कौशाम्बी09अक्टूबर23*हाजी अब्दुल खालिक इण्टर कॉलेज के छात्रों का क्रिकेट टीम मण्डल में हुआ चयन*
*अझुवा कौशाम्बी* सरकार द्वारा चल रहे खेल कूद प्रतियोगिता में सिराथू सम्भाग से जीत कर हाजी अब्दुल खालिक इण्टर कॉलेज के छात्र जिला स्तरीय क्रिकेट मैच में शामिल हुए जिला स्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन सोमवार को विद्या पब्लिक स्कूल इमली गांव में आयोजित हुआ जिसमे जिला स्तरीय क्रिकेट मैच जीत कर हाजी अब्दुल खालिक इण्टर कॉलेज परास सिराथू के छात्रों ने फिर परचम लहराया और मण्डल स्तर के लिए चयनित हुए है उक्त जानकारी प्रधानाचार्य प्रेम गुप्ता ने दी है विद्यालय प्रबंधक मुंसब अली उस्मानी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*