कौशाम्बी1अक्टूबर23*स्वच्छता ही सेवा – डॉ.रिजवी कॉलेज एन.एस.एस* .
*डॉ. ए.एच. रिजवी पी जी कॉलेज*
*करारी,कौशांबी* स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों ने डॉ. ए.एच. रिजवी पी जी कॉलेज महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा मेस एवं कैंटीन कर्मचारियों को हमेशा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक ,कर्मचारियों एवं छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. कैप्टन अबूतलहा अंसारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सर्वांगीण स्वच्छता को अपने जीवन में आदत की तरह अपना कर स्वस्थ जीवन विकसित करना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। साथ ही साथ “एक तारीख ,एक घंटा, साथ आए सभी” के नारे के साथ स्वच्छ अंजलि दिवस अभियान का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा एक घंटे का श्रमदान करके स्वच्छा अंजलि अभियान को सफल बनाने का शपथ ग्रहण किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान करके, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” अभियान संपन्न हुआ। उक्त समस्त कार्यक्रम एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबूतल्हा अंसारी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ.अशरफ अब्बास, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ मोहित त्रिपाठी, गुलनाज नकवी, सौरभ सिंह, मुकेश कुशवाहा एवं अंकित यादव, जाफिया रिजवी, राखी, आरती आदि छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*
कौशाम्बी3अगस्त25*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी बाढ़ की स्थिति की कर रहे हैं निगरानी*