कौशाम्बी09मई24*खराब सड़क के चलते हादसे में महिला घायल*
*नेताओं का आम जनता की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना अंतर्गत प्रयागराज मंझनपुर हाईवे पर वृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे दम्पति मारुत लाल काजीपुर से अपने घर रसूलपुर गिरसा जा रहा था, सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से कहीं -कहीं मिट्टी खोदी गयी है जिससे पूरी सड़क बाधित थी सैता गाँव के पास मारुत लाल की दोपहिया वाहन फिसल गयी जिससे बाइक पर पीछे बैठी मारुतलाल की पत्नी शकुंतला 33 वर्ष बाइक से छिटकक़र गिर गयी जिससे उसको चोटे आ गयी। उसी रास्ते से गुजर रहे संजय ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने चोटिल शकुंतला को सरकारी अस्पताल मूरतगंज में भर्ती करवाया है हादसे में बाइक सवार पति बाल बाल बच गया है
सड़क निर्माण के दौरान आम जनता को आने-जाने के लिए ठेकेदारों ने सर्विस रोड नहीं दी है जबकि निर्माण कार्यों की गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा हुआ है कि सड़क की मरम्मत और निर्माण के दौरान पहले सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए आम जनता के आवागमन का रास्ता बहाल हो फिर सड़क का निर्माण शुरू हो लेकिन पूरी सड़क ठेकेदार चौपट कर देते हैं रास्ता बर्बाद हो जाता है अधिकारी से लेकर नेता तक ठेकेदारों की मनमानी पर रोक नहीं लगाते हैं जिसका शिकार आम जनता होती है लेकिन उसके बाद मंच माइक से यह नेता लंबी चौड़ी बात करते है इन नेताओं का आम जनता की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें