September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी09मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/9, 19:56] +91 98397 86493: *पुलिस चौकी के निर्माण में राजस्व अधिकारी बाधक*

*कौशाम्बी* जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों नई पुलिस चौकी विभाग द्वारा स्थापित की गई हैं नई पुलिस चौकी के भवन बनाए जाने के लिए शासन ने निर्देश दिया है जिसके लिए पुलिस विभाग जमीन की खोज कर रहा है लेकिन पुलिस चौकी के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग सहयोग नहीं दे रहा है जिससे बरसों बीत जाने के बाद भी तमाम पुलिस चौकी के निर्माण को राजस्व विभाग जमीन नहीं उपलब्ध करा सका है जिससे पुलिस चौकी भवन बनने में बाधा उत्पन्न होती दिखाई पड़ रही है तमाम पुलिस चौकी पंचायत भवन से संचालित हो रही है पुलिस चौकी उद्दीन टेढ़ी मोड़ अफजलपुर वारी महगांव सैयद सरावा भगवानपुर हररायपुर दीवार कोतारी कोर्राई सहित विभिन्न पुलिस चौकियों के लिए पुलिस विभाग जमीन की खोज कर रहा है गांव गांव सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि मौजूद है तमाम भूमि पर राजस्व कर्मियों की संलिप्तता से अवैध कब्जे भी हैं तमाम जमीन पर अवैध तरीके से पट्टे का वितरण कर भू प्रबंधन समिति धना दोहन में भी लगी है लेकिन पुलिस चौकी के निर्माण के लिए बरसों बीत जाने के बाद भी राजस्व विभाग जमीन नहीं उपलब्ध करा सका है जिससे पुलिस चौकी का भवन निर्माण अधर में लटकता दिखाई पड़ रहा है पुलिस चौकी भवन के निर्माण को लेकर माननीय भी गंभीर नहीं है जिससे जिले के विकास में उनके योगदान का अंदाजा लगाया जा सकता है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/9, 19:56] +91 98397 86493: *अनियंत्रित टवेरा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन लहूलुहान*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के पास सोमवार सुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है जिससे 3 लोग घायल हो गए हैं बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कार चालक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर में जा टकराया हाला की कार में सवार लोगों को चोटें नहीं आई हैं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है हादसे के बाद टवेरा सवार युवक घटनास्थल से भाग निकले हैं

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना के नौढ़िया गांव निवासी गुलाब सिंह (56) अपने बेटे संतलाल व बहू सुषमा के साथ दवा लेने मंझनपुर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार बिसारा गांव के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही टवेरा ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद टवेरा चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में भिड़ गया। हादसा देख राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने बाइक सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है उधर घटना के बाद टवेरा सवार लोग मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि टवेरा चरवा कोतवाली के समसपुर गांव से मंझनपुर इलाके में एक दुल्हन को विदा कराने के लिए आ रही थी घटना के वक्त टवेरा में विवाहिता के मायके वाले सवार थे घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने टवेरा को कब्जे में ले लिया है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/9, 19:56] +91 98397 86493: *सऊदी से लौटे व्यक्ति को पुलिस के सहयोग से लूटने में लगी युवती*

