कौशाम्बी07सितम्बर*रिस्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल
*महिला फरियादी से पेटिकोट उठाकर घूस देने की मांग कर रहा लेखपाल*
*घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई करने का साहस नहीं कर सका प्रशासन*
*कौशांबी* योगी सरकार में घूसखोरी बंद कराए जाने की बात बेमतलब साबित हो रही है खुलेआम अधिकