कौशाम्बी10अक्टूबर24*अषाढ़ा ग्रामसभा के फैजीपुर गांव में नवरात्रि पर कन्याभोज का हुआ आयोजन*
अषाढ़ा कौशाम्बी ब्लॉक मंझनपुर के अषाढ़ा ग्रामसभा के फैजीपुर गांव में बृहस्पतिवार को कन्याकुमारी के भोज का आयोजन करवाया गया नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा पूजा पंडाल में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही आरती कीर्तन भजन प्रवचन के साथ पांडाल में माता का जगराता प्रतिदिन भक्तगणों द्वारा किया जाता है बृहस्पतिवार को विशाल भंडारा में सैकड़ों कन्याओं को भोजन कराया गया और उन्हें उपहार भी दिया गया
कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल द्वारा कन्याओं को भोजन खिलाया गया और उन्हें उपहार भी दिया गया आचार्य के रूप में सुशील कुमार मिश्रा और पदाधिकारी शारदा सिंह पटेल गुड्डू यादव सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*