कौशाम्बी08मार्च24*आर्य समाज मंदिर अझुवा में ऋषि बोध दिवस एवम शिवरात्रि का मनाया गया पर्व*
*अझुवा कौशांबी* आर्य समाज के संस्थापक राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रसारक वेदों द्वारा अर्थ वेदों के पुनरुद्धारक सत्य सनातन वैदिक धर्म के रक्षक देश की स्वतंत्रता और स्वदेशी के मंत्र दाता महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के बोध दिवस/ महाशिवरात्रि के पर्व पर आर्य समाज मंदिर में ऋषिबोधोत्सव दिवस को आध्यात्मिक पर्व के रूप में मनाया गया मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद संतोष कुमार जोशी ने बताया सांसारिक माता-पिता तो मात्र वर्तमान जीवन में जीव का कल्याण करता है परंतु परमपिता परमात्मा तो जन्म जन्म अंतर तक जीव का कल्याण करता रहता है जीवो का महान कल्याण करता होने से उसे परमात्मा की एक संज्ञा शिव से दी गई है आर्य समाज के प्रधान कपूर चंद ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन की घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि उनका इस धरा धाम पर आना कम से कम भारत के लिए आध्यात्मिक, सामाजिक, राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में एक वरदान है। इस अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती पर गीत प्रस्तुत किए गए जो मंत्र मुग्ध करने वाले थे मौके पर रमेश चंद्र नेता,संतोष कुमार आर्य , सोम मुनि,सुनीता आर्या, आदित्य केसरवानी सहित तमाम महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*