कौशाम्बी1मई25*एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डांस रूम, म्यूजिक रूम व पेरेंट्स वेटिंग हॉल का भव्य शुभारंभ**
**संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने किया उद्घाटन, कहा – “हर बच्चे को चाहिए मंच और मार्गदर्शन”**
*भरवारी कौशाम्बी* शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार और विकास के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में बृहस्पतिवार को तीन नव-निर्मित कक्षों – डांस रूम, म्यूजिक रूम और पेरेंट्स वेटिंग हॉल – का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह पहल विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, विद्यालय की डायरेक्टर मैडम, एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गई। विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों और अभिभावकों ने नवीन कक्षों का अवलोकन किया और प्रबंधन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई म्यूजिक रूम में विद्यार्थियों ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं डांस रूम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साह, ऊर्जा और तालियों से गूंजता रहा उद्घाटन के उपरांत एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों के बीच बच्चों की शिक्षा, व्यवहारिक विकास एवं सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हर बच्चे के भीतर कोई न कोई विशिष्ट प्रतिभा होती है। हमें उन्हें निखारने के लिए न केवल मंच देना चाहिए, बल्कि उचित मार्गदर्शन और अवसर भी प्रदान करना चाहिए। एन.डी. कॉन्वेंट स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ कला, संगीत, नृत्य और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सशक्त बनाना है।”
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हम बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना चाहते हैं जहाँ वे खुलकर अपनी अभिव्यक्ति कर सकें। डांस और म्यूजिक जैसे रचनात्मक माध्यम बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देते हैं। हम चाहते हैं कि हर बच्चा अपनी पहचान खुद बनाए और उसे दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सके।”
प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार मिश्र ने बताया कि इन नवीन कक्षों का निर्माण विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने हेतु किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।कार्यक्रम का सह संचालन कॉर्डिनेटर नितेश सिंह के द्वारा और अंत में विद्यालय की डायरेक्टर मैडम ने सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।उद्घाटन में उपस्थित शिक्षकों में रंजीत सिंह, बद्रीविशाल शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, सुमन, गायत्री, विवेक मौर्य, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे
*राजू सक्सेना पत्रकार अखण्ड भारत संदेश समाचार पत्र भरवारी जनपद कौशाम्बी*
More Stories
देवरिया1मई2025*शादी समारोह में सम्मिलित होकर शुभकामनाएं दीं।
देवरिया1मई2025*राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया
कन्नौज1मई 2025*पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।