September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी10नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[10/11, 4:17 pm] +91 96486 24949: *पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव के पूर्व प्रधान आबिद मंजूर पुत्र मंजुरूल हसन वा शाहिद अस्करी उर्फ रियाज अस्करी उत्तर मंजूरुल हसन पुत्र मंजुरूल हसन यासिर मंजूर पुत्र आबिद मंजूर सहित तीन लोगों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया है पूर्व प्रधान और उनके साथियों पर धोखाधड़ी फ्रॉड हेरा फेरी का आरोप है पूर्व प्रधान की बहन गुलशन आराजी संख्या 213 वा 252 की मालकिन है उक्त भूमि अभिलेख में भी दर्ज है लेकिन जबरिया पूर्व प्रधान उनके साथी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं शिकायतकर्ता गुलशन के बिरुद्ध आरोपियों ने मुकदमा दर्ज कराया था जो जांच के दौरान झूठा पाया गया है अदालत ने पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया है जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है

[10/11, 4:24 pm] +91 99562 82731: *ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी*

*चिटफंड कंपनियों मे जमा धन वापस न मिलने पर जमा कर्ताओं मे रोष*

*नेवादा कौशाम्बी* पूरे भारत मे केन्द्र सरकार ने चिटफंड कंपनियों को पैसा जमा करने का लाइसेंस तो दे दिया लेकिन फिर वही केन्द्र सरकार ने लाइसेंस को रद्द कर दिया लेकिन केन्द्र सरकार ने तनिक भी नही सोंचा कि गरीब जनता का जो इस चिटफंड कंपनियों ने धन जमा कराया है उनके धन को कौन वापस करेगा सरकार या फिर चिटफंड कंपनियों के भ्रष्ट चीफ मैनेजमेंट डायरेक्टर या फिर उनसे लगे हुए अधिकारी ना जाने कितने एजेंट व निवेशक आत्महत्या कर अपनी जान गंवा चुके है और उनका परिवार आज दर दर भटकता फिर रहा है कि पैसा मिलेगा तो हम अपने बेटी अथवा बेटा की शादी करेंगे

चायल तहसील के ईदगाह के पास कर्बला पर ठगी पीड़ित
जमाकर्ता परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद के आदेशानुसार कौशाम्बी जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह व कौशाम्बी जिला सचिव डा़ गनेश प्रसाद के अध्यक्षता मे चायल तहसील अध्यक्ष चन्द्रशेखर विश्वकर्मा व संगठन मंत्री रामबाबू केशरवानी के ब्यवस्था मे प्रत्येक कंपनी के एजेंट व निवेशकों को सूचित कर एकत्रित किया गया और निवेशकों और एजेंटों ने कड़े शब्दो मे केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने जैसे चिटफंड कंपनियों को बन्द कर जनाता को गुमराह करने का काम किया है ठीक वैसे ही निवेशक व एजेंट आने वाले 2024 के चुनाव मे चिटफंड कंपनियों मे जमा धन वापस न मिलने पर सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे आने वाले समय मे निवेशक जनता सरकार को अपना जलवा दिखाकर रहेगी और पहले भुगतान फिर मतदान के नारे लगाते हुये सरकार को सबक सिखायेंगे जिसमे नरेन्द्र गौतम महेश कुमार इमरान अंसारी रामप्रकाश पाल मिलन चौरसिया गनेश प्रसाद केशरवानी लाल बहादुर आदि लोग मौजूद रहे

[10/11, 4:58 pm] +91 99191 96696: *लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को अपनो ने उतारा मौत के घाट*

*चाचा के परिवार के लोगों ने युवक पर लाठी कुल्हाड़ी से किया हमला इलाज के दौरान युवक की हुई मौत*

*चाचा समेत पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरना ग्राम सभा में बीती रात 9:00 बजे शराब के नशे में चाचा अपने लडके व साढू के साथ मिलकर भतीजे युवक पर लाठी कुल्हाड़ी से बेरहमी से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने चाचा समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाना पकड़ लाई है जिनसे कड़ाई से पूछताछ चल रही है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरना गांव निवासी मस्ताना उम्र 35 वर्ष पुत्र लालमन मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। वही उसकी शादी 10 साल पहले भरवारी के रमचौरा गांव में गेंदला देवी के साथ हुई ही। जिसके 5 बच्चे थे।वहीं बीती रात मस्ताना मजदूरी कर घर वापस आया था कि तभी चाचा दूधनाथ पुत्र प्रभु पटेल एवं छेद्धू पुत्र दूधनाथ एवं साढू ज्ञान चंद्र आदि ने मस्ताना को गाली गलौज करना शुरू कर दिया विरोध करने पर लाठी और कुल्हाड़ी से मस्ताना पर हमला कर दिया गया जिससे मस्ताना को गंभीर चोटें आई है घायल युवक को परिवार वालों ने इलाज के लिए पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम सा मच गया। सूचना पर सराय अकिल अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम प्रवेश ने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर पंचायत नामा की प्रकिया पूर्ण करते हुए शव को मर्चरी हाउस में रखवाया।और साथ ही मौके पर सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने मौके से घटना स्थल पर पहुंच कर चाचा समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

इस पूरे मामले में सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह का कहना है। घटना स्थल पर पंहुच कर मौके से पूछताछ हेतू पांच लोगों को उठाया गया है। वहीं मृतक युवक के पिता की शिकायत के आधार पर चाचा दुधनाथ, लड़का छेद्धू एवं साढू ज्ञानचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.