June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[10/11, 20:05] +91 94504 05335: *खड़े रोलर से बैटरी चोरी*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कराया जा रहा है ठेकेदार ने पूरे दिन निर्माण कार्य करने के बाद रोलर को घूरी गांव में कोटेदार के घर के पास खड़ा कर दिया रोलर खड़ा करने के बाद चालक वहां से चला गया जब 08 नवम्बर को चालक मौके पर आया तो देखा कि रोलर की बैटरी रोलर से गायब हो गई है उसने आशंका जताई है कि रोलर की बैटरी चोरी हो गयी है जिससे रोलर स्टार्ट नहीं हो रहा है खड़े रोलर से बैटरी चोरी होने की जानकारी चालक ने अपने ठेकेदार को दी है मामले की सूचना रोलर चालक मुन्ना सरोज ने चौकी पुलिस बरियावा को दी है।

[10/11, 20:05] +91 94504 05335: *ट्रैक्टर चालक को पीटा*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के मालीपुर नगरेहा गांव निवासी लव-कुश मौर्या पुत्र श्री पाल मौर्य 09 नवम्बर को किराए के ट्रैक्टर से अपना पुआल घर लेकर आ रहे थे तभी गांव के विजय यादव चेतन यादव गाली गलौज करने लगे लव-कुश के मना करने पर विजय यादव चेतन यादव ने लाठी-डंडों से पीट दिया है शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और पुलिस चौकी बेरूई को सूचना दी गई मौके पर बेरूई चौकी प्रभारी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया दूसरे दिन 10 नवंबर की सुबह लव-कुश मौर्य को दबंगों ने दोनाली बंदूक लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है पीड़ित ने थाना और एसपी से शिकायत की है।

[10/11, 20:14] +91 99560 44608: *रेल लाइन पर लाश फेकते फोटो वायरल पुलिस ढूढ रही साक्ष्य*

*ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस तमाम साक्ष्य को कर रही है नजरअंदाज*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव की अनुसूचित जाति की बालिका अंजलि 4 नवंबर को घर से निकली थी लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आई दूसरे दिन नौढिया गांव के पास रेलवे लाइन पर बालिका की लाश पड़ी हुई थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना को 1 सप्ताह बीत रहे हैं लेकिन पुलिस बालिका की मौत के मामले में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है बालिका के पिता ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए बालिका का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है पिता का कहना है कि रेप से क्षुब्ध होकर बालिका ने आत्महत्या कर लिया है इस मामले में बालिका का शव रेल लाइन पर रखते हुए एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बालिका के शव को पकड़ कर खड़े हैं चेहरा तो नहीं दिखाई पड़ा है लेकिन हाथ पैर और कपड़े उनके दिखाई पड़ रहे हैं आखिर बालिका ने आत्महत्या किया था तो यह आधा दर्जन लोग रेल लाइन पर बालिका की लाश के पास वहां क्या कर रहे थे

रेल लाइन पर जहां बालिका की लाश पड़ी है वहीं झाड़ी में दो बाइक खड़ी है और 4 लोग बाइक की ओर बड़ी तेजी से भाग रहे हैं लाश के पास से चार लोग भागने वाले कौन हैं उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन वह क्यों भाग रहे हैं यहां बड़ी जांच का विषय है इस मामले में भी थाना पुलिस ने जांच करना उचित नहीं समझा है बालिका की मौत के मामले में सबसे अहम बात यह है कि बालिका के आत्महत्या किए जाने की सूचना आरोपियों के भाई ने बालिका को पिता को दी है यह भी बड़ी जांच का विषय है कि आरोपियों के भाई को कैसे बालिका की मौत की जानकारी सबसे पहले लग गई

घटना की तह पर जाए तो आरोपी युवक से बालिका का पहले से प्रेम प्रपंच चल रहा था और दोनों छुप-छुपकर मिलते थे बालिका आरोपी युवक से शादी करने का दबाव बना रही थी लेकिन दूसरी बिरादरी की बालिका होने के चलते युवक के परिजन शादी का विरोध कर रहे थे इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान के यहां पूर्व में पंचायत भी हो चुकी है बालिका की भी सगाई निश्चित हो चुकी थी जिसकी युवक से बालिका की सगाई हुई थी आरोपी युवक ने बालिका के ससुराल में एक महिला को फोन करके धमकी दी थी यदि बालिका से शादी किया तो ठीक नहीं होगा इस ऑडियो में भी आरोपी युवक तमाम तरह की धमकियां दे रहा है इसका भी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 3 महीने बाद बालिका की शादी की तारीख भी निश्चित थी लेकिन इसी बीच रेल लाइन पर बालिका की लाश मिली है

हालांकि नामजद तहरीर देने के बाद कुछ आरोपी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं और परिवार के कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं जिन से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है बालिका की मौत के मामले में कोखराज थाना पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है आखिर ऑडियो वीडियो फोटोज वायरल होने के बाद तमाम अहम साक्ष्य को थाना पुलिस क्यों नजरअंदाज कर रही है आखिर थाना पुलिस को आरोपियों से क्या लगाव है यह तमाम बड़े सवाल थाना पुलिस की जांच की दिशा पर सवाल खड़ा कर रहे है रेल लाइन पर मिली बालिका की लाश के मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना को यदि गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म जाँच कराई तो बालिका की मौत में चौकाने वाले खुलासे होंगे और कोखराज पुलिस के कारनामे भी उजागर होंगे लेकिन क्या बालिका की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी स्वत संज्ञान लेते हुए ऑडियो वीडियो फोटोज को स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच कराकर बालिका के मौत के जिम्मेदारों को दंड दिला कर बालिका के परिजनों को न्याय दे पाएंगे

*रेलवे द्वारा भेजा गया मेमो भी खड़ा कर रहा सवाल*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव के पास रेल लाइन पर बालिका की मौत के बाद रेलवे की ओर से पुलिस को मेमो भेजा गया था कि बालिका की लाश रेल लाइन पर पड़ी है और दुर्घटना में बालिका की मौत हुई है लेकिन रेलवे के अधिकारी बालिका के मौत के चश्मदीद गवाह या विवेचक नहीं हो सकते हैं लेकिन रेलवे द्वारा भेजे गए मेमो को पूर्ण साक्ष्य मानकर थाना पुलिस घटना को दुर्घटना बता रही है

[10/11, 20:18] +91 99560 44608: *खेत से लाखों की फसल उठा ले गए दबंग*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रूपनारायण पुर सैलाबी निवासी जसीम अहमद पुत्र मजहर हसन ने पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी जमीन पर खेती कर फसल तैयार करता है लेकिन बीते डेढ़ वर्षो से उसके खेत की फसल को जबरिया गांव के फूल चंद्र पासी वा राम चंद्र पासी पुत्रगण पराऊ फसल काट कर उठा ले जाते हैं मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं ।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते वर्ष 2021 अक्टूबर माह में मेरे दस बीघे खेत की फसल धान लगभग 180 कुंटल कीमत साढ़े चार लाख रुपए की फसल वा पुआल को भी जबरिया उक्त आरोपी उठा ले गए इस वर्ष अप्रैल 2022 में भी उक्त आरोपी मेरे दस बीघे खेत की गेहू की फसल लगभग 100 कुंटल कीमत लगभग ढाई लाख रुपए का गेहू वा 65 हजार रुपए लगभग कीमत का 100 कुंटल से अधिक भूसा को चोरी करके उक्त आरोपी उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 अक्टूबर को फिर मेरे दस बीघा खेत में धान की बोई गई धान की फसल को उक्त आरोपी काटकर लगभग डेढ़ सौ कुंटल धान व उसका पुआल कीमत 5 लाख रुपए लगभग आरोपी उठा ले गए हैं उसका कहना है कि मेरे धान व गेहूं की फसल पुआल वा भूसा ले जाने से उन्हें मना किया गया जिस पर उक्त आरोपी गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करने लगे हैं दबंगों से फसल बरामद कराए जाने मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग पीड़ित ने की है।

[10/11, 20:22] +91 96706 43576: *दो ट्रकों की हुई आमने – सामने जबरदस्त भिड़त*

*ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा, पुलिस और ग्रामीण चालक को निकालने में जुटे*

*कौशाम्बी।* जिले में दो ट्रको में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई,भिडंत के बाद ट्रके आपस में फंस गई,हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया,सूचना पर पहुंची पुलिस गैस कटर से काटकर केबिन में फंसे हुए ट्रक चालक को निकालने में जुटी हुई है।

घटना मोहब्बतपुर पईसा थाना क्षेत्र के नारा मोड़ के पास का है जहा सीमेंट की लोडर ट्रक सामने से दूसरी ट्रक में भिड़ गई,भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रके आपस में बुरी तरह से फंस गई,वही ट्रक में बने केबिन में ट्रक चालक भी बुरी तरह से फंस गया,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर ट्रक चालक को बाहर निकालने में जुट गई है।

[10/11, 20:22] +91 96706 43576: *बुखार से स्कूली छात्र की मौत, डेंगू से मौत की आशंका, परिजनो में मचा कोहराम*

*कौशाम्बी।* जिले में बुखार से मौत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,बुखार से हो रही लगातार मौतों से ग्रामीण क्षेत्रों सहित कस्बो में भी दहशत का माहौल व्याप्त है।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाले विभागीय कर्मचारियों द्वारा नही दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के भटपुरवा का है जहा पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित हाई स्कूल के छात्र गोलू पटेल की मौत हो गई। गोलू को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था और वह अपना इलाज करा रहा था,बुधवार को सुबह गोलू को काफी आराम था,लेकिन रात को गोलू की तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।गोलू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनो ने गोलू का अंतिम संस्कार कर दिया।

[10/11, 20:22] +91 96706 43576: *कथावाचक एवम आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने किया शक्तिपीठ माँ शीतला देवी के दर्शन एवम पूजन*

*कौशाम्बी।* वेद पुराण,श्रीमद्भागवत एवम शिव पुराण सहित तमाम वेदी के ज्ञाता एवम यूपी रत्न से सम्मानित प्रख्यात कथावाचक एवम आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज गुरुवार को शाम को शक्तिपीठ माता शीतला के दर्शन एवम पूजन के लिए कौशाम्बी के कड़ा धाम पहुंचे,आध्यात्मिक गुरु ने माता शीतला का दर्शन एवम विधिवत पूजन एवम अर्चना की।

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन महाराज के आने की पूर्व सूचना थी,जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिराथू के जी सिंह कड़ा धाम थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आध्यात्मिक गुरु को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें माता के मंदिर ले गए और उन्होंने माता शीतला का दर्शन एवम पूजन किया।इस दौरान उनके दर्शन पाने के लिए भक्तो की भीड़ लगी रही रही।

[10/11, 20:22] +91 96706 43576: *खून का बदला खून:मुकदमे की पेशी से लौटे हत्यारोपी की हत्या,पुलिस जांच में जुटी*

संभल जनपद में खून का बदला खून कर लिए जाने का मामला सामने आया है जहा नखासा थाना इलाके में बुधवार को मुकदमे की पेशी के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे बिजली विभाग के एसडीओ की अनुबंधित कार के ड्राइवर हत्याभियुक्त की सीने में गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है जिनके परिवार के व्यक्ति की हत्या का आरोप मृतक युवक पर था।

नखासा थाना क्षेत्र का अख्तियारपुर तगा निवासी विनय कुमार जाटव संभल डिवीजन में बिजली विभाग के एसडीओ देहात की अनुबंधित कार का ड्राइवर था। विनय पर तीन साल पहले हुई उसके ही गांव के अतुल त्यागी की हत्या का इल्जाम था।विनय जैन पर था, विनय बुधवार को मुकदमे की तारीख पर चंदौसी अदालत गया था। उसके बाद संभल में ड्यूटी करने के बाद देर शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। गांव कल्याणपुर से अख्तियारपुर तगा को जाने वाले रास्ते पर हमलावरों ने सीने में गोली मारकर विनय की हत्या कर दी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने विनय को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देखा, तो उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन विनय को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में नखासा व संभल कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ जितेंद्र सरगम भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के परिजनों ने अतुल त्यागी के परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि विनय तीन साल पहले हुई अतुल की हत्या का नामजद अभियुक्त था। विनय के परिजन अतुल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।
[10/11, 20:22] +91 96706 43576: *उत्तर प्रदेश-*

*डिंपल यादव लड़ेंगी मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव,सपा ने किया ऐलान !!*
[10/11, 21:04] +91 99191 96696: *आरबीएसके : छह माह में 5687 बच्चे हुए लाभान्वित*

*अब दीप भी सुन सकेगा माँ की आवाज विनय की मुस्कान देख खिलता है माँ का चेहरा*

*यह संभव हो रहा है आरबीएसके कार्यक्रम से*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत परिवारों में लौट रही खुशियां। आरबीएसके टीम जनपद में जन्मजात विकृति वाले बच्चों को चिन्हित करती है। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका निःशुल्क ईलाज किया जाता है। यह कहना है डॉ हिमांशु भूषण का।

नोडल अधिकारी डॉ हिमांशु भूषण ने बताया कि डब्लूएचओ के अनुसार 1000 में से 6-7 बच्चे जन्म संबंधी विकार से ग्रस्त होते हैं। नवजात में 10 फीसद बच्चों की मृत्यु इस कारण से होती है। सरकारी संस्थानों में प्रसव के बाद जांच का प्रावधान है। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी में जन्म उपरांत आरबीएसके टीम परीक्षण करती है। इसके अलावा जन्म के छह सप्ताह तक के बच्चों की आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जांच करती हैं। छह सप्ताह से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए आरबीएसके टीम व स्वास्थ्य टीम आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच कर जांच करती है। छह वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए यही टीम सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में जांच करती है।
अवधेश बहादुर मौर्य, डीईआईसी मैनेजर ने बताया कि नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार व सामान्य बीमारी में भी समय से इलाज की सुविधा देना ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य है | नवजात के जन्म से लेकर 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए योजना बनाई गयी हैं | उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से सितम्बर 2022 तक 75450 बच्चो का आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से परिक्षण किया गया। इसमें से 3012 बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुविधा के लिए रिफर किया गया वही स्कूलों के माध्यम से 88864 बच्चो का परिक्षण किया गया। इसमें से 3710 बच्चो को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुविधा के लिए रिफर किया गया | कुल 6722 बच्चे रिफर किये गए। इसमें 5687 ने योजना का लाभ लिया |
केस 1- दीप चंद उम्र 4 वर्ष पिता नथ्थू लाल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। दीप चंद दूसरे नंबर का बेटा है। इसे जन्म से सुनाई नहीं देता था। जब पता चला तो कई प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ और जब पता चला कि अब आपरेशन के बाद ही बच्चे को सुनाई देगा तो इलाज के पैसे भी नहीं थे तभी हमारे ब्लाक के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ साहब से जानकारी के बाद उसका आपरेशन कानपुर के मल्होत्रा ईएनटी अस्पताल में बिलकुल मुफ्त हुआ और और अब स्पीच थेरेपी भी फ्री हो रही हैं | अब मेरा बेटा दीप पापा माँ जैसे शब्द बोलता हैं और सुनता भी हैं |

केस 2- विनय पुत्र हरी प्रसाद उम्र 2 वर्ष का जन्म से ही होंठ कटा था। वर्ष में 2021 में आशा ने गृह भ्रमण के दौरान चिन्हित किया था। इसके बाद उसका राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत उपचार शुरू हुआ। सर्जरी स्माइल ट्रेन कार्यक्रम के तहत वात्सल्य हॉस्पिटल में सर्जरी हुई । विनय अब सामान्य बच्चों की तरह खा पी रहा है।

नवजात की इन रोगों कि जाँच एवं सेवाएँ
बाल स्वास्थ्य परीक्षण और प्रारंभिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चयनित स्थितियां
जन्म दोष
1. न्यूरल ट्यूब की खराबी
2. डाउनसिंड्रोम
3. फटा होठ एवं तालू/सिर्फ़ फटा तालू
4. मुद्गरपाद (अंदर की ओर मुड़ी हुई पैर की अंगुलियां)
5. असामान्य आकार का कुल्हा
6. जन्मजात मोतियाबिंद
7. जन्मजात बहरापन
8. जन्मजात हृदयरोग
9. असामयिक दृष्टिपटल विकार (जन्म के समय की खामी नहीं, लेकिन बाद में खुद हो सकता है) कमियां

10. रक्ताल्पता, विशेषकर गंभीर रक्ताल्पता
11. विटामिन ए की कमी (बीटॉट स्पॉट)
12. विटामिन डी की कमी (रिकेट्स)
13. गंभीर तीक्ष्ण कुपोषण
14. घेघा

*बाल्यावस्था की बीमारियां*

15. त्वचा की बीमारी (खुजली, फफूदीय संक्रमण एवं एक्जिमा)
16. मध्यकर्णशोथ
17. आमवाती हृदयरोग
18. प्रतिक्रियाशील हवा से होने वाली बीमारियां
19. दंत क्षय
20. ऐंठन विकार

*विकासात्मक विलंब एवं अशक्तता*

21. दृष्टि क्षीणता
22. श्रवण दुर्बलता
23. न्यूरोमोटर की खराबी
24. मोटर विकास का विलंब
25. ज्ञानबोध का विलंब
26. भाषा विलंब
27. व्यवहारगत विसंगति (स्वलीनता)
28. सीखने का क्रमभंग
29. ध्यान की कमी, अतिक्रियाशील होने का विकार
30. अन्य: जन्मजात अल्पक्रियता, सिकल सेल की रक्ताल्पता, बीटा थैलेसीमिया

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.