कौशाम्बी10अक्टूबर23*जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा उदय प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी चरवा में कैरी बैग का वितरण किया गया*
*प्लास्टिक छोड़कर कपड़े का थैला ही करे प्रयोग–प्रबंधक*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता अभियान के तहत 10 अक्टूबर को उदय प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसी चरवा में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक श्री निवास यादव ने स्वच्छता के तहत प्लास्टिक की थैली हटाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और यह भी बताया कि प्लास्टिक छोड़कर कपड़े का थैला ही प्रयोग करें इसी कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष देशराज जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक की थैली न प्रयोग किए जाने का सुझाव दिया तथा कागज का थैला या कपड़े का झोला ही प्रयोग किया जाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया इसी क्रम में संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को कैरी बैग कपड़े का झोला वितरण किया इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा राजू शुक्ला प्रशिक्षिका
पूजा यादव काजल उमा वंदना अंजुला पाल अनामिका रुचि अनुष्का सहित 45 प्रतिभागी मौजूद रहे।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।