August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10अप्रैल24*शिया समुदाय के लोगों ने अदा की ईद उल फितर की नमाज़*

कौशाम्बी10अप्रैल24*शिया समुदाय के लोगों ने अदा की ईद उल फितर की नमाज़*

कौशाम्बी10अप्रैल24*शिया समुदाय के लोगों ने अदा की ईद उल फितर की नमाज़*

*इस वर्ष हिन्दुस्तान में दो दिन मनाई जाएगी ईद*

*कौशांबी* करारी कस्बा व क्षेत्र में शिया समुदाय के लोगों ने बुधवार को मस्जिदों और ईद गाहों में नमाज़ अदा की और एक दूसरे से गले मिले लेकिन दो ईद होने के चलते किसी इलाके में खुशी तो कही लोगों ने रोजा रखा। बता दें की मंगलवार को शाम कारगिल में ईद का चांद देखा गया, चांद दो अलग अलग जगहों पर देखा गया जिसको दस लोगों के समूह के साथ देखा गया वही अयतुल्लाह सीस्तानी मरजा के वकील अहमद अली आबदी ने पूरे हिंदुस्तान में एलान करते हुए बाताया की मंगलवार को चांद देखा गया है लिहाज़ा बुधवार को ईद मनाई जाएगी। इसी एलान पर पूरे भारत में शिया समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की।

करारी अयातुल्लाह सिस्तानी साहब के वकील अहमद अली आबदी के ऐलान के बाद हर शहर वह हर कस्बों में गांव में जश्न का माहौल हो गया इसी कड़ी में करारी कस्बा के सिया जमा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद समीर हैदर रिजवी ने भी ऐलान कर दिया और मंझनपुर कस्बे के जामा मस्जिद के पेश इमाम, मौलाना कौसर अब्बास तो चायल शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम, मौलाना सैयद जाहिद हुसैन ने ऐलान किया। अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई ईद उल फितर की नमाज अदा कर लोग एक दूसरे से गले मिले और अपने मुल्क के अमन चैन के लिए दोनों हाथ को बुलंद कर दुआएं मांगी गई।

Taza Khabar