June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी08नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[08/11, 16:26] +91 81156 50600: _*लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर पलटा ड्राइवर की दबकर दर्दनाक मौत*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 7 टाण्डा रोड में एक ट्रैक्टर ड्राइवर लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर से उबड़ खाबड़ मिट्टी बराबर करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर ही अधेड़ ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी।_

_घटनाक्रम के मुताबिक वार्ड नं 1 भौतर निवासी रामशरण पाल उम्र तकरीबन 45 वर्ष पुत्र राम मनोहर पाल लैंड लेवरल यंत्र लगे ट्रैक्टर से वार्ड नं 7 टाण्डा रोड में बीएससी मास्टर साहब के घर के बगल में ऊबड़ ख़बड़ मिट्टी बराबर कर रहे थे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दब गया शोर सुनकर जब तक आसपास के नगर वासी पहुंचते तब तक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी थी मोहल्लेवासियों ने किसी तरह बाहर निकाला और परिजनों एवम स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी है परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे मृतक ड्राइवर के 2पुत्र और 2 पुत्रियां बतायी जा रही हैं दोनों पुत्र महाराष्ट्र के शहर मुंबई में रहते हैं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है वहीं अझुवा चौकी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है परिजनों ने बताया ट्रैक्टर का मालिक खुद मृतक ही था।_

[08/11, 17:57] +91 94504 05335: *चायल तहसील के बगल में बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ उद्घाटन*

*एसडीएम चायल मनीष यादव अल्ट्रासाउंड सेंटर के रहे मुख्य अतिथि*

*आशा बहुओं ने अपने कमीशन के लिए बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा*

*चायल कौशाम्बी* पिपरी कोतवाली के चायल तहसील के सामने बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मनीष कुमार यादव द्वारा उद्घाटन किया गया हालाकि देर से पहुंचे चायल पीएचसी प्रभारी मुकेश द्विवेदी को भी पुष्पगुच्छ देकर बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के मुखिया ने स्वागत किया।

अल्ट्रासाउंड सेंटर चर्चा में तब आया जब उद्घाटन के ही समय लगभग 50 से अधिक आशा बहुएं को भी बुलाया गया जिसमे उनका कमीशन तय नजर आ रहा है। आशा बहुएं को चायल मुक्तेश द्विवेदी और बाला जी हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने क्षेत्र की महिलाओं से जुड़े रहने की वजह से पहुंची है प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में मनगढ़ंत कमीशन मिलता है और सरकारी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड में आम महिलाओं को सुविधा नही दी जाती।

मजेदार की बात यह है की 30 बेड की चायल सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन शासन द्वारा प्राप्त थी लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही है की अल्ट्रासाउंड लोहे की भाव से विक्रय कर दिया गया हालाकि आला अधिकारियों ने इस बारे में जवाब मांगने पर कोई जानकारी प्राप्त नही हुई।

आशा बहुएं तिल्हापुर मोड़ पर बने अल्ट्रासाउंड सेंटर से अच्छा कमीशन प्राप्त कर रही है। जहां पर अनेक बीमारी का पता किया जाता है और गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है जानकारी के मुताबिक डिलीवरी के समय सरकारी अस्पताल में न ले जाकर यही सब प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाती है। अपने कमीशन के लिए तत्पर रहती है चायल क्षेत्र में चर्चा है की अगर जिस अल्ट्रासाउंड सेंटर वाले ने आशा बहुएं को अपने कमीशन के झांसे में फंसा लिया तो दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी भट्टा बैठ जाता है और उसके अलावा कहीं और अल्ट्रासाउंड नहीं होता है।

[08/11, 19:17] +91 96210 13918: *घटिया सामग्री से मानक बिहीन पीडब्ल्यूडी करा रहा नाली निर्माण*

