November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें।

कौशाम्बी09अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें।

[09/04, 8:11 pm] +91 88401 88542: *पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*कौशाम्बी*। पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मखऊपुर गांव के रहने वाले राकेश दिवाकर पुत्र राम लखन दिवाकर पेशे से पत्रकार हैं, जो बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बूंदा चौराहे पर दवा लेने के गए हुए थे, दवा की दुकान बंद होने के कारण राकेश वही खड़े हो कर इंतज़ार करने लगे , तभी वही पर मौजुद राज कुमार पुत्र शिवभजन व राज पुत्र स्व. राकेश निवासी ग्राम बूंदा और सुरेश उर्फ सौरभ पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम पिपरी साथ ही बड़े लाल यादव पुत्र स्व. मूलचंद्र निवासी ग्राम रामपुर थाना चरवा एवं सोनू यादव पुत्र राम सजीवान निवासी ग्राम फुलवा थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उक्त सभी एकराय होकर राकेश को गाली गलौज करते हुए आए और डंडा ईट, लात घूसों बेल्ट से मारने पीटने लगे और मारपीट करते हुए राकेश को झाड़ियों की तरफ घसीटने लगे। इसके बाद राकेश ने किसी तरह से अपना बचाव किया और विपक्षियों के चंगुल से निकलकर अपनी जान बचाई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने राकेश को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए धमकी दिया ज्यादा खबर चलाओगे तो मार कर फेक देंगे गाली गलौज करते हुए चले गए राकेश दिवाकर ने बताया कि उक्त सभी खनन माफिया और दबंग किस्म के लोग हैं जिनसे उसे उसकी जान का खतरा है, क्योंकि पूर्व में कई थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन से हो रहे अवैध खनन की ख़बर उसने चलाई थी, जिसको लेकर उक्त दबंग लोग बौखलाए हुए हैं। मामले की सूचना राकेश द्वारा पिपरी थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया थाना प्रभारी ने मामले गंभीरता से लेते हुए राकेश की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

[09/04, 8:32 pm] +91 99191 96696: *ससुराल पहुंचे युवक से ससुर साले ने की मारपीट*

*कौशाम्बी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव निवासी शाकिर अली पुत्र जाबिर अली 7 अप्रैल 2024 को हैदराबाद से अपने ससुराल सिरियावा कला थाना चरवा गया हुआ था पीड़ित ससुरालियों से बातचीत कर रहा था तभी साहबजादे पुत्र हियात उल्ला उम्र 48 वर्ष व साला मंसूर हुसैन उम्र 28 वर्ष व मुजफ्फर उम्र 19 वर्ष पुत्र गगण साहब जादे निवासी गांव सिरियावा एक राय होकर गाली गलौज करने लगे पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लात घूसो और डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया पीड़ित ने पूछा कि मुझे क्यों मार रहे हो तो उक्त लोगों ने आक्रोशित होकर धमकी दिया कि अपनी पत्नी अलकमा बानो को तलाक दे दो नहीं तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार डालूंगा पीड़ित वहां से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग आया और चरवा थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

[09/04, 8:32 pm] +91 99191 96696: *पूजा करने जा रही मां बेटी को टक्कर मारने वाली स्विफ्ट डिजायर कार चालक पर मुकदमा दर्ज*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी प्रदीप प्रजापति पुत्र गुलाब प्रजापति की बेटी किंजल प्रजापति अपने मां के साथ 1 मार्च को मंदिर पूजा करने जा रही थी उसी समय बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार का चालक ने मासूम बच्ची किंजल उम्र लगभग 4 साल को जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर लगने से मासूम बच्ची का बाया पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्विफ्ट डिजायर कार चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया पीड़ित ने अपनी मासूम बेटी किंजल प्रजापति को प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज करा कर ठीक होने के बाद गाड़ी का पता करने पर पता चला कि स्विफ्ट डिजायर कार अजय यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी अर्का महावीर पुर की है पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध चरवा थाने में तहरीर दी तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

[09/04, 9:07 pm] +91 99560 44608: *ट्रैक्टर ने दो बाइको को मारी टक्कर,हादसे में रेल कर्मचारी की मौत*

*बाइक पर सवार पिता पुत्र सहित तीन लोग गंभीर घायल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहा ईंट भट्ठे के नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने दो बाइक में पीछे से टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही एक बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए,जिन्हे गंभीर चोट आई है,वही बाइक सवार रेल कर्मचारी ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। हादसे की जानकारी जैसे ही हादसे के शिकार लोगों के परिवार को मिली परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के तिलैया टीकुर के पास स्टेट हाइवे पर डाइवर्जन के चलते वन वे से वाहन गुजारे जा रहे है,वही कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई जलालपुर निवासी रेलवे कर्मचारी सोहन लाल उम्र 38 वर्ष पुत्र धनराज अपनी बाइक से प्रयागराज इलाज के लिए जा रहा था,तभी अचानक पीछे से नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने पीछे से दो बाईकों में टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही बाइक सवार रेल कर्मचारी सोहन लाल सड़क पर गिरा गया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी बाइक सवार शिव पूजन लोधी निवासी खोरा मंझनपुर कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र मैकू लाल,थाना कौशाम्बी उम्र वा मैकू लाल उम्र 60 वर्ष पुत्र शिवदानी सहित तीन लोग लहूलुहान हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुड़ गई है वही दूसरी बाइक पर सवार पिता पुत्र सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए,घायलों को ग्रामीणों और पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है,जहा उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।