*तिलक समारोह में रिश्तेदारों के बीच से राजकुमार को थाने उठा लाई पुलिस*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के राजकुमार ने 7 वर्ष सऊदी के रेगिस्तान में कड़ी मेहनत की और उसके बाद राजकुमार सऊदी से लौटकर डेढ़ महीने पहले अपने वतन पहुंचा लेकिन राजकुमार के सऊदी से वापस लौटते ही उसकी कमाई की रकम छीनने की षड्यंत्रकारी योजनाएं बनने लगी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हब्बू नगर की एक बालिका ने कड़ाधाम थाने में राजकुमार के खिलाफ तहरीर दे दी बालिका का कहना है कि राजकुमार उसका प्रेमी है जबकि बालिका के मोबाइल की डीपी में दूसरे युवक के साथ उसकी फोटो लगी है इस बात का दावा राजकुमार कर रहा है बालिका की तहरीर मिलने के बाद आनन-फानन में राजकुमार को पुलिस ने पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया मामले को लेकर लड़की और राजकुमार के परिजन थाने में एकत्रित हुए 4 घंटे तक पुलिस की मौजूदगी में थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली पंचायत में सुलह समझौता हुआ मामले को लेकर लेनदेन भी हुआ इसके बाद दोनों पक्षों को हिदायत दी गई कि दोनों पक्ष अलग-अलग रहेंगे एक दूसरे से कोई मामला नहीं रहेगा इसी बीच राजकुमार के पिता दसऊ पासी ने अपने बेटे की शादी कोखराज थाना क्षेत्र में तय कर दी 9 मई को राजकुमार का तिलक होना था रिश्तेदार नातेदार भी राज कुमार के घर पहुंच गए सारी तैयारियां पूर्ण हो गई इस बात की जानकारी जैसे ही लड़की को लगी लड़की पश्चिम शरीरा थाना पहुंच गई और एक बार जिस प्रकार में समझौता हुआ था उसी प्रकरण को लेकर फिर पुलिस को तहरीर देकर लड़के पर आरोप लगाना शुरू कर दिया लड़की की तहरीर मिलते ही पुलिस राज कुमार के घर पहुंची और तिलक समारोह के बीच से उसे थाने उठा लाई रिश्तेदारों के बीच से राजकुमार को पकड़ कर थाने लाने के बाद पूरे परिवार की सामाजिक मर्यादा बर्बाद करने में लड़की के साथ पुलिस की भी अहम भूमिका है आखिर इस पर मानवाधिकार आयोग क्या कहेगा कई घंटे से पश्चिम शरीरा थाने में दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हैं लेन-देन की बात चल रही है 7 वर्षों तक रेगिस्तान में मेहनत कर कमाई करने वाले राजकुमार को लूटने के बेहतर तरीके बनाए गए हैं सऊदी जाने के पहले भी राजकुमार गरीब था और 7 वर्षों तक मेहनत कर वापस लौटने के बाद इसी तरह से उसका शोषण होता रहा तो उसकी मेहनत की कमाई दूसरे के घर पहुंच जाएगी।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/9, 19:56] +91 98397 86493: *सबको एक साथ खानी है फाइलेरिया की दवा –सीएमओ*

*मीडिया के सहयोग से फाइलेरिया का उन्मूलन करेगा स्वास्थ्य विभाग*

*कौशाम्बी* स्वास्थ्य संचार सुद्धढीकरण हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया इस कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सी रॉय ने दावा किया है कि 84% तक लोगों ने फाइलेरिया की दवा खा ली है शेष बचे लोगों को मीडिया के सहयोग से फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी उन्होंने मीडिया के लोगों से सहयोग करने की अपील की है अंत में उन्होंने फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए मीडिया को शपथ दिलाई है

इस मौके पर अनुपमा मिश्रा फाइलेरिया अधिकारी ने कहा कि कौशांबी जिला फाइलेरिया मुक्त की ओर बढ़ रहा है जिले में 19 लाख की आबादी है और 17 लाख लोगों ने फाइलेरिया की दवा खा ली है हम सफलता की ओर बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन तभी संभव है जब सामूहिक रूप से दवा का सेवन किया जाएगा इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर से फैलता है और जब एक मच्छर ने फाइलेरिया से ग्रसित रोगी को काट लिया और वही मच्छर जब दूसरे ब्यक्ति को काट लेता है तो दूसरे रोगी को भी फाइलेरिया हो जाता है इसलिए हमें फाइलेरिया से बचना है उन्होंने बताया कि फाइलेरिया को हम कंट्रोल कर चुके हैं समूल नष्ट करने की कोशिश में आगे बढ़ रहे हैं सबको दवा खाने हैं और यदि अलग-अलग दवा खाएंगे तो फाइलेरिया नष्ट नहीं होगा इसलिए सब लोगों को सामूहिक रूप से फाइलेरिया की दवा खानी है उन्होंने बताया कि 1619 टीम के सदस्य घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के मर्ज बढ़ने पर व्यक्ति हाइड्रोसील की समस्या से ग्रसित हो जाता है जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में आसानी से होता है उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में हाइड्रोसील के ऑपरेशन में आने वाले लंबे खर्चे से लोग बचे और सीएमओ ऑफिस से संपर्क कर सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील के ऑपरेशन कराएं उन्हें सहयोग दिया जाएगा इस मौके पर डॉ डीएस यादव प्रीति जी भी मौजूद रही।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/9, 20:31] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक।*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 277 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 15 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लंम्बित है, जिसमें से प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-03, कृषि विभाग के-07, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन के-02, एक्साइज एवं श्रम विभाग के 01-01 आदि, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरण मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में हैं, इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत 48 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 12 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 45 लक्ष्य के सापेक्ष 03 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये बैठक में नये औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के सम्बन्ध में बताया गया कि तहसील मंझनपुर के ग्राम गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में 122.22 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित लेखपाल व कानून-गो द्वारा तैयार की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने आर0एम0एम0 यू0पी0एस0आई0डी0सी0 से कहा कि आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराकर प्रस्ताव शासन को तत्काल प्रषित कर दिया जाय बैठक में जनपद कौशाम्बी में ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत केला क्लस्टर बनाये जाने की प्रगति के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि लखनऊ में उच्च स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 क्लस्टर सेल की बैठक हो चुकी है, जिसमें सैद्धान्तिक स्वीकृति पर विचार किया गया है, अग्रिम कार्यवाही आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ, निर्यात भवन, लखनऊ द्वारा की जा रही है। बैठक में बैंक आफ बड़ौदा करारी में कैश व बैंक ड्राफ की समस्या के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में करेन्सी चेस्ट न होने के कारण समस्या आ रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने एल0डी0डम0 को करेन्सी चेस्ट बनाये जाने हेतु सम्बन्धित को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य समबन्धित अधिकारीगण एंव उद्यमीगण उपस्थित रहें

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/9, 20:31] +91 99191 96696: *कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों/योजनाओ एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार/जनजागरूकता हेतु एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों/योजनाआें एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार/जनजागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट परिसर से एल0ई0डी0 वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद में आगामी 02 दिन इस एल0ई0डी0 वैन द्वारा विभिन्न स्थानों पर कौशल विकास की जानकारी जनसामान्य को दी जायेंगी। इसके साथ ही नुक्कड़, नाटक के माध्यम से भी कौशल विकास का प्रचार-प्रसार किया जायेंगा। एल0ई0डी0 वैन एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रथम दिन मंझनपुर, सिराथू, कड़ा एवं मूरतगंज तथा दूसरे दिन दिनांक 10 मई को चायल, कौशाम्बी एवं सरसवॉ ब्लाक में जनसामान्य को जानकारी दी जायेंगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला समन्वयक के०के० राम, एम०आई०एस० प्रबन्धक दीपक मौर्य एम०जी०एन०एफ० फेलो सुश्री सुरूचि सिंह सनी कुमार पाण्डेय कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहें

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/9, 20:31] +91 99191 96696: *उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने डीएम के सामने रखी तमाम समस्याएं*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियें को तत्काल निस्तारण के निर्देश दियें।

बैठक में कस्बा मनौरी के व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में मनौरी बाजार के व्यापारियां की कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित कार्यवाही थाना पूरामुफ्ती से होती थी, वर्तमान समय में थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज में सम्मिलित कर लिया गया है एवं कस्बा मनौरी को थाना पिपरी, कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत किया गया है। थाना पिपरी मनौरी बाजार से लगभग 17 किमी0 दूर स्थित है। व्यापारियों ने मनौरी कस्बा में पुलिस चौकी/पुलिस बूथ बनाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी बनाये जाने हेतु शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार व्यापारियों द्वारा मनौरी रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर के खराब लाइटों को ठीक कराने के आग्रह पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जॉच कर 02 दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि परिवहन निगम की बसें भरवारी बाजार के अन्दर से न जाकर रोही बाईपास से होकर निकल जाती हैं, जिससे व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा होती है, इस सम्बन्ध में रोजवेड द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए आर0एम0 रोडवेज से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।

बैठक में व्यापारियां द्वारा भरवारी पुरानी बाजार वार्ड नं-12 में बिजली के नीचे लटकते तारों को ठीक कराने के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने कहा कि आगामी 07 दिन के अन्दर समस्या का समाधान हो जायेंगा तथा व्यापारियों द्वारा मण्डी समिति मंझनपुर में धर्मकॉटा लगाये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने व्यापारियां से एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा अपने प्रतिष्ठान के अन्दर के साथ ही सड़क के मुख्य तरफ लगाने की अपेक्षा की। उन्होने ई0ओ0 सिराथू को सिराथू बाजार में खराब रोड लाइटों को शीघ्र ठीक कराने तथा व्यापारियों की मांग पर सिराथू बाजार में सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिये बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य समबन्धित अधिकारीगण एंव व्यापारीगण उपस्थित रहें

