May 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09दिसम्बर23*रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने ग्रामीणों के घर प्रशासन ने चस्पा की नोटिस,24 घंटे का दिया अल्टीमेटम*_

कौशाम्बी09दिसम्बर23*रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने ग्रामीणों के घर प्रशासन ने चस्पा की नोटिस,24 घंटे का दिया अल्टीमेटम*_

कौशाम्बी09दिसम्बर23*रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने ग्रामीणों के घर प्रशासन ने चस्पा की नोटिस,24 घंटे का दिया अल्टीमेटम*_

_*अझुवा कौशांबी* आवागमन जाम से निजात के लिए अझुवा से धूमाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीते वर्षों किया था कार्यदाई संस्था को वर्ष उपरांत रेलवे उपरिगमी पुल सुचारू रूप से तैयार कर देना था कार्यदाई संस्था ने रेलवे के फाटक तक सभी पिलर खड़े कर दिए लेकिन बस्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने कार्य में मुआवजे को लेकर अड़ंगा लगा दिया कई बार मीटिंग हुई ,नोटिस चस्पा की गई।सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा सरकार के अधीनस्थों ने तय किया। आज शनिवार को नायब तहसीलदार विनय सिंह,सैनी कोतवाल जयचंद्र शर्मा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य , लेखपाल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों ने मुराइन के पुरवा धूमाई के दरिया पुत्र सुरजदीन,उमेंद्र पुत्र देवशन , जयनेन्द्र पुत्र अशोक, शुभनेत्र पुत्र उमराव सिंह,बिंद कुमार पुत्र रामभरोसे सहित दर्जनों घरों में नोटिस चस्पा पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग ग्रामीणों को बरगला कर विकास कार्य में बाधक बने हैं रेलवे ब्रिज के एक तरफ पुल तैयार हो रहा है दूसरी ओर नीव तक नहीं खोदी जा सकी है रविवार यानी 10 दिसंबर को प्रशासन अधिग्रहित भूमि को खाली करवाएगा अनावश्यक विकास में बाधक बने लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।_

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.