कौशाम्बी10मई24*भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में 09 मई को आगामी लोकसभा चुनावों में वोटों की महत्ता एवं एक एक वोट देश के विकाश में कितना महत्वपूर्ण है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन विद्याश्रम के छात्रों द्वारा किया गया जिसमे प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में समस्त नागरिकों से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील करते हुए बताया कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए हर एक नागरिक मतदान कर देश के विकाश में अपना अहम योगदान दे सकता है।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए अपील किया।देश के विकाश में मतदान कैसे और क्यों आवश्यक है ये बात छात्रों द्वारा पोस्टर बैनर के माध्यम से अनेक प्रकार के स्लोगन लिखकर लोगों से अपील किया गया।निदेशक संदीप सक्सेना एवं समस्त अध्यापकों ने भी लोगो से वोट करने एवं वोटों की प्रति जागरूकता फैलाने की अपील किया।
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार