कौशाम्बी1दिसम्बर24*हार कर भी गौरवन्वित महसूस कर रहे हैं एडवोकेट एसपी द्विवेदी*
*कौशाम्बी।**अधिकतर लोग जीतने पर ही खुशी और हारने पर दुखी होते हैं लेकिन कुछ लोग हार कर भी खुश रहते हैं और गौरवन्वित महसूस करते हैं ऐसी भावना बहुत ही कम लोगों में होती है जो हार कर भी खुशी महसूस करते हैं। बार एसोशिएसन कौशांबी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट एसपी द्विवेदी चुनाव लड़े थे और वह चुनाव में हार गए हैं लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हारने के बावजूद भी खुशी महसूस कर रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदी अजयसिंह को ह्रदय से बधाई दे रहे हैं। गौरवन्वित होने के पीछे की असली वजह यह है कि उनके सभी साथी बार एसोसिशन के चुनाव में विजय प्राप्त किए हैं। उनका कहना है कि अध्यक्ष पद पर दिलीप पांडेय, महामंत्री पद पर तुषार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर शशि प्रताप त्रिपाठी, संयुक्त प्रशासन मंत्री पद पर ब्राह्मी अभूतपूर्व सफलता हासिल किए हैं, प्रकाशन मंत्री पद पर वीरेंद्र यादव, जय नारायण जो पिछले वर्ष मात्र तीन वोट से हार गए थे इस बार शानदार सफलता प्राप्त किए हैं। उपरोक्त सभी विजेता अधिवक्ताओं से उनके घनिष्ठ सम्बन्ध हैं। कार्यकारिणी के सभी विजय प्राप्त किए हुए समस्त सदस्य जिसमें ओम त्रिपाठी, छक्कनलाल, व्हाट्सअप साथी ज्ञानदत्त मिश्र, सुनील गुप्ता, विकाश शुक्ला, दीपक सिंह उपरोक्त सभी लोगों की जीत से एडवोकेट एसपी द्विवेदी भी विजय की अनुभूत कर रहे हैं।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश 9621639625*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें