से मिट्टी की खुदाई करने वाले जेसीबी संचालकों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है जबकि सरकारी जमीन में मिट्टी खनन रोकने के लिए लगातार डीएम से लेकर के एसडीएम तक निर्देशित कर रहे हैं लेकिन चौकी इंचार्ज राजा है तो इनके संरक्षण में तो सरकारी जमीन से मिट्टी खनन को कौन रोकेगा बताया जाता है कि 2000 डेली की वसूली जेसीवी से हो रही है इलाके में लकड़ी माफिया हरे फलदार पेड़ के कटान में प्रतिदिन सुबह से गांव क्षेत्र में निकल जाते हैं दर्जनों हरे फलदार पेड़ प्रतिदिन इलाके में काटे जाते हैं लेकिन लकड़ी के कटान में भी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है महीने में सैकड़ो हरे पेड़ इलाके में काटे जा रहे हैं जिससे हरियाली नष्ट हो रही है इलाके में जुए के अड्डे और सट्टे का खेल भी इलाके में चरम पर चल रहा है इलाके में कई स्थानों पर गाँजा की भी बिक्री खुले आम हो रही है बताया जाता है की चौकी पुलिस 18000 रुपए महीना गाँजा के एक धंधे बाज से वसूल नहीं है जबकि गाँजा की कई जगह बिक्री हो रही है विभिन्न संगठित अपराध से वसूली करने से जब चौकी इंचार्ज का पेट नहीं भरा तो सिराथू मंझनपुर रोड पर वाहन जांच के नाम पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग करते हैं ओवरलोड बालू वाहनों से भी शमशाबाद चौकी पुलिस आधी रात को वसूली करते देखे जाते हैं कानून व्यवस्था से मतलब नहीं है क्षेत्र में अपराध बढ़े है अपराधी बेखौफ है लेकिन इनको तो केवल वसूली से मतलब है बताया जाता है कि बालू के वाहनों से प्रतिदिन मोटी वसूली शमशाबाद चौकी पुलिस कर रही है लेकिन विभिन्न प्रकार से संगठित अपराध से वसूली में लिप्त शमशाबाद चौकी पुलिस के कारनामे पर अभी तक अंकुश नहीं लगाया गया है जबकि लगातार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराध में लिप्त पाए जाने वाले पुलिस जनों को कठोर दंड दिया जाएगा लेकिन पूर्व पुलिस कप्तान के कार्यकाल में शमशाबाद चौकी इंचार्ज दंडित नहीं हो सके हैं क्षेत्र में अपराध चरम पर है आम जनता न्याय के लिए भटक रही है जमीनी विवाद के मामले में भी चौकी पुलिस धन वसूली तक सीमित है जिससे आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है और जनता परेशान है शमशाबाद चौकी इंचार्ज के धन वसूली की यदि पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो इनके बड़े कारनामे खुलासे होंगे

[10/05, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ताश के पत्ते की तरह फेटे जा सकते हैं थानेदार*

*कौशाम्बी* पूर्व पुलिस कप्तान बृजेश श्रीवास्तव का स्थानांतरण जिले से गैर जनपद होने के बाद नए पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने दो दिनों पूर्व जिले में कार्यभार ग्रहण कर लिया है और जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर थाने का निरीक्षण भी उन्होंने शुरू कर दिया है सूत्र बताते हैं कि जिले के थानों में जल्द परिवर्तन हो सकते हैं कई थानेदार पैदल हो सकते हैं और कई नए लोगों को चार्ज मिल सकता है जिले में ताश के पत्ते की तरह थानेदार और चौकी इंचार्ज फेटे जा सकते हैं इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है जिले के कई थाने और कोतवाली में मठाधीश की तरह कई थानेदार जमा है जिनके कार्यकाल में अपराध और संगठित अपराध तेजी से बढ़े हैं आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में कई थानेदार फिसड्डी साबित हो रहे हैं

[10/05, 8:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आपातकालीन समय में प्राथमिक उपचार दिए जाने वाली सुविधाओं से एंबुलेंस कर्मियों को किया प्रशिक्षित*

