May 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी08अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[08/04, 7:43 pm] +91 94504 05335: *पोल खुलने के डर से सांसद ने करवाया हाउस अरेस्ट*

*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव में कौशांबी महोत्सव आयोजन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल जा रही थी जिन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है पुलिस के हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद पल्लवी पटेल ने कौशांबी सांसद विनोद सोनकर पर करारा हमला करते हुए कहा कि कौशांबी सांसद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिससे उन्होंने मंच तक उन्हें जाने से रोका है गले तक भ्रष्टाचार में कौशांबी सांसद विनोद सोनकर डूबे है विधायक पल्लवी पटेल का कहना है कि कौशांबी महोत्सव में मेरे पहुंचने पर कहीं सांसद विनोद सोनकर की पोल ना खुल जाए इसलिए मुझे हाउस अरेस्ट करवाया गया है।

[08/04, 7:43 pm] +91 94504 05335: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 38 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पाल पुत्र जगजीत पाल निवासी पुराना पल कोरियो थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र लखन लाल निवासी चायल थाना पिपरी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

[08/04, 7:43 pm] +91 94504 05335: *अंतर्जनपदीय बम बाज गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* अंतर्जनपदीय बमबाज को कोखराज पुलिस ने चार बम के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगा था लेकिन पुलिस को मामले की भनक लग गई और पुलिस ने चार बम के साथ अंतर्जनपदीय बमबाज को गिरफ्तार कर लिया है जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा गस्त/ चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुकुल पाण्डेय पुत्र स्व0 दिलीप प्रसाद पाण्डेय बहरिया समसपुर थाना हथिगांव जनपद प्रतापगढ़ को सर्वगज रेलवे अण्डरपास के पास से चार अदद जिन्दा देशी बम के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।

[08/04, 7:43 pm] +91 94504 05335: *20 सिपाहियों को एसपी ने किया स्थानांतरित*

*कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थाना में लंबे समय से तैनात हेड कांस्टेबल कांस्टेबल महिला आरक्षी पुलिस वाहन चालक समेत 20 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया हैं स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने कहा है कि संबंधित प्रभारी पुलिसकर्मियों को नवनियुक्त स्थान हेतु तत्काल रवाना करते हुए अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें इसके पहले भी 124 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया जा चुका है।

[08/04, 9:01 pm] Anil: *उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कागजात उठा ले गए चोर*

*हर्रायपुर कौशाम्बी*। सराय अकिल थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी कनैली में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कक्षा 6, 7 ,8 ,9 और 10 के छात्र उपस्थिति रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेख चोरी कर लिए हैं मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई है खबर लिखे जाने तक मामले का रहस्य नहीं उजागर हो सका है

[08/04, 9:42 pm] +91 96216 39625: *डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे मंत्री पानी से जूझ रहे थे लोग*

*कौशांबी।**सिराथू तहसील क्षेत्र में आयोजित कौशांबी महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल भी पहुंचे हैं। अब कौशांबी महोत्सव को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। कल मां शीतला धाम में मंत्रियों के ना पहुंचने पर भी तरह-तरह की चर्चाए रही।

जिले में 3 दिवसीय कौशांबी महोत्सव मनाया जा रहा है। कडा के फसैया मैदान में हो रहे कार्यक्रम मे आज 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री असीम वरुण एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा मीनाक्षी लेखी भी शामिल हुई और नव विवाहितो को अपना आशीर्वाद दिया। 12:30 से कार्यक्रम की शुरुआत होना था लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद मंत्रीगण कार्यक्रम स्थल पर सांसद के साथ पहुंचे। कई घंटो तक इन्तजार कर रहे लोग ऊब गए और कार्यक्रम में लोग पानी पीने की समस्या और इंतजाम से भी संतुष्ट नहीं रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कौशांबी का गौरवशाली इतिहास रहा है और उन्होंने सांसद की मांग पर कौशांबी मे 5 करोड़ का एक संग्रहालय देने की बात कही है। कौशांबी की जो सांस्कृतिक विरासत बाहर पड़ी है उनको यहां म्यूजियम मे लाकर रखा जाए और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सांसद विनोद सोनकर ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आए हुए अतिथियो को सी-आफ करने निकल गए। सभी नवविवाहित जोड़ों को सांसद एवं समाज कल्याण विभाग से एक – एक साडी उपहार में दी गई। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न स्कूलों से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

[08/04, 9:42 pm] +91 96216 39625: *जय भारत सत्याग्रह नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को कराया सदस्यता ग्रहण*

*कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस*

*कौशांबी।**नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 9 मझियावा में जय भारत सत्याग्रह नुक्कड़ सभा के माध्यम से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के काबीना मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश तिवारी ने सुधा अग्रहरी पत्नी गणेश अग्रहरि ग्राम गोपसहसा थाना को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर पूर्व विधायक विजय प्रकाश, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार विद्यार्थी, प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार शर्मा,अनिल कुमार पांडेय, बीना रानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

[08/04, 10:20 pm] +91 94504 05335: *बिना एनओसी के वाहन स्वामी का नाम कर दिया स्थानांतरित*

*वर्षों बीत जाने के बाद भी एआरटीओ कार्यालय की नहीं पूरी हो सकी जांच*

*शासन ने जांच कराई तो वर्तमान और पूर्व एआरटीओ के साथ लिपिक और वाहन स्वामी की होगी गिरफ्तारी*

