[09/01, 19:39] +91 99191 96696: *जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू*
*तीन चक्रों में चलेगा अभियान, पहला चक्र 20 तक चलेगा,नौ महीने की रंजना को लगा एमआर का पहला टीका*
*कौशाम्बी।* खसरा और रूबेला (एमआर) पर अगले वर्ष तक पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए सोमवार 9 जनवरी से जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया हैं विशेष टीकाकरण अभियान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन चक्रों में चलेगा। इसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला (एमआर) के दो टीके लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र ने दी|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर से विशेष टीकाकरण कि शुरुवात कि गई हैं जिसमे नौ माह कि रंजना को एमआर का पहला टीका लगाकर कार्यक्रम शुरू किया गया |उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. यश अग्रवाल ने बताया- शासन के निर्देश पर नौ से 20 जनवरी, 2023 तक विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम चक्र चलेगा। द्वितीय चक्र 13 से 24 फरवरी, 2023 और तृतीय चक्र 13 से 24 मार्च, 2023 तक संपन्न होगा। बच्चों को खसरा होने का खतरा ज्यादा रहता है। खसरा से बचाव के लिए मीजल्स-रूबेला (एमआर) विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष की तर्ज पर चलेगा। पूरा डेटा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
*अभिभावकों से अपील- बच्चों को जरूर लगवाएं टीका*
*कौशाम्बी* उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. यश अग्रवाल ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका जरूर लगवाएं। टीका लगने से बीमारी का खतरा लगभग न के बराबर रह जाता है। उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण भी जरूरी है। यह बहुत सी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाता है। नियमित टीकाकरण में बच्चों को बीसीजी, पैंटा, एमआर, आईपीवी, डीपीटी, टीडी, हैपेटाइसिस , मीजल रूबेला आदि के टीके लगाए जाएंगे।
*प्रवासी लोंगों के बच्चों के नियमित टीकाकरण में आती है दिक्कत*
*कौशाम्बी* डा. यश अग्रवाल का कहना है कि विभाग की पूरी कोशिश होती है कि कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से वंचित न रह जाए, लेकिन इस कार्य में प्रवासी लोगों खासतौर पर मजदूर वर्ग के साथ दिक्कत आती है। कई बार देखा गया है कि इन लोगों के बच्चों को पहला टीका तो समय पर लग जाता है लेकिन जब दूसरे टीके का समय आया तो परिवार वह जगह छोड़ कर कहीं और चला गया होता है। इन लोगों को खोज पाना मुश्किल होता है। कई बार तो यह शहर छोड़कर ही चले जाते हैं।
क्या है लक्षण
इसके लक्षण आमतौर पर दूसरे सप्ताह के भीतर आने शुरू हो जाते हैं। इससे पीड़ित बच्चे के सीधे संपर्क में आने से भी खसरे का संक्रमण हो सकता है। बच्चों में इसके शुरुआती लक्षण हैं बुखार का आना, सर्दी-जुकाम के साथ शरीर पर दाने या चकत्ते पड़ते हैं। अगर समय पर उपचार नहीं कराया गया तो दिमागी बुखार का भी खतरा हो सकता है, जो जानलेवा है।
[09/01, 19:39] +91 99191 96696: *मुख्य विकास अधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा*
*आगामी दिनों में 150 परिषदीय विद्यालयों ऑगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कराने के निर्देश*
*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ग्राम चौपाल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर गोवंशो के सुपुर्दगी के कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन गोपालकों द्वारा गोवंशों को आवारा छोड़ दिया जाता है, उन्हें चिन्हित कर चेतावनी जारी किया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर एवं आयुष्मान भारत येाजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर आगामी दिनों में कम से कम 150 परिषदीय विद्यालयों/ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं वी0एच0एस0एन0डी0 सेशन का अधिकारियों के माध्यम से आकस्मिक निरीक्षण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत श्रमिकों के पंजीकरण में और तेजी लाने एवं विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र श्रमिकों को हितलाभ वितरण करने के निर्देश