October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09जून*योगी के जल्लाद चौकी इंचार्ज ने ब्रिटिश अत्याचार की याद करा दी ताजा*

कौशाम्बी09जून*योगी के जल्लाद चौकी इंचार्ज ने ब्रिटिश अत्याचार की याद करा दी ताजा*

कौशाम्बी09जून*योगी के जल्लाद चौकी इंचार्ज ने ब्रिटिश अत्याचार की याद करा दी ताजा*

*ट्रक चालक को जल्लाद की तरह पीटने वाले चौकी इंचार्ज के बचाव में बयान बाजी कर रहे हैं पुलिस अधिकारी*

*कौशाम्बी।* शासन प्रशासन बार-बार पुलिस कर्मियों को अपने आदत सुधार करने की हिदायत दे रहे हैं लेकिन पुलिस अपनी बेहतर छवि बनाने का प्रयास नहीं कर रही है आए दिन जल्लाद पुलिसकर्मियों के कारनामे पूरी पुलिस व्यवस्था को शर्मसार कर देती है और जल्लाद पुलिस कर्मियों के कारनामों पर उन्हें बचाने का प्रयास कुछ अधिकारी करने में लगे हैं जिससे पुलिस वर्दी कलंकित हो रही है ताजा मामला पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सललाहपुर चौकी इंचार्ज का है जिसने वसूली न मिलने पर एक ट्रक चालक को इतनी बेरहमी से पीटा है कि चालक के शरीर में पड़े लाठियों के निशान देखकर ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचार की याद ताजा हो गई है

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत शिवाला के पास एक ट्रक चालक को रोककर कुछ लोगों ने उस पर कार में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी जबकि ट्रक चालक अपनी साइड में था और कार उल्टी दिशा से घुसकर तेज रफ्तार से आई थी ट्रक चालक जान बचाकर पुलिस चौकी पहुंचा और दबंगों के कारनामे पुलिस को बताते हुए पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस ने मदद करने के बजाय ट्रक चालक पर ही अत्याचार शुरू कर दिया भीड़ के बीच में बेरहम पुलिस ने ट्रक चालक की लाठियों से पिटाई शुरू कर दी बाद में उसे कमरे में बंद कर भी पीटा गया है पुलिस की लाठी बरसती रही चालक कराहता रहा देखने वाले की भी रूह कांप गई लेकिन पुलिस का अत्याचार नहीं बंद हुआ पुलिस की लाठी के निशान चालक के पूरे शरीर में दिखाई पड़ रहे हैं मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से डीजीपी तक पहुंची जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा है कि चालक की पिटाई पुलिस ने नहीं की है अब सवाल उठता है कि पुलिस के कब्जे में मौजूद चालक के शरीर में लाठी के निशान कैसे पड़े हैं इसका जवाब देने में पुलिस अधिकारी निरुत्तर हो जाते हैं

ट्रक चालक टेकचंद मौर्या का आरोप है कि पुलिस चौकी इंचार्ज और एक मनचले दरोगा ने दबंगो से मिलकर ट्रक चालक से रात 11:00 बजे 20 हजार रुपए भी छीन लिया और जब उसने बड़े अधिकारियों से शिकायत करने के लिए कहा तो उसको और उसकी दस चक्का ट्रक को थाना पुरामुफ्ती में बंद करवा दिया उसके बाद फिर दूसरे दिन 15 हजार रुपए कोतवाल उपेंद्र सिंह के कहने पर कोतवाल के ड्राइवर ने 15 हजार रुपए ले लिया रकम मिल जाने के बाद चालक को छोड़ा पुलिस के कब्जे से ट्रक चालक के छूटने के बाद पता चला कि घटनास्थल के करीब ही एक अलग कमरे में ले जाकर चौकी इंचार्ज ने ड्राइवर टेकचंद मौर्य को जमकर बेरहमी से पीटा है अब देखना यह है कि जल्लाद चौकी इंचार्ज पर आला अधिकारी कार्यवाही करते हैं या फिर योगीराज में जल्लाद चौकी इंचार्ज को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी भी अपनी ऊर्जा लगा देते हैं।

 

Taza Khabar