August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08मार्च*शांतिपूर्वक मनाएं होली का त्यौहार--कोखराज थानेदार*

कौशाम्बी08मार्च*शांतिपूर्वक मनाएं होली का त्यौहार–कोखराज थानेदार*

कौशाम्बी08मार्च*शांतिपूर्वक मनाएं होली का त्यौहार–कोखराज थानेदार*

*कोखराज कौशांबी* आगामी होली के त्यौहार की कुशलता को लेकर क्षेत्र के गणमान्य संभ्रांत लोगों की एक बैठक कोखराज थाने में मंगलवार की दोपहर सम्पन्न हुई है पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य लोगों से थानेदार गणेश प्रसाद ने कहा कि होली का त्यौहार और होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा नई व्यवस्था नहीं कायम की जाएंगी उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ होली के त्योहार सभी लोग मनाए और त्यौहार का खुशियों का आनंद लें

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि होली के त्यौहार के दौरान अराजकता और खुशी के इस त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करने में सहयोग करें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि होली के पर्व पर किसी में अराजकता या खलल डालने का प्रयास किया गया तो अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे इलाके के लोग परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक अमन-चैन के साथ होलिका दहन करें और रंगो के इस पर्व की खुशियां मनाएं उन्होंने कहा कि बेवजह के विवाद से बचें और शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने वाले लोगो को थानेदार ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने की नसीहत दी है।

 

Taza Khabar