कौशाम्बी08अक्टूबर*5 बच्चे की अम्मा प्रेमी के साथ फरार*
*फरार महिला के पति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के मजरा बहादुर के पूरा की एक महिला 7 अक्टूबर की दोपहर को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है फरार हुई महिला 5 बच्चों की अम्मा बताई जाती है छह महीने के एक बच्चे को महिला साथ लेकर गई है और 4 बच्चों को पति के जिम्मे छोड़ दिया है महिला के फरार होने के बाद घर में मौजूद 4 बच्चे माँ के बिना परेशान हो गए है महिला के फरार होने के बाद संभावित स्थानों पर उसके पति ने खोजबीन किया लेकिन महिला का सुराग नहीं लग सका जिस पर पति ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे कर महिला को खोजने की गुहार लगाई है बताया जाता है कि जिस प्रेमी के साथ महिला फरार हुई है वह भी 3 बच्चे का बाप है
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित