July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10अक्टूबर23*महामाया राजकीय महाविद्यालय में पौष्टिक आहार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन*

कौशाम्बी10अक्टूबर23*महामाया राजकीय महाविद्यालय में पौष्टिक आहार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन*

कौशाम्बी10अक्टूबर23*महामाया राजकीय महाविद्यालय में पौष्टिक आहार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन*

*कौशाम्बी।* महामाया राजकीय महाविद्यालय में 10 अक्टूबर को महाविद्यालय में आई0 क्यू0 ए0 सी0 और प्राणी विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पौष्टिक आहार विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विषय प्रवर्तन डॉ0 नीलम बाजपेई असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान ने किया। डॉ0 नीलम बाजपेई ने कहा कि हमारे भोजन में पोषण की नितांत आवश्यकता होती है। हमारे भोजन में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवम अन्य खनिज पदार्थों की सन्तुलित मात्रा हो। तभी हम स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार ने कहा कि ” हमारे दैनिक जीवन में कितनी मात्रा खाद्य पदार्थो की होनी चाहिए हमे यह जाननी चाहिए। हमे खाद्य प्रदार्थो के साथ पानी की उचित मात्रा भी लेनी चाहिए। इसी क्रम में डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर गणित ने कहा कि हमको ज्यादा कैलोरी वाले भोजन रात को नहीं लेना चाहिए क्योंकि रात में जब हम सोते हैं तो हमारा शरीर मरम्मत का कार्य कार्य करता है। जब हम ज्यादा कैलोरी का भोजन करते है तो वह कैलोरी खर्ज नहीं होती बल्कि वह स्टोर करता है। ततपश्चात हम मोटापा के शिकार हो जाते है कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी ने किया। इस अवसर पर डॉ0 तरीत अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ0 आनंद कुमार डॉ भावना केसरवानी, डॉ रीता दयाल, डॉ0 तरित अग्रवाल, डॉ संतोष कुमार डॉ0पवन कुमार ,डॉ0 आनंद कुमार ,डॉ0 रमेश चन्द्र , डॉ0 शैलेश मालवीय, , एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.