कौशाम्बी10अक्टूबर24*अषाढ़ा ग्रामसभा के फैजीपुर गांव में नवरात्रि पर कन्याभोज का हुआ आयोजन*
अषाढ़ा कौशाम्बी ब्लॉक मंझनपुर के अषाढ़ा ग्रामसभा के फैजीपुर गांव में बृहस्पतिवार को कन्याकुमारी के भोज का आयोजन करवाया गया नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही आरती कीर्तन भजन प्रवचन के साथ पांडाल में माता का जगराता प्रतिदिन भक्तगणों द्वारा किया जाता है बृहस्पतिवार को विशाल भंडारा में सैकड़ों कन्याओं को भोजन कराया गया और उन्हें उपहार भी दिया गया
कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल द्वारा कन्याओं को भोजन खिलाया गया और उन्हें उपहार भी दिया गया आचार्य के रूप में सुशील कुमार मिश्रा और पदाधिकारी शारदा सिंह पटेल गुड्डू यादव सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*