August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10अप्रैल25*अधिकारी और ठेकेदार के बीच खिंची तलवार जनता परेशान*

कौशाम्बी10अप्रैल25*अधिकारी और ठेकेदार के बीच खिंची तलवार जनता परेशान*

कौशाम्बी10अप्रैल25*अधिकारी और ठेकेदार के बीच खिंची तलवार जनता परेशान*

*पूरी सड़क बनाने के बाद महज सौ मीटर बनाने के लिये सरकार के पास नही है बजट*

*नेवादा कौशाम्बी* सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के बीच कमीशन की रकम को लेकर तलवार खींची गई है जिससे सड़क का निर्माण बाधित हो गया है 6 किलोमीटर की सड़क में 100 मी केवल सड़क का निर्माण रह गया है लेकिन ठेकेदार का भुगतान विभाग द्वारा न किए जाने से ठेकेदार भी काम छोड़कर फरार हो गया है जिससे आम जनता परेशान हो गई है बताया जाता है कि अधिकारियों ने सड़क निर्माण में कमीशन की रकम बढ़ा दी है जिसे ठेकेदार देने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है जिससे सड़क का निर्माण बाधित हो गया है एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है दूसरी तरफ ठेकेदार और अधिकारियों के साठगाँठ के बाद कमीशन की वसूली को लेकर विवाद होने के बाद काम बाधित होता है जो बड़ा सवाल खड़ा है

जिले मे आधा अधूरा विकास कार्य कर अधिकारी राज्य सरकार को क्या संदेश देना चाहते हैं जहां देखो वहीं आधा अधूरा कार्य करने के बाद ठेकेदार काम छोंड़कर चले जाते हैं चाहे सड़क का कार्य हो या फिर चाहे नाली का कार्य हो पूर्ण रुप से नही किया जाता हैं

चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से लोधउर बाजार तक वाया तिलगोड़ी आलमपुर मार्ग की सड़क को बीते पांच माह पहले बनाया गया था जिसकी दूरी लगभग 5 से 6 किलोमीटर की है लेकिन पूरी सड़क बनाने के बाद महज सौ मीटर दूरी बची थी जो नही बनाई गई है जिसके लिये सरकार के पास बजट नही रह गया जब कि इस सौ मीटर की दूरी मे सड़क इतनी खराब है और बड़े बड़े गड्ढे हैं कि बाजार मे आने वाले ब्यापारियों किसानो एवं वाहन चालकों को काफी परेसानी उठानी पड़ती है वाहन चालक व किसान एवं ब्यापारी तथा क्षेत्र वासी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर सड़क बनाने की मांग किया है

Taza Khabar