October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08मई24*भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन*

कौशाम्बी08मई24*भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन*

कौशाम्बी08मई24*भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन*

*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में 8 मई को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव के संबोधन से हुई ।उन्होंने छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक का कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मतदान राजनेताओं को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाए रखने में मदद करता है और हमारे लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। यह अधिकार हमें संविधान द्वारा प्रदान किया गया है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। ये प्रतिनिधि हमारी सरकार बनाते हैं और हमारे देश पर शासन करते हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने देश के विकास में योगदान दें।कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ०धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरि ने संबोधित करते हुए कहा कि
आप सभी लोग अपने गांव में घर घर जाकर लोगों को मतदान देने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे स्वच्छ और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव पड़ सके।कार्यक्रम को प्रोफेसर श्वेता ने भी संबोधित किया।