कौशाम्बी09नवम्बर24*विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए सपने अवश्य देखें–डायट प्राचार्य*
*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का सफलता पूर्वक समापन*
*कौशाम्बी* एनसीईआरटी के निर्देश प्रोग्राम एवं एक्टिविटीज के अंतर्गत डायट परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया l यह प्रदर्शनी दिनांक 8 एवं 9 नवंबर को प्रस्तावित थी जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में विभिन्न ब्लॉकों के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान एवं गणित मॉडलों का प्रदर्शन छात्रों एवं उनके शिक्षकों द्वारा किया गया l डायट प्राचार्य सुश्री निधि शुक्ला के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया तथा छात्रों एवं शिक्षकों के विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया गया l प्राचार्य डायट ने कहा कि मॉडल बनाने से बच्चों में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास होता है तथा निरंतर विज्ञान के सतत ज्ञान एवं परिमार्जन में मदद मिलती है उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने भविष्य के लिए सपने अवश्य देखें क्योंकि अगर सपने नहीं देखेंगे तो फिर उनमें रंग कैसे भरा जा सकेगा उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने छात्रों में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास करें तथा उनमें पाई गई नैसर्गिक वैज्ञानिक सोच को उन्नत करने में निरंतर अपना सहयोग प्रदान करते रहेl प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर छात्रों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडलों को पुरस्कृत किया गया l डायट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का संयोजन सुरेश चंद्र मिश्र डॉक्टर नरेंद्र कुमार डॉक्टर देवेंद्र कुमार मिश्रा प्रवक्ता डायट कौशाम्बी ने किया इस अवसर पर डायट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र डॉ संदीप तिवारी सबीह मुस्तफा धीरज कुमार प्रमोद कुमार सेठ सुश्री शबनम सिद्दीकी तथा डॉक्टर वंदना सिंह डॉक्टर अनामिका सिंह समेत डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र