*कौशाम्बी* एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए जनपद के चायल सीएचसी में 102 वा 108 एम्बुलेंस के पायलेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है प्रशिक्षण के दौरान आपातकालीन स्थिति में घायल लोगों की मदद करके उनका उपचार करके कैसे जान बचाना है इस बारे में लोगों ने अपने अनुभव को साझा किया है 102 वा 108 एम्बुलेंस के कौशाम्बी फतेहपुर बांदा , चित्रकूट के एंबुलेंस चालक शामिल हुए हैं रिफ्रेश ट्रेनिंग कौशाम्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में शुरू किया गया जिसमें कौशाम्बी के प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश मिश्रा और ई एम ई नितिन कुमार भी एंबुलेंस चालकों के इस प्रशिक्षण में मौजूद रहे और अपने अनुभव को साझा करते हुए एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित किया है और एंबुलेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की जानकारी दी है आपातकालीन समय में घायल लोगों की कैसे मदद करना है उनकी जान कैसे बचानी है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने एंबुलेंस चालकों को प्रशिक्षित करते हुए विभिन्न प्रकार के नियम कानून और अनुभव बताए हैं आरएम छमा सागर सिंह रोहित चंद्र रोहित पांडेय अनुराग प्रसाद प्रकाश मिश्रा अन्य जिले के पीएम आदि ने आपातकालीन के समय में प्राथमिक उपचार दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव को एंबुलेंस चालकों के साथ साझा किया है

[10/05, 8:19 pm] +91 89577 51550: *एसपी ने किया संदीपन घाट थाना का निरीक्षण*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को संदीपन घाट थाना का निरीक्षण किया है और व्यवस्था की जानकारी ली है पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा थाना संदीपनघाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दी गृह, अपराध रजिस्टर, अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को एसपी ने चेक किया अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इसी क्रम में महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क, मेस, बैरक एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का एसपी ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात थाना संदीपनघाट के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर हस्तांतरण के सम्बन्ध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है

[10/05, 8:19 pm] +91 89577 51550: *डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा का किया औचक निरीक्षण*

*निरीक्षण में प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ द्वारा कार्य में रुचि न लेने, लापरवाही व अनियमितता बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक श्री लवकुश कुमार गुप्ता को निलंबित करने व समस्त स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही के दिए निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय पाया कि प्रधानाध्यापक बिना सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित थे। विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट की पत्रावली उपलब्ध नहीं थी । ईको क्लब नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है। उपचारात्मक शिक्षण नियमानुसार संचालित नहीं किया गया। विद्यालय परिसर में झाड़ झंखाड़ उगे हुये हैं। शौचालय एवं विद्यालय परिसर अत्यधिक गंदा पाया गया। प्र0अ0 द्वारा नया नामांकन बढ़ाये जाने में रुचि न लेना। मध्याहन भोजन में छात्र संख्या बढ़ाकर दर्शाया जाना। प्र०अ० द्वारा यू-डायस तथा डी०बी०टी० कार्यो में रुचि न लेना। प्र0अ0 द्वारा विभागीय कार्यों तथा शिक्षण कार्य में रुचि न लेना सहित अन्य कमियां पाई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी को उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता व अन्य स्टाफ को कार्य में रुचि न लेने, लापरवाही व अनियमितता बरतने पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता को निलंबित किए जाने की कार्यवाही करने व विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा है।

[10/05, 10:06 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चिरकुट बनाए जाते हैं गुंडे और गुंडो पर नहीं होती है कार्यवाही*

