July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी1मई24*गौ माता करे पुकार मौत दे दो योगी सरकार*

कौशाम्बी1मई24*गौ माता करे पुकार मौत दे दो योगी सरकार*

कौशाम्बी1मई24*गौ माता करे पुकार मौत दे दो योगी सरकार*

*बरियावा गौ संरक्षण केंद्र में 400 से अधिक गोवंश थे लेकिन इन दिनों 200 से कम बचे हैं ग्रामीणों की माने तो तपन भरी दुपहरी में 200 की मौत हो गई*

*जितनी दुर्गति गौ संरक्षण केंद्र बरियावा में गौ माता की है इतनी दुर्गति तो कसाई के यहां भी गौ माता की नहीं होती है*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील के बरियावा गौ संरक्षण केंद्र में तपनभारी धूप में खुले आसमान के नीचे गौशाला की गौ माता भूख प्यास से व्याकुल दिखाई पड़ रही है व्यवस्था के जिम्मेदार एसी और कूलर के रूप में आराम कर रहे हैं लेकिन गौ संरक्षण केंद्र की अव्यवस्था नही दिखाई पड़ रहा है गौ संरक्षण केंद्र में मौजूद गौ माता तपन भरे दुपहरी में खुले आसमान के नीचे तप रही है बरियावा गौ संरक्षण केंद्र में 400 से अधिक गोवंश थे लेकिन इन दिनों 200 से कम बचे हैं ग्रामीणों की माने तो तपन भरी दुपहरी में 200 की मौत हो गई है धूप में टहल रही बेजुबान गौ माता के आंखों से आंसू बह रहा है और उनके आंसू से यह दिखाई पड़ रहा है जिंदगी से बेहतर मौत है गौ माता पुकार कर रही है कि योगी सरकार उन्हें मौत दे दो या फिर तपनभरी भरी दुपहरी से बचा लो गौ संरक्षण केंद्र के देख रेख के लिए लंबे चौड़े बजट आते हैं लाखों करोड़ों का सरकारी खजाना गौ संरक्षण केंद्र में खाली कर दिए गए हैं लेकिन गौ माता की देख रेख के लिए व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई है तपन भरी दुपहरी में गौ माता सूख कर लकड़ी हो गई है खून और हड्डियां गौ माता की जल गई है जितनी दुर्गति गौ संरक्षण केंद्र बरियावा में गौ माता की है इतनी दुर्गति तो कसाई के यहां भी गौ माता की नहीं होती है आखिर 200 गौ माता के केंद्र से गायब होने के बाद भी पशुपालन विभाग से लेकर पंचायत विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान नहीं लिया है।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.