दियें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को शेष रह गये विद्यालयों को सभी पैरामीटर में तेजी से संतृप्त कराने के निर्देश दियें। उन्होंने नयी सड़कों के निर्माण चौड़ीकरण व सुढृढ़ीकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्मित सड़कों की गुणवत्ता का सत्यापन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी को सम्बन्धित कार्मिकों के साथ बैठक कर समीक्षा करते हुए प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी के अन्तिम सप्ताह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया जायेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, नियमित टीकाकरण, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति, पेंशन, छात्रवृत्ति, पेयजल योजना एवं कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[09/01, 19:46] +91 94504 05335: *पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव में 3 बकरिया खोल ले गए चोर*
*चायल कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के हल्का नं 3 के कसेंदा गांव निवासी धर्मपाल यादव स्व. पंचम लाल यादव के घर से बीती रात चोरो ने मकान का ताला काट कर घर के अंदर बांधी गयी तीन बकारीयां उठा ले गये । ग्रामीणों के मुताबिक चोर चारपहिया वाहन से आए थे। बीते दो माह पूर्व इनकी दो कीमती भैंस भी चोर खोल ले गए थे। जिसकी कीमत एक लाख आंकी गई थी। आए दिन ऐसी चोरी की घटना पिपरी थाना क्षेत्र में घटित हो रही है चोरी करने वाले चोर रात मे घर के बाहर बाधी भैस खोल ले जाते है। जानकारी के मुताबिक तीन बकरी जिसकी कीमत 30 हजार की है जो रात मे चोर खोल ले गये।
[09/01, 19:46] +91 94504 05335: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त सुरज बली पुत्र राम किशोर निवासी मीरापुर तकिया थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[09/01, 19:46] +91 94504 05335: *दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्णा पुत्र पंचम निवासी बसेड़ी थाना कोखराज को रेलवे फाटक मलाक नगर गेट न0 10 के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजा उर्फ अर्जुन पुत्र छोटे लाल निवासी मऊ थाना चित्रकूट जनपद चित्रकूट को रोही चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[09/01, 19:48] +91 99560 44608: *पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा*
*हत्या के आभियुक्त पर 20 हजार रुपए का न्यायालय ने लगाया अर्थ दण्ड*
*कोखराज कौशाम्बी* पत्नी की गला घोट कर हत्या करने के अभियुक्त को 6 वर्षों बाद अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है अभियुक्त पर न्यायालय ने 20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है थाना मंझनपुर अंतर्गत 22 मार्च 2016 को आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गमछे से गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वादी राजकुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी भानीपुर थाना सैनी ने दिनांक 23 मार्च 2016 को थाना मंझनपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके अभियुक्त कालका प्रसाद सिंह पुत्र स्व0 बाबू लाल सिंह निवासी कादिराबाद थाना मंझनपुर को न्यायालय एडीजे एफटीसी द्वितीय द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा 20 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
[09/01, 20:35] +91 95549 78900: *कालोनी की बिजली काटे जाने से नाराज महिलाओ ने पावर हाउस का किया घेराव*
*आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लेटकर किया सड़क जाम*
*कौशाम्बी* जिला मुख्यालय मंझनपुर कांशीराम कालोनी की बिजली कनेक्शन काटे जाने से आक्रोशित महिलाओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर दिया,सैकड़ो महिलाओं ने किन्नरों के साथ पहुंच कर पावर हाउस पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की,महिलाओ के प्रदर्शन को देखकर पावर हाउस को छोड़कर जेई और कर्मचारी भाग निकले।आक्रोशित महिलाओ ने सड़क पर लेटकर सड़क को जाम कर दिया,महिलाओ के प्रदर्शन की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई और महिलाओ को समझाने का प्रयास किया।