*कौशांबी* आम जनता का शोषण करना संगठित अपराध को संचालित कर के अकूत संपत्ति अर्जित करना गैंग बनाकर चलना आम जनता से लेकर सरकारी जमीन कब्जा करने सहित जरायम की दुनिया में बेताज बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले एक दर्जन गुंडों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई नहीं हो सकी है जबकि इन गुंडो के पीछे पूरे दिन असलहों की फौज लगी रहती है राजा महाराजा और नेता मंत्री की तरह इन गुंडों का काफिला निकलता है इनके आतंक से आम जनता भय खाती है संगठित अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित किए जाने के बाद भी इन गुंडो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही भी कभी थाना पुलिस ने करने के बाद जिला अधिकारी की रिपोर्ट नहीं भेजी है गैंगस्टर एक्ट 14 ए और गुंडा एक्ट के कार्यवाही चिरकुटों पर करके थाना पुलिस लक्ष्य की पूर्ति करती है जबकि बड़े गुंडों पर ना तो गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही करके उनकी संपत्तियां जप्त की जा रही है और ना ही उन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें जिला बदर किया जा रहा है जिससे गुंडा एक्ट की पूरी कार्रवाई सवालों के घेरे में खड़ी है बालू के अवैध कारोबार से कई गुंडो ने सैकड़ो करोड़ की संपत्ति अर्जित किया लेकिन इन पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है गांजे के अवैध धंधे से कई माफिया ने अकूत संपत्ति अर्जित किया लेकिन गाँजा माफियाओं पर भी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के कार्रवाई नहीं हुई है सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में भी कई माफिया बदनाम है शत्रु संपत्ति से लेकर के सरकारी जमीन कब्जा कर प्लांट बनाकर बेच चुके हैं लेकिन इन पर भी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं की हुई है जिससे व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है

[10/05, 10:08 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लूट कर हिस्सा पहुचाने वाले निलंबित पंचायत सचिव को स्वयं के अनुरोध पर कर दिया गया बहाल*

*बिकास भवन अफसर की मंशा तुम सरकारी रकम में लूट करो हिस्सा पहुंचाओ हम तुम्हारी सुरक्षा करेंगे*

*कौशाम्बी* सरकारी योजनाओं की रकम में हेरा फेरी कर भ्रष्टाचार करने वाले पंचायत सचिव पर बिकास भवन के अधिकारी मेहरबान है जिससे सरकारी योजनाओं की रकम में भ्रष्टाचार रुकता नहीं दिख रहा है और सरकारी योजनाओं के विकास के लिए केंद्र प्रदेश सरकार से मिलने वाले रकम में तेजी से घोटाले हो रहे हैं प्रतिदिन भ्रष्टाचार की शिकायत हो रही है तमाम मामले की जांच में ही लीपा पोती हो जाती है कुछ मामले प्रकाश में आते हैं शिकायतों के बाद दोषी पाए गए पंचायत सचिव को निलंबित किया जाता है लेकिन फिर उल्टी सीधी व्याख्या करके उन्हें बहाल कर फिर भ्रष्टाचार करने की छूट विकास भवन के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है जिससे सरकारी खजाना सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रहा है जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी के गठ जोड़कर के चलते निलंबित पंचायत सचिव गलत व्याख्या से बहाल होकर फिर चार्ज पा रहे हैं और फिर वह भ्रष्टाचार कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं पंचायत सचिव का जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी से गठ जोड़ के चलते सरकारी खजाने सुरक्षित नहीं रह गए हैं बीते दिनों पंचायत सचिव मनोज सोनी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगा जांच में दोषी पाए गए और इन्हें निलंबित कर दिया गया लेकिन निलंबन के बाद भ्रष्टाचार की रकम की रिकवरी नहीं हुई है और उसके बाद इन्हें अनंतिम बहाल कर दिया गया है जिससे अधिकारियों की मंशा पर फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर जिस पंचायत सचिव के कार्यकाल में सरकारी खजाने सुरक्षित नहीं है सरकारी खजाने में बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं भ्रष्टाचार की मनसा लेकर नौकरी करने वाले लोगों को बर्खास्त करने के बजाय अफसर उन्हें फिर बहाल कर रहे हैं इसके पीछे अफसर की क्या भूमिका है यदि विभागीय चर्चाओं पर जाए तो अफसर की भी मंशा है की तुम लूट करो हिस्सा पहुंचाओ हम तुम्हारी सुरक्षा करेंगे अब इस व्यवस्था के तहत जिले का विकास कैसे होगा सरकारी रकम कैसे सुरक्षित होगी भ्रष्टाचारियों को शरण देने वाले इन अधिकारियों को निलंबित कर उनकी गिरफ्तारी कराकर इन्हे जेल भेजने की मांग आम जनता ने योगी सरकार से की है।