कौशाम्बी09जून24*भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समाप्त हुई सप्तदिवसीय श्रीरामकथा*
*अंतिम दिन बाली वध, लंका दहन, लक्ष्मण मेघनाद संग्राम, कुंभकर्ण और रावण वध की कथा सुनाई गई*
*कौशाम्बी* सिराथू ब्लॉक के ग्राम रामपुर धमावा कैमा के पास स्थित त्यागी बाबा आश्रम में दिनांक 3 जून से चल रही साप्ताहिक श्रीराम कथा सातवें दिन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समाप्त हो गई। आठवें दिन वृहत भंडारा का आयोजन होगा।
अंतिम दिन की कथा सुग्रीव और भगवान श्रीराम की मित्रता और बाली वध के साथ शुरू हुई। तत्पश्चात हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज और लंका दहन का प्रसंग कथावाचक सुधीरानंद जी महाराज द्वारा सुनाया गया। माता सीता की खोज होने के बाद भगवान श्रीराम ने वानरों, भालुओं की सेना के साथ लंका पर चढ़ाई की योजना बनाई। समुद्र पार करने हेतु श्रीराम नाम लिखे शिलाओं से समुद्र पर रामसेतु बनाया गया। इधर रावण का भाई विभीषण रावण को छोड़कर भगवान श्रीराम की शरण में आ गया। भगवान ने बाली पुत्र अंगद को दूत बनाकर रावण को समझाने एवं सीता जी को वापस श्रीराम जी को देने के लिए लंका भेजा। रावण द्वारा अंगद की बात न मानने पर राम रावण युद्ध हुआ। बुद्ध में मेघनाद ने शक्ति वाण का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। भगवान श्रीराम जी विलाप करने लगे। हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने पर लक्ष्मण जी की मूर्छा ठीक हुए और दुबारा लक्ष्मण मेघनाद युद्ध हुआ जिसमे लक्ष्मण जी ने मेघनाद का वध कर दिया। इसके बाद भगवान श्रीराम ने पहले कुंभकरण और फिर विभीषण द्वारा रावण की नाभि में अमृत होने की जानकारी देने पर युद्ध में रावण को मार दिया। युद्ध समाप्ति के बाद विभीषण को लंका का राजा बनाकर भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण आदि को लेकर वापस अयोध्या आए। अयोध्या में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ और इसी के साथ कथा का समापन हुआ। कथा समाप्ति पर कथावाचक सुधीरानंद जी महाराज ने सभी के कल्याण के लिए भगवान श्रीराम माता सीता और हनुमान जी महाराज से कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, सीताराम केसरी, प्रशांत केसरी, भानु प्रताप सिंह, राजेश केसरवानी, अंबेद केसरवानी, रवि सिंह , भारत सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*