October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09जून*उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की सकिपा ने उठाई मांग*

कौशाम्बी09जून*उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की सकिपा ने उठाई मांग*

कौशाम्बी09जून*उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की सकिपा ने उठाई मांग*

*अजय सोनी ने कहा कि उदहिन बाजार में बस स्टॉप बनने से सिराथू कस्बे में जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा*

*कौशाम्बी।* गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में उदहिन बाजार स्थित जिला पंचायत के विलेज हाट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उदहिन बुजुर्ग समेत कई क्षेत्रीय गांवों जैसे कलुआपुर, गंभीरा पूरब, उदहिन खुर्द, जगन्नाथपुर के कई लोग शामिल हुए। बैठक में उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करने पर विचार विमर्श किया गया जिस पर सभी मौजूद लोगों ने समर्थन किया और उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की।

इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि सैनी एवं मंझनपुर बस स्टॉप के अलावा आसपास के कई कस्बों एवं बाजारों जैसे उदहीन, नारा, कनपुरवा, धाता, आदि जगहों पर कोई सरकारी रोडवेज का बस स्टॉप नहीं है। इससे सैकड़ों गांवो के यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। अगर उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बना दिया जाए तो सैकड़ों गांवो के लोगों को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर आदि जनपदों की यात्रा करने में आसानी होगी। साथ ही सिराथू, धाता कस्बों के बीच एक रोडवेज बस स्टॉप बनाए जाने की जरूरत भी है जिसकी मांग स्थानीय गांवों के लोगों द्वारा अरसे से की जा रही है। उदहिन बाजार में बस स्टॉप बन जाने से लोगों की पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि मंझनपुर मुख्यालय से नहर होकर उदहिन बाजार तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से रोडवेज बसों का संचालन आसान हो जायेगा। उन्होंने बआगे कहा कि सिराथू कस्बे में हाल ही में निर्मित हुए ओवरब्रिज के कारण मंझनपुर से सिराथू होकर सैनी की ओर रोडवेज की बसों के संचालन में दिक्कत हो रही है। ऐसे में उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने से मंझनपुर वाया उदहिन, सिराथू, सैनी रोडवेज बसों का संचालन आसान हो जाएगा और सिराथू कस्बे में जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही उदहिन बाजार एवं आसपास के कई गांवों का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। ऐसे में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को चाहिए कि उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। आगे कहा कि जल्द ही इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं रोडवेज विभाग के अधिकारियों से मिलकर एक मांगपत्र (ज्ञापन) सौंपा जाएगा और उदहिन बाजार में अंतर्जनपदीय रोडवेज बस स्टॉप बनाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर अखिलेश तिवारी, राज बहादुर सिंह पटेल, राम तीरथ सिंह, प्रदीप सोनी, प्रेमचन्द्र सेन, रामकरन दिवाकर समेत कई क्षेत्रीय गांवों के लोग मौजूद रहे।

 

Taza Khabar