*कौशाम्बी* एआरटीओ कार्यालय कौशांबी में भ्रष्टाचार चरम पर है बिना एनओसी के वाहनों से वाहन स्वामी का नाम ट्रांसफर का खेल विभाग में बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा है शिकायत के बाद दोषियों पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है वर्षों पूर्व एक वाहन स्वामी का नाम फर्जी एनओसी के जरिए ट्रांसफर किए जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है मामले की यदि शासन स्तर से जांच हुई तो पूर्व एआरटीओ शंकर जी सिंह के साथ उनके चहेते लिपिक और वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज हो सकता है लेकिन पूर्व एआरटीओ के गुनाहों को उजागर करने के बजाय वर्तमान एआरटीओ विभागीय गुनाह पर पर्दा डालने के प्रयास में लगे हैं जिससे बरसों बीत जाने के बाद भी इस फर्जीवाड़े की जांच पूरी नहीं हो सकी है

योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है लेकिन उन्हीं के सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब रहे हैं जिस विभाग की तरफ देखो अधिकारी कर्मचारी बेखौफ तरीके से भ्रष्टाचार कर योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं चारों तरफ अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं ताजा मामला एआरटीओ कार्यालय में एक स्कूल वाहन के पंजीकरण से संबंधित है वाहन के रजिस्ट्रेशन के मूल पत्रावली विभाग में मौजूद नहीं है वर्षो से विभाग की पत्रावली को खोजने का झूठा प्रयास वर्तमान एआरटीओ और उनके लिपिक द्वारा हो रहा है वाहन के रजिस्ट्रेशन में पत्रावली गायब करने वाला लिपिक जब कारवाही में फसने लगा तो फोटो स्टेट कागजात लगाकर वाहन की फर्जी पत्रावली तैयार कर दी गयी है मामले की शिकायत दस महीने पहले एआरटीओ से यह जाने के बाद अभी तक पत्रावली गायब करने की जांच नहीं पूरी हो सकी है जिससे वर्तमान एआरटीओ की मंशा भी साफ नहीं दिख रही है रही है उसके बाद पूर्व एआरटीओ शंकर जी सिंह और दोषी लिपिक पर मुकदमा दर्ज करा कर विभागीय कार्यवाही वर्तमान एआरटीओ ने नहीं शुरू कराई है जिससे एआरटीओ की भी मंशा पर सवाल उठने लगे हैं बिना मूल अभिलेखों के वाहन का रजिस्ट्रेशन कैसे कर दिया गया है लेकिन दस महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित वाहन की पत्रावली के मूल अभिलेख एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी नहीं खोज सके हैं एआरटीओ कार्यालय के लिपिक से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से वाहन का पंजीकरण कराने का आरोप वाहन स्वामी पर लगा है मामले में एआरटीओ कार्यालय में पलने वाले दलालों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है एआरटीओ कार्यालय में पूरे दिन दलालों का दबदबा रहता है इस बात की गवाही एआरटीओ कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे दे रहे हैं लेकिन फिर भी एआरटीओ मूक दर्शक बने हैं दस महीने पहले भरवारी कस्बे के एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत एआरटीओ से की थी जिस पर एआरटीओ ने संबंधित लिपिक से पत्रावली पेश करने का निर्देश दिया लेकिन दस महीने बाद भी लिपिक पत्रावली खोज कर एआरटीओ के सम्मुख नहीं प्रस्तुत कर सके हैं मामले में कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर अभिलेखों में हेरा फेरी कर फर्जी तरीके से वाहनों में गलत स्वामियों के नाम हस्तानांतरण कर उनके पंजीकरण के मामले में जांच से बचने के लिए साजिश के तहत पत्रावली गायब हुई है मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में शासन ने जांच कराई तो वाहन स्वामी के साथ-साथ विभाग के संबंधित लिपिक और तत्कालीन एआरटीओ शंकर जी सिंह पर मुकदमा दर्ज हो सकता है सूत्रों की मानें तो वाहन स्वामी पश्चिम शरीरा क्षेत्र का एक स्कूल संचालक है और वाहन को बगैर स्कूल की मान्यता के फर्जी नामों से पंजीकृत कर दिया गया है जिस पर फर्जी अभिलेखों के सहारे वाहन को एआरटीओ कार्यालय में पंजीकरण कराए जाने का आरोप है मामले में संबंधित लिपिक की भी भूमिका सवालों के घेरे में है विभाग में वाहन पंजीकरण की फाइल न मिलने के बाद वर्तमान एआरटीओ दोषियों को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं जिससे उनकी भी भूमिका सवालों के घेरे में है।

[08/04, 10:20 pm] +91 94504 05335: *2 अधिशासी अधिकारी का कौशांबी से हुआ स्थानांतरण*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा का स्थानांतरण नगर विकास के विशेष सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने गैर जनपद कर दिया है इटावा जनपद के भरथना की नगर पालिका में तैनात रहे अनूप राय को मंझनपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का दायित्व विशेष सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सौंपा है नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को नगर विकास के उप सचिव सजीवन ने प्रतापगढ़ जनपद के कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है।

[08/04, 10:32 pm] +91 95549 78900: *निरोधात्मक कार्यवाही में 15 अभियुक्त गिरफ्तार*

*करारी कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना महेवाघाट से दो थाना पश्चिम शरीरा से चार थाना सराय अकिल से छः थाना कड़ाधाम से तीन कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[08/04, 10:32 pm] +91 95549 78900: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*करारी कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 44 वाहनों का ई-चालान किया गया

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.