कौशाम्बी09अक्टूबर23*चौकी सिपाहियों पर मारपीट कर छिनैती का आरोप*
*बेरुवा कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मूरतगंज के सिपाहियों पर राजगीर से मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगा है मामले की शिकायत राजगीर ने थाना पुलिस से की है
जानकारी के मुताबिक मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मितवापुर मोड में 8 अक्टूबर की रात में मकान का निर्माण हो रहा था मकान निर्माण में लेबरों के साथ छोटे लाल मिस्त्री मकान के निर्माण में लगा था काम खत्म करने के बाद मिस्त्री मजदूरों को मजदूरी देने जा रहा था इसी बीच पुलिस चौकी का एक सिपाही दो अन्य लोगो के साथ मौके पर पहुंचे और छोटेलाल से कहा यहां क्या कर रहे हो उसने बताया कि मकान निर्माण हो गया है लेबरों को मजदूरी देनी है इतनी बात पर सिपाहियों ने छोटे लाल को मारपीट कर जबरिया पुलिस चौकी उठा ले आए सिपाहियों पर आरोप है कि पुलिस चौकी में दरोगा की मौजूदगी में सिपाहियों ने राजगीर मिस्त्री पिटाई की है मजदूरी का पैसा 15000 राजगीर से सिपाहियों ने छीन लिया है और आधी रात के बाद 2:00 बजे मिस्त्री को पुलिस चौकी से छोड़ा गया है मामले की तहरीर लेकर 9 अक्टूबर को जब राजमिस्त्री संदीपन घाट थाना पहुंचा तो राजमिस्त्री की फरियाद सुनने की वजह उसी पर आरोप लगाया जाने लगा कि तुमने सिपाहियों का कॉलर पकड़ लिया है राजमिस्त्री की तहरीर लेने के बजाए उसे डॉट डपट कर थाना से भगा दिया गया है
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें