August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08मई25*एनडी कॉन्वेंट स्कूल में नन्हे मुन्नों के संग मस्ती भरी समर पूल पार्टी का आयोजन*

कौशाम्बी08मई25*एनडी कॉन्वेंट स्कूल में नन्हे मुन्नों के संग मस्ती भरी समर पूल पार्टी का आयोजन*

कौशाम्बी08मई25*एनडी कॉन्वेंट स्कूल में नन्हे मुन्नों के संग मस्ती भरी समर पूल पार्टी का आयोजन*

*भरवारी कौशांबी।* एनडी कॉन्वेंट स्कूल भरवारी के प्री-प्राइमरी विंग में गुरुवार को गर्मी की छुट्टियों के शुभारंभ से पहले नन्हे बच्चों के लिए एक रंगारंग समर पूल पार्टी का आयोजन किया गया।यह आयोजन स्कूल की डायरेक्टर सीमा पवार के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस खास मौके पर विद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया था। बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में भाग लिया और उनकी मुस्कानें पूरे वातावरण को उल्लासमय बना रही थीं। बच्चों के लिए विशेष रूप से स्वच्छ व सुरक्षित स्विमिंग पूल की व्यवस्था की गई थी, जिसमें नन्हे-मुन्नों ने पानी के साथ जमकर अठखेलियाँ कीं। विभिन्न प्रकार के झूले, ट्रैम्पोलिन और आउटडोर खेलों की भी व्यवस्था की गई थी, जहां बच्चों ने खूब आनंद लिया।पार्टी की खास बात रही बच्चों के लिए आयोजित कैम्पिंग जोन, जहाँ उन्होंने टेंट के भीतर बैठकर स्वादिष्ट स्नैक्स का आनंद उठाया। वहीं, सभी बच्चों की रंगीन पोशाकों और मासूम मुस्कानों को कैमरे में कैद किया गया। इस फोटोशूट ने उनके बचपन की मीठी यादों को संजोने का काम किया।

संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने नन्हे प्रतिभागियों को एक नया अनुभव प्रदान किया। स्कूल के शिक्षकों एवं स्टाफ ने बच्चों के साथ सहभागिता करते हुए उनके आनंद को दोगुना कर दिया विद्यालय की डायरेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि बचपन की खुशियाँ ही जीवन की सच्ची पूँजी होती हैं। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे अनुभव भी दें, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक हों।

इस शानदार आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन,शिक्षकों और स्टाफ की सराहना की गई। समापन पर बच्चों को गुडी बैग व आइसक्रीम देकर उनकी खुशियों को और भी मीठा बना दिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा ने बच्चो की जमकर तारीफ की और माहौल आनंदमई बना दिया।साथ ही सहयोगी के रूप में कॉर्डिनेटर नितेश सिंह ने पार्टी में विभिन्न आयोजकों से बच्चो को खूब मजे लगवाए।
पूल पार्टी में बच्चो की देखरेख कर रही शिक्षिकाओं में संध्या चौधरी, रश्मि केशरवानी व निष्ठा केशरवानी उपस्थित रही जिन्होंने इस हर्षोल्लास में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

Taza Khabar