कांशीराम कालोनी की बिजली का बिल बकाया होने पर कर्मचारियों ने बिजली का कनेक्शन लगभग 15 दिन पहले काट दिया था।जिसे जोड़ा नही गया था,भीषण ठंड में लोग परेशान हुए तो पावर हाउस पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित महिलाए किन्नरों के साथ पहुंची और जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
[09/01, 20:36] +91 95549 78900: *घने कोहरे के चलते रेंग रही रेलगाड़ियां*
*विजिबिल्टी बहुत कम, जान हथेली पर रख स्कूली बच्चे और लोग पार कर रहे रेलवे क्रासिंग,*
*कौशाम्बी* जिले में घने कोहरे के चलते रेलवे की पटरियों पर ट्रेनें रेग रही है,कोहरे से विजिबिल्टी अत्यधिक कम हो गई है,रेलवे क्रासिंग पर जान हथेली पर लेकर लोग और स्कूली बच्चे रेलवे क्रासिंग पार कर रहे है,सुबह रेलवे क्रासिंग और सड़को पर 50 मीटर तक भी नहीं दिखाई दे रहा है, ठंड से जनजीवन हाल बेहाल हो गया है।
रेलवे क्रासिंग पर लोग अपनी जान को किस तरह जोखिम में डालकर क्रासिंग पार कर रहे है साफ देखा जा सकता है।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी नही दिख रही रही है, ट्रेनें बिलकुल धीमी रफ्तार से गुजर रही है,लोग परेशानी का सामना कर अपना जीवन यापन कर रहे है।ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
[09/01, 20:37] +91 81156 50600: *वार्ड की समस्या लेकर महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय का किया घेराव*
*आक्रोशित लोगों ने बीते वर्ष गुड़िया की पुत्री की मौत का निवर्तमान चेयरमैन को ठहराया जिम्मेदार*
*अझुवा कौशाम्बी* नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 6 कृष्णा नगर की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ईओ सुभाष चंद्र सिंह का घेराव कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया है इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने अपने वार्ड 6 में इस भीषण हाडक़ंपऊ शीतलहरी पर अलाव नही जलाए जाने की पुरजोर शिकायत की है महिलाओं ने कहा हम लोग गरीब हैं हम लोगों के मुहल्ले और गली चौराहों पर अलाव की व्यस्था क्यों नही की जाती जबकि वार्ड नं 6 से धुमाई साखा बरीपुर का चर्चित मुख्य मार्ग भी है जिसमे लोगों का दिन भर आवागमन बराबर बना रहता है अलाव जलाए जाने से हम गरीबों के साथ साथ नगर पंचायत अझुवा आने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी तमाम महिलाओं पुरुषों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके वार्ड में नालियों की सफाई भी नही होती बेलगाम सफाईकर्मी मनमानी पर उतारू रहते हैं महिला गुड़िया देवी ने बताया नाली सफाई न होने के चलते पिछले वर्ष उसकी छोटी बेटी नाली में गिर गयी थी उपचार के दौरान जिसकी मौत भी हो गयी थी मौके पर मौजूद पूर्व चेयरमैन अनिल निर्मल के सामने रामराज ने आरोप लगाया इस नाली निर्माण पुनर्निर्माणके लिए निवर्तमान चेयर मैन अनिल कुमार से कहा भी किंतु चेयरमैन ने नही सुना और गुड़िया की पुत्री की असमय मौत हुई है इस दौरान मौजूद लोगों ने निवर्तमान चेयरमैन और सभासदों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इन लोगों ने सिर्फ अपना विकास किया है वार्ड सभासद और चेयरमैन ने अपने लखपती चहेतों को आवास शौचालय सहित सरकारी लाभ प्रदान किये हैं वहीं अधिशाषी अधिकारी अझुवा सुभाष चंद्र सिंह ने सभी को आश्वस्त करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल से पहले क्या हुआ इस पर न जाकर मौजूदा समय क्या किया जा सकता है उस पर ध्यान देने की जरूरत है किसी भी जरूरत मंद इंसान को जिस योजना का पात्र है उसे अवश्य बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा वार्ड में जो भी समस्याएं है उनका प्रथम वरीयता के तहत समाधान किया जाएगा जहां तक बात अलाव की है मौजूदा समय 18 प्वाइंट पर अलावा जलवाया जा रहा है यदि किसी नगरवासी को लगता है कुछ और जगहों पर अलाव जलवाया जाए तो उसकी व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर शेर सिंह यादव,रामराज भारतीय ओमप्रकाश भारतीय निशा देवी,मालती देवी,गुड़िया देवी,परमिता देवी,नीता देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।
