कौशाम्बी09अप्रैल25*तहसील चायल का डीएम ने निरीक्षण साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को तहसीलदार चायल द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कडाई के साथ निर्देशित किया गया*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील चायल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भूलेख कार्यालय में कार्यरत राजिस्ट्रार कानूनगो श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री अजय सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह व सुश्री चाँदनी सरोज व नजारत में कार्यरत नजारत चपरासी श्रीमती मीना व श्रीमती नशरीन अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही आर० सी० पटल पर सम्बद्ध संग्रह अनुसेवक अनुपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त सग्रह अनुभाग में कार्यरत नरेन्द्र बाबू अनुपस्थित पाये गये, किन्तु जानकारी मिली कि आर0सी० मिलान के लिए मुख्यालय मंझनपुर गये हुये है।आशुलिपिक पद पर तैनात पवन श्रीवास्तव चोट लगने के कारण मेडिकल अवकाश पर हैं। तहसीलदार चायल आज प्रातः अवमानना रिट याचिका संख्या-1025/25 के सम्बन्ध में विशेष कार्य के लिए हाईकोर्ट गये थे, किन्तु जिलाधिकारी के आने की जानकारी होने पर रास्ते से वापस आ गये, निरीक्षण के समय मौजूद थे। नायब तहसीलदार सौरभ सिंह भी विशेष कार्य से हाईकोर्ट जा रहे थे किन्तु जिलाधिकारी के आने की जानकारी होने पर वापस आ गये। नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा तहसील कार्यालय में मौजूद थे एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार का चैम्बर खुला हुआ था, किन्तु वो आई०जी०आ०एस० की सत्यापन के लिए ग्राम मलाक मोईनउद्दीनपुर उपरहार गये हुये थे। इसके अतिरिक्त आपूर्ति विभाग में पूर्ति निरीक्षक राम कुँवर आर्य अनुपस्थित थे। उपनिबन्धक कार्यालय में सम्बन्धित उपनिबन्धक अनुपसिथत थे, उपनिबन्धक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बताया बताया गया कि अवकाश पर हैं। तहसील कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को तहसीलदार चायल द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कडाई के साथ निर्देशित किया गया।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696
More Stories
सहारनपुर28अप्रैल25सेंट मैरी एकेडमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*
जहानपुर 28अप्रैल28 लोगो के घर जल गये पशु जल गये
जोधपुर28अप्रैल25*लायंस क्लब एक्टिव ने सभी सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होकर विरोध किया।