July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी1जुलाई25*स्वस्थ व्यवहार अपनाना है संचारी रोगो को हराना है*

कौशाम्बी1जुलाई25*स्वस्थ व्यवहार अपनाना है संचारी रोगो को हराना है*

कौशाम्बी1जुलाई25*स्वस्थ व्यवहार अपनाना है संचारी रोगो को हराना है*

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी और भरवारी नगर पालिका परिषद ई ओ ने निकाली विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद ईओ व मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर कमलेश कुमार ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली मूरतगंज बाजार से होते हुए मूरतगंज ब्लॉक तक निकासी सैकड़ों डॉक्टर व नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारी जन जागरूक करते हुए मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के विषय में जागरूक किया।स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है।मच्छरों से बचाव के लिए दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवानें, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करनें, मच्छररोधी उपाय अपनाने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देंने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखनें, पूरी बॉह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहननें, घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने, कूलर व गमलों आदि को सप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढ़ों में जहॉ पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर देंने आदि के प्रति जागरूक किया जायेंगा। इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जल जमाव रोंकने एवं नियमित सफाई करने, जानवर बाडे़ घर से दूर रखने, जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करने, चूहे-छछूंदरों से बचनें, पीने के लिए इण्डिया मार्का के पानी का प्रयोग करने, खाने से पहले साबुन से हॉथ धोनें, खुले में शौच न करने तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करने आदि के प्रति जागरूक किया जायेंगा।दिमागी बुखार की रोकथाम के लिए क्या करें-,जे0ई0 के टीके 02 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में लगवायें।, घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें।,मच्छरो से बचने के लिए पूरी बॉह वाली कमीज और पैंट पहनें।,स्वच्छ पेयजल ही पियें।,आस-पास जल जमाव न होने दें।,कुपोषित बच्चों को प्रति विशेष ध्यान रखें।,बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाय। इस मौके पर डॉक्टर आदित्य, डॉक्टर राजेंद्र कुमार, डॉक्टर दीपकमल, सतीश कुमार, अरविंद कुमार, जयकरन, और नगर पालिका परिषद भरवारी कर्मचारी मौजूद रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.