*कोखराज कौशाम्बी* निर्माण कार्यों में जमकर धांधली हो रही है विभागीय अधिकारी ठेकेदारों के मानक विहीन घटिया निर्माण पर चुप्पी साध कर बैठे हैं जिससे ठेकेदार मनमानी तरीके से सरकारी कार्यों के निर्माण कार्य कर सरकारी खजाने से रकम निकालने तक सीमित रह गए हैं शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी घटिया निर्माण पर गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं लोक निर्माण विभाग द्वारा सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज ग्राम में रोड की नाली के निर्माण में घटिया ईट वा मानक बिहीन सामग्री का प्रयोग कर नाली का निर्माण किया जा रहा है पुरानी बनी 4 इंच की नाली पर नया निर्माण दिखाते हुए 9″ इंच की नाली बनायी जा रही है जिसमें बालू सीमेंट के अनुपात में जमकर धांधली हो रही है घटिया क्वालिटी के सामग्री को लगाया जा रहा है तीसरे दर्जे की ईट का प्रयोग नाली निर्माण में हो रहा है

मौके पर लोक निर्माण विभाग के जेई पहुंचे हैं लेकिन घटिया निर्माण को रोकने के बजाय वह विभागीय अधिकारी और सरकार पर आरोप लगाकर अपने दोष को ढंकने का प्रयास कर रहे हैं मौके पर पहुंचे जेई ने कहा कि यह नाली इंडिया लेविल की सबसे टाप नाली है इससे बचे हुए पैसे को दूसरी जगह रुपये खर्च करेंगे वही ग्रामीणों के अनुसार पुरानी जरजर टूटी नाली के ऊपर नयी निर्माण दिखाकर सरकार के साथ जेई व ठेकेदार धोखा कर रहे हैं जबकि जेई में मौके पर नयी नाली निर्माण की बात कही तो ठेकेदार व जेई ने ग्रामीणों को डांटते हुए कहा कि सरकार हमें ज्यादा रुपये नहीं देती नाली व सड़क में जेई के अनुसार एक लाख प्रतिलीटर का केमिकल लगाना पड़ता है जिसकी भरपाई तीसरे दर्जें की ईट सामग्री से की जाती है घटिया क्वालिटी की बनाई जा रही नाली निर्माण की जांच कराए जाने और दोषी ठेकेदार अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है

[08/11, 19:18] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 504 वाहनों का ई-चालान व 11 वाहन का चालान कर 5,500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।

[08/11, 19:18] +91 96706 43576: *निरोधात्मक कार्यवाही में 13 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से दो थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना महेवाघाट से एक थाना सराय अकिल से एक थाना चरवा से तीन थाना सैनी से दो थाना मोहब्बतपुर पईसा से दो थाना कड़ाधाम से एक कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।

*
[08/11, 19:20] +91 94504 05335: *अधिकारियों से शिकायत के बाद भी सरकारी जमीन का नहीं रुका अवैध कब्जा*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के डाहराई ग्राम पंचायत के खरौना मजरा में सरकारी आराजी नवीन परती आराजी संख्या 204 में गांव के दबंग जिलेदार ने कब्जा शुरू किया जिस पर मामले की शिकायत 21 अक्टूबर को उप जिला अधिकारी मंझनपुर से ग्राम प्रधान योगेंद्र त्रिपाठी ने किया शिकायत करने के बाद 15 दिन से अधिक का समय बीत गया है लेकिन सरकारी जमीन का अवैध कब्जा मंझनपुर तहसील से लेकर थाना पुलिस तक नहीं रोक सकी है अवैध कब्जे के स्थल पर पुलिस और राजस्व लेखपाल पहुंचे हैं लेकिन कार्यवाही करने के बजाए पिकनिक मना कर वापस लौट आए हैं जिससे लाखों कीमत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा धारक ने निर्माण कर लिया है सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में तहसील के लेखपाल कानूनगो की लापरवाही कहेंगे या फिर सरकारी जमीन में कब्जे के मामले में राजस्व कर्मियों की संलिप्तता कही जाएगी यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन सवाल उठता है कि यदि एसडीएम से शिकायत करने के बाद अवैध कब्जा रुकने के बजाय सरकारी जमीन पर कब्जा हो जाए तो यह बड़ी चर्चा का विषय है।

[08/11, 19:20] +91 94504 05335: *घर में रह रहा वारंटी वर्षों से नहीं खोज पा रही हैं सराय अकिल पुलिस*

*वारंटी की गिरफ्तारी में सराय अकिल पुलिस की लापरवाही की जांच हुई तो होगा संलिप्तता का खुलासा*

*कौशाम्बी* अच्छे कार्यों के लिए आए दिन पुलिस सम्मानित की जाती है लेकिन क्या गलत कार्यों के लिए थाना पुलिस दंडित भी की जाएगी या फिर थाना पुलिस की मनमानी का खेल बेखौफ तरीके से चलता रहेगा अदालत से लगातार वारंट मिलने के बाद भी वारंटी का खुलेआम घूमना थाना पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है अदालत से बार-बार वारंट का आदेश जारी हो रहा है आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन उसके बाद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर अदालत में पेश नहीं कर सकी है जबकि खुलेआम आरोपी वारंटी अपने घर में रह रहा है सराय अकिल पुलिस के अच्छे कार्यों से लगता है कि उन्हें अदालत के आदेश की परवाह नहीं है और वह मनमानी तरीके से कानून-व्यवस्था चलाना चाहते हैं

जानकारी के मुताबिक मुकदमा अपराध संख्या 3072 सन 2019 गुलनाज फातमा के मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने इम्तियाज अहमद पुत्र नियाज आलम के नाम गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया है कई बार गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किए जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है फिर अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर 15 नवंबर को अदालत में पेश करने का निर्देश सराय अकिल थाना पुलिस को दिया है वारंटी इम्तियाज अहमद का दूसरा मुकदमा न्यायालय सिविल जज कनिष्ठ सैनी कौशांबी की अदालत में वाद संख्या 243 सन 2021 का विचाराधीन है इस मुकदमे में भी अदालत ने इम्तियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी मुस्तफाबाद थाना सराय अकिल के विरुद्ध भरण पोषण का संदाय करने के लिए रिकवरी वारंट जारी किया है जिसमें एक लाख 60 हजार रुपए की वसूली 28 नवंबर तक आरोपी से कराए जाने के निर्देश अदालत ने पुलिस को दिया है इसके पहले भी कई बार अदालत से रिकवरी वारंट आरोपी के खिलाफ जारी हो चुका है लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर सकी है इसी मुकदमे में आरोपी के विरुद्ध अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है लेकिन सराय अकिल पुलिस मनमानी पर उतारू है और इम्तियाज अहमद की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है जबकि ग्रामीणों की मानें तो वारंटी खुलेआम घर पर रह रहा है।

[08/11, 19:20] +91 94504 05335: *लम्पी का टीकाकरण नहीं हो रहा सफल दर्जनों पशु हुए बीमार*

*कौशाम्बी* पशुओं में लम्पी की बीमारी रोकने के लिए पशु विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण कराया जा रहा है लेकिन पशुओं के टीकाकरण के बाद भी उन्हें लम्पी रोग की बीमारी हो रही है जो टीकाकरण पर बड़ा सवाल है सरसावा विकासखंड क्षेत्र के डाहराई गांव के मजरा खरौना में इन दिनों पशुओं में लम्पी रोग बड़ी तेजी से फैल रहा है पशुपालकों ने बताया कि टीकाकरण के बाद 8 पशु लम्पी रोग से ग्रसित है पशुओं में लम्पी रोग होने के बाद पशुपालक जहां चिंतित है वही टीकाकरण अभियान और उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

[08/11, 19:44] Anil: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सराय अकील पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त अमित सिंह पुत्र बब्लू उर्फ आशीष सिंह निवासी चित्तापुर थाना सरायअकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त शिवलाल पुत्र धूरऊ निवासी हुसैनमई थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[08/11, 19:44] Anil: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गुलठानी पुत्र सध्ये निवासी व थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.