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/9, 21:07] +91 6394 823 541: *सराय अकिल पोस्ट ऑफिस के खराब कंप्यूटर से जनता परेशान*

*कौशांबी* डाकघर सराय अकिल का कंप्यूटर कई दिनों से खराब है जिससे पार्सल आदि का कार्य पूरी तरह से बंद है जिससे आम जनता समस्याओं से जूझ रही है लेकिन मुख्य डाक अधिकारी डाक विभाग की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर नहीं है बीते कई दिनों से पार्सल भेजने के लिए नगर के लोग परेशान हैं नगर के लोगों ने बताया कि डाकघर का कंप्यूटर खराब होने से पार्सल नहीं जमा किया जाता है वहीं दूसरी ओर नगर के कुछ लोगों ने बताया कि लापरवाह कर्मचारी जब चाहते हैं तो कंप्यूटर खराब का बहाना कर गायब हो जाते हैं जिन पर मुख्य डाकघर अधिकारी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं लोगों ने प्रवर अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चौपट व्यवस्था को सुधार किए जाने की मांग की है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/9, 21:07] +91 6394 823 541: *13 वर्ष पहले मरे व्यक्ति के नाम चल रहा अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन*

*अधिशासी अभियंता का कहना है कि शिकायत नहीं तो कैसे कटे विद्युत कनेक्शन*

*कौशांबी* भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे विद्युत अधिकारियों ने योगी सरकार के कानून को तमाशा बना दिया है पूरे जिले में अवैध तरीके से विद्युत की चोरी करने वालों लोगों से विद्युत अधिकारियों की सांठगांठ के चलते विद्युत विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है विभाग में जिन कर्मचारियों पर कुछ वर्ष पहले योजना में पलीता लगा कर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था विभागीय योजनाओं को पलीता लगा कर करोड़ों रुपए की वसूली करने के आरोप पर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को जिले से बाहर भेज दिया गया था विभाग को पलीता लगाने वाले कर्मचारियों ने फिर गुणा गणित करके कौशांबी विद्युत कार्यालय में अपनी पोस्टिंग करा ली है आखिर दागी कर्मचारियों के सहारे कैसे निष्पक्ष तरीके से विद्युत व्यवस्था संचालित हो सकेगी आए दिन विधुत चोरी की जनता शिकायत कर रही है शिकायतों के बाद भी चोरी से चलाए जा रहे विद्युत कनेक्शन को विद्युत अधिकारी नहीं काट रहे हैं शासन तक शिकायत किए जाने के बाद भी विद्युत अधिकारी विद्युत चोरी करने वाले लोगों के बचाव में ज्यादा ऊर्जा लगाते दिखाई पड़ रहे हैं विद्युत चोरी से हो रही विद्युत नुकसान की भरपाई फर्जी विद्युत बिलिंग से हो रही है जिसके चलते विद्युत बकाया का फर्जी आंकड़ा विभाग में बढ़ रहा है अधिशासी अभियंता विद्युत का कहना है कि जब तक उनके पास शिकायती पत्र नहीं आएगा तब तक विद्युत चोरी के कनेक्शन को कैसे काटेंगे सिराथू क्षेत्र के अंदावा के एक ढाबा में विद्युत चोरी किए जाने की 5 बार जीत लाल सोनकर ने अधिशासी अभियंता से शिकायत की है लेकिन विद्युत चोरी नहीं रुक सकी है सिराथू तहसील क्षेत्र के अंदावा के एक ढाबे में अवैध तरीके से विद्युत चोरी कर विभाग को चपत लगाई जा रही है 13 वर्षों पूर्व मृतक हो चुके केदारनाथ पुत्र काशीराम सोनकर के कनेक्शन उपयोग की बात ढाबा द्वारा की जा रही है जबकि केदारनाथ के पुत्र इस बात का विरोध कर रहे हैं मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता से लेकर ट्विटर के माध्यम से शासन तक लोगों ने की लेकिन उसके बाद भी विद्युत चोरी का अवैध कनेक्शन नहीं काटा जा सका है शासन को झूठी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करने में विद्युत अधिकारियों को महारत हासिल है अब सवाल उठता है कि 13 वर्षों पूर्व केदारनाथ की मौत के बाद उनके नाम से विधुत कनेक्शन चलाए जाने पर यदि कोई जनधन की हानि हुई तो उसका जवाब देह कौन होगा इस बात का उत्तर अधिशासी अभियंता के पास नहीं है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.