कौशाम्बी08दिसम्बर24*कौशांबी जिले के ब्लॉको में परवान नहीं चढ़ सकी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना*
*ग्राम पंचायतों में नहीं दिख रही रही कूड़ा गाड़ियां*
*तिल्हापुर मोड़। कौशाम्बी* जनपद के ब्लॉको में गांवों की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना से दर्जनों ई रिक्शा कूड़ा गाड़ियां खरीदी गईंथी इन गाड़ियों का उद्देश्य कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर आर आर सी सेंटर में छंटाई कर कूड़ा निपटान करना था।लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को दी गई थी। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता से यह योजना धरातल पर फलीभूत होती नहीं दिख रही है। अलबत्ता कागजों पर यह योजना की खानापूर्ति कर अधिकारियों को गुमराह जरूर कर रहीं हैं। यदि उच्च अधिकारियों ने मामले में जमीनी हकीकत पता लगवाई तो जिम्मेदारों की गर्दन फंसना तय है।कूड़ा गाड़ियां सार्वजनिक उपयोग के बजाय ग्राम प्रधानों के घरों पर खड़ी होकर धूल फांक रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन गाड़ियों का न तो सफाई कार्य में उपयोग हो रहा है और न ही कूड़े के निस्तारण के लिए। सरकारी धन से खरीदी गई गाड़ियां से अब धन की बरबादी हो रही है।।
*योजना का उद्देश्य और हकीकत*
*तिल्हापुर कौशाम्बी* सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में नियमित कूड़ा उठान और प्रबंधन के लिए इन गाड़ियों की व्यवस्था की थी। इन गाड़ियों से कूड़ा डंपिंग साइट तक पहुंचाना और गांवों को स्वच्छ रखना प्राथमिक लक्ष्य था। लेकिन अधिकांश गाड़ियां ग्राम प्रधानों के घरों पर खड़ी हैं और गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
*आकांक्षी ब्लाक के ग्रामीणों की मांग*
*तिल्हापुर कौशाम्बी* ब्लाक के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन गाड़ियों का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए और दोषी अधिकारियों और प्रधानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही पंचायतों की जवाबदेही तय करने और अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। इस घटना ने सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और निगरानी की कमी को उजागर किया है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों की साख पर सवाल खड़ा करेगा।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार