October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10जनवरी यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरें

कौशाम्बी10जनवरी यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरें

[10/01, 10:51] +91 6386 422 033: कौशाम्बी ब्रेकिंग न्यूज़

शासन द्वारा विकास खण्ड सिराथू के बम्हरौली ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए माडल गांव बनाने के लिए 65 लाख स्वीकृत किया गया है ।
अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्यो मे कितना खर्च होगा या फिर विकास के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बांट होगा।
[10/01, 18:55] +91 99191 96696: *बिना हैंडपंप रिबोर और मरम्मत कराए खजाने से निकाल लिया 5 लाख रुपए से अधिक की रकम*

*चायल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठरा में फल फूल रहे भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से खड़े हो रहे तमाम सवाल*

*कौशाम्बी* ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त है खंड विकास अधिकारी चायल एडीओ पंचायत चाहिए से लेकर जिले के अफसर तक ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध कर बैठे हैं जिससे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं बीते कई महीनों से बिना कार्य कराएं फर्जी बिल वाउचर के सहारे सरकारी खजाने से लाखों की रकम निकालने की परंपरा शुरू हो गयी है जो बंद होती नहीं दिख रही है अधिकारी शिकायती पत्र का इंतजार कर रहे हैं और पंचायत सचिव से लेकर ग्राम प्रधान सरकारी खजाने की रकम फर्जी बिल वाउचर के सहारे निकालकर मालामाल हो रहे हैं ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त है लेकिन आला अधिकारी गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं जिससे योगी का सरकारी खजाना पंचायत के जिम्मेदार बेखौफ तरीके से लूट रहे हैं तमाम ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के कारनामों के बाद इन दिनों चायल विकासखंड क्षेत्र के कठरा ग्राम पंचायत में बड़े भ्रष्टाचार की चर्चा तेजी से है

चायल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठरा में नाली खड़ंजा सीसी रोड पंचायत भवन के नाम पर तमाम धांधली किए जाने के बाद बार-बार ग्रामीणों ने शिकायत अधिकारियों से की लेकिन जांच के नाम पर खजाना लूटने वाले पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंप दी जाती है जिससे निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है बताते चलें कि ग्राम पंचायत का कठरा में हैंडपंप मेंटेनेंस के नाम पर 1 लाख 60 हजार रुपए की रकम एक बार निकाली गई फिर हैंडपंप रिबोर के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए की रकम बिना कार्य कराए निकाल ली गयी इसके बाद फिर सरकारी खजाने से हैंडपंप रिबोर के नाम पर 2 लाख 53 हजार रुपए से अधिक की रकम निकाल ली गई तीन बार में साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक की रकम निकाल लिए जाने के बाद गांव के हैंडपंप की ना तो मरम्मत हो सकी है ना ही रिबोर कराया गया है पानी के लिए ग्रामीण परेशान हैं अभिलेखों में हैंडपंप मरम्मत और रिबोर दिखाकर के फर्जी बिल वाउचर के सहारे साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक की रकम ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की साठगांठ से निकालने के बाद यह दोनों अपने मकसद में सफल होते दिख रहे हैं

फर्जी बिल बाउचर के सहारे निकाली गई लाखो की रकम में एडीओ पंचायत चायल और खंड विकास अधिकारी चायल हिस्सा वसूली तक सीमित रह गए हैं अब सवाल उठता है कि बेखौफ तरीके से ग्राम पंचायत को लूटने वाले पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार पर खंड विकास अधिकारी चायल और एडीओ पंचायत चायल मूकदर्शक बनकर उनका समर्थन कर रहे हैं आखिर क्यों यह आला अधिकारी उनका समर्थन कर रहे हैं इनके कमीशन खोरी में कितनी हिस्सेदारी है यह जन-जन की जुबान में है लेकिन खुलेआम पनप रहे भ्रष्टाचार और फर्जी बिल बाउचर के सहारे सरकारी रकम निकाले जाने के मामले में आला अधिकारी भी गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं फर्जी बिल वाउचर के सहारे सरकारी खजाने से रकम निकाले जाने के मामले में पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के साथ-साथ एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराकर इनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत महसूस हो रही है वरना ग्राम पंचायतों की स्थिति और दयनीय हो जाएगी जिस तरह से इन दिनों परंपरा चल रही है इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो बिना विकास कराएं सरकारी खजाना भी खाली हो जाएगा।

[10/01, 19:14] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय लोक अदालत का 11 फरवरी को होगा आयोजन*

*कौशाम्बी।* उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, बैंक वसूली, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेवर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जाएगा।

[10/01, 19:14] +91 99191 96696: *नहरों के कटान से फसलों के नुकसान का स्थलीय जायजा लेंगे अजय सोनी*

*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिले की नहरों के कटान से फसलों को हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लेंगे। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि नहरों के कटने से तमाम खेतों में भर गया है जिससे तमाम किसानो को भारी नुकसान हुआ है। आगे कहा कि किसानों हुए के नुकसान की भरपाई के लिए किसानो को मुआवजा दिलाने हेतु आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि नहरों की सफाई में की गई मनमानी और लापरवाही के चलते नहरें कटी हैं जिससे तमाम किसानो का भारी नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत शासन स्तर पर की जायेगी और दोषी लोगों के ऊपर कार्यवाही कराई जायेगी।

[10/01, 19:14] +91 99191 96696: *रोजगार मेले में 55 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

*कौशाम्बी।* जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया है कि आज जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक-10 जनवरी को विकास खण्ड कौशाम्बी के ए0आर0के0 कॉलेज, चौपुरवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेल में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों यथा-एमएनसीएस क्रेडिट एण्ड डाटा सॉल्यूषन, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्ब्स, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट तथा जी-4 सिक्योरिटी आदि ने प्रतिभाग करते हुए कुल 55 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस रोजगार मेले में कुल 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

Taza Khabar