[09/01, 20:43] +91 94504 05335: *रहस्यमय परिस्थितियों में 80 साल का बृद्ध घर से हो गया गायब*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर शाह का पूरा निवासी राम खेलावन उम्र लगभग 80 वर्ष पुत्र धम्मू 3/1/23 को घर से अचानक लापता हो गए है वह चलने फिरने में असमर्थ थे और अचानक घर से लापता होने के बाद तमाम तरह की चर्चाएं गांव में शुरू हो गई है वृद्ध के लापता होने के मामले को थाना पुलिस को गंभीरता से लेते हुए वृद्ध को खोजने और लापता के कारण की जांच कराए जाने की जरूरत है परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया है लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद गायब वृद्ध का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है जिससे किसी अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
[09/01, 21:14] Anil: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों दिलीप सिंह पुत्र समरपाल लल्लन सरोज पुत्र शंकर लाल शिवराज कोरी पुत्र राम किशोर निवासीगण रानीपुर थाना महेवाघाट व माता बदल निषाद पुत्र रामलाल निवासी भवनसुरी थाना महेवाघाट को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 900 रुपये मालफड़ तथा जमातलासी के दौरान 250 रुपये बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई
[09/01, 21:14] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 12 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से पांच थाना चरवा से एक थाना पिपरी से पांच थाना कड़ाधाम से एक कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया
[09/01, 21:14] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 वाहनों का ई-चालान किया गया
[09/01, 21:24] +91 97921 21202: *2 दिन बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालय*
*कौशांबी* जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि डीएम के निर्देश के बाद कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को 10 जनवरी और 11 जनवरी को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अधिक ठंड पड़ने शीतलहर के चलते विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है
[09/01, 21:27] +91 97921 21202: *अधजली महिला के लाश की पुलिस ने की शिनाख्त*
*कौशाम्बी* दिनांक 07.01.2023 को समय करीब 08.30 बजे सुबह बदनपुर घाट पर एक अज्ञात महिला का अधजला शव प्राप्त हुआ था अज्ञात अधजले शव की शिनाख्त व सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा एक टीम क्षेत्राधिकारी चायल के नेतृत्व में गठित की गई ।गठित टीम द्वारा सार्थक प्रयास किया गया एवं शव का शिनाख्त श्रीमती अंगी देवी उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी स्व0 बचान निवासिनी काजू चरवा जनपद कौशाम्बी के रूप मे हुई है मृतक महिला अपने दामाद शीतला पंडा निवासी ग्राम अमनी लोकीपुर थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी के यहां निवास कर रही थी। जांच मे प्रथम दृष्ट्या परिजनों द्वारा बताया गया कि अंगी देवी काफी वृद्ध थीं,तथा चलने फिरने मे असमर्थ थी। दिनांक 06.01.2023 को रात्रि मे सोते समय चारपायी के नीचे बोरसी मे आग रखकर वह सो रही थी । जिसे उनके द्वारा सर्दी के मौसम मे प्रयोग किया जा रहे विस्तर मे आग लगने से जल गयी व मृत्यु हो गयी परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस के डर से बीरू पुत्र शीतला पंडा निवासी अमनी लोकीपुर व मृतका का पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम काजू थाना चरवा द्वारा मृतका अंगी देवी पत्नी स्व0 बचान के अधजली शव को बोरी मे रखकर अपने मोपेड मोटर साईकिल से ले जाकर बदनपुर घाट थाना संदीपनघाट पर फेक दिया पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों को फील्ड यूनिट द्वारा इक्ठ्ठा किया गया व परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को न देने, शव छिपाने एवं अधजली लाश को बोरे में लेकर जाने के कारणों के संबंध मे विस्तृत विवेचना की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, शव के पोस्टमार्टम एवं विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
[09/01, 21:29] +91 97921 21202: UP शैक्षिक सेवा संवर्ग के 19 अधिकारियों के हुए तबादले।
UP के 13 जिला विद्यालय निरीक्षकों के हुए तबादले।
DIOS कानपुर नगर, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, ललितपुर का हुआ तबादला।
DIOS, अलीगढ़, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बहराईच, चंदौली, प्रयागराज, आगरा, वाराणसी का भी हुआ तबादला।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*