August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08नवम्बर23*वाराणसी से शीतला धाम कड़ा दर्शन करने आए यात्रियों के साथ सिराथू स्टेशन पर जमकर हुई मारपीट*

कौशाम्बी08नवम्बर23*वाराणसी से शीतला धाम कड़ा दर्शन करने आए यात्रियों के साथ सिराथू स्टेशन पर जमकर हुई मारपीट*

कौशाम्बी08नवम्बर23*वाराणसी से शीतला धाम कड़ा दर्शन करने आए यात्रियों के साथ सिराथू स्टेशन पर जमकर हुई मारपीट*

*दबंगो ने महिलाओ,बच्चो को भी पीटा,कई घायल*

*रेलवे पुलिस के इस कृत्य के बाद एक बार फिर रेलवे पुलिस की वर्दी कलंकित हुई है*

*कौशाम्बी।* जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते ही कुछ युवकों और वाराणसी के सारनाथ से कड़ा शीतला धाम दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद दबंग युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया दबंग युवकों ने कई अन्य लोगो को भी फोन कर बुला रखा था,जिसके बाद दबंगो ने महिलाओ, बच्चो एवम बुजुर्गो के साथ जमकर मारपीट की जिससे रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही दबंग के उत्पात के आगे बीच बचाव करने का साहस कोई नहीं कर सका है रेल परिसर में खुलेआम बाहरी व्यक्तियों से मारपीट किए जाने का यह मामला बेहद शर्मनाक है और दबंग पर कार्रवाई किए जाने की लोगों ने मांग की

रेलवे स्टेशन सिराथू के प्लेटफार्म पर दबंग खुलेआम मारपीट करते रहे तो वही मौके पर मौजूद रेलवे जीआरपी पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी रही रेलवे पुलिस के इस कृत्य के बाद एक बार फिर रेलवे पुलिस की वर्दी कलंकित हुई है।जिसके चलते लोगो में रेलवे पुलिस के प्रति आक्रोश भी है।दबंगो द्वारा मारपीट में कई लोग घायल हुए है जिनका इलाज सिराथू सीएचसी में हो रहा है। बताया जाता है कि वाराणसी से शीतला धाम कड़ा दर्शन करने परिवार बच्चों के साथ कुछ लोग बुधवार की सुबह आए थे जिनके साथ रेलवे परिसर में जमकर मारपीट की गई है जिससे कई यात्रियों को चोट आई हैं।

Taza Khabar