कौशाम्बी1सितम्बर25*अव्यवस्था के चलते ओसा चौराहे पर लगता है भीषण जाम*
*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा चौराहे पर रामबन गमन मार्ग निर्माण के चलते ठेकेदार की आव्यवस्था से प्रतिदिन लंबा जाम लगता है जिससे वाहन चालक घंटों जाम में फंस जाते हैं और परेशान होते हैं लेकिन सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार सर्विस रोड बना करके आवागमन को बहाल नहीं कर रहे हैं सड़क निर्माण के समय ठेकेदारों द्वारा पूरी सड़क में निर्माण सामग्री फैलाई गई है जिससे इस सड़क पर निकलना मुश्किल है पूरे रामवन गमन मार्ग की स्थिति बेहद खराब है और महेवा घाट से लेकर मूरतगंज तक वाहनों का चलना दिक्कत से भरा हुआ है बिसारा और परसरा के पास भी राम वन गमन मार्ग की स्थिति बेहद खराब है जगह-जगह पर गड्ढे हैं जो दुर्घटना और जाम का कारण बन रहे हैं बरसात के चलते सड़क में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें पानी भर जाते हैं और गड्ढे में पानी भर जाने से उसकी गहराई वाहन चालक को नहीं समझ में आती है जिससे बड़े वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं और छोटे वाहन चालक गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं और घायल भी होते हैं जबकि सड़क निर्माण के पूर्व सर्विस रोड बनाए जाने का नियम है सड़क निर्माण के समय सर्विस रोड ना बनाने वाले ठेकेदारों के ठेका निरस्त किए जाने का भी नियम है उसके बाद सर्विस रोड ठेकेदारों द्वारा नहीं बनाई गई है जिसका खामियाजा वाहन चालक प्रतिदिन भुगत रहे हैं सोमवार को फिर ओसा चौराहे पर घंटों लंबा जाम लगा रहा और सैकड़ो वाहन चालक जाम में फंसे रहे इसी तरह 3 दिन पहले बिसारा और परसरा के पास भी दोपहर के समय 3 घंटे तक जाम में सैकड़ो वाहन फंसे रहे लेकिन सर्विस रोड बहाल किए जाने की ओर ना तो विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही ठेकेदार सर्विस रोड बहाल कर रहे हैं जिसका खामियाजा प्रतिदिन वाहन चालक भुगत रहे हैं

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*