कौशाम्बी09अक्टूबर23*टिकरा गांव का दो दिवसीय मेला और दंगल सकुशल संपन्न*
*कौशाम्बी* महेवाघाट क्षेत्र के टिकरा गांव में रविवार और सोमवार को दो दिवसीय मेला और दंगल का आयोजन किया गया मेले में दूर दराज के हजारों महिला पुरुष बच्चे बूढ़े मेला देखने पहुँचे मेले के अखाड़ा मैदान में दंगल का आयोजन किया गया जहां तमाम पहलवानों ने अखाड़ा मैदान में अपनी कुश्ती का प्रदर्शन किया रोचक कुश्ती को देखने के लिए लगातार ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही और लगातार तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला अफजाई करती रही फाइनल कुश्ती मुजफ्फरपुर के रजत पहलवान और टेवा के राजेश पहलवान के बीच हुई रोचक कुश्ती में कौशांबी टेवा के राजेश पहलवान ने मुजफ्फरपुर के रजत पहलवान को पटकनी दे कर कुश्ती की चैंपियन जीती है राजेश पहलवान मेला चैंपियन घोषित किए गए
दो दिवसीय मेले में खाने-पीने मिठाई चाट खिलौना श्रृंगार सामग्री आदि की दुकानें मेले का आकर्षण बढ़ाती रही मेले में जमकर ग्रामीणों ने खरीददारी की है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी लगातार गस्त करती रही टिकरा गांव में दो दिवसीय मेले के आयोजक भगवती प्रसाद श्रीवास्तव, शिवप्रसाद तिवारी, विमल मिश्रा अधिवक्ता, अजय श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, रामबरन, बृजलाल एव ग्रामीणों की मौजूदगी में विजई पहलवानों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया है
More Stories
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा9मई25*85 वर्षीय सुभान खान की बचाई जान डॉक्टर अभिषेक वर्मा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट बिना ऑपरेशन के किया ठीक