कौशाम्बी08अगस्त25**बाइक से टक्कर मारने के बाद लात घूसे से पीटा 600 छीनने का आरोप*
*कौशांबी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर कंपोजिट शराब दुकान से गुरुवार को दोपहर बीयर लेकर आमिर पुत्र बन्ने अहमद निवासी मंहगाव बीयर पी रहा था इसी दौरान फरहान पुत्र अली अहमद व अमन पुत्र अज्ञात निवासी भैरव भीटी इकबाल नगर व शनि पुत्र अज्ञात उजहिनी गोदाम बाइक से आए और उपरोक्त दुकान के सामने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए आमिर को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दिया जिससे आमिर जमीन पर गिर गया जब आमिर ने टक्कर मारने के मामले का विरोध किया तो उपरोक्त तीनों ने मिलकर उसे लात घूसों से मारने पीटने लगे शोर गुल सुनकर आसपास के लोग बीच बचाव के लिए दौडे़ तो उपरोक्त तीनों आमिर से 600 छीन कर भाग गए और कहा की कहीं शिकायत किया तो जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए फरहान पुत्र अली अहमद से आमिर ने अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि कभी भी मेरी हत्या करवा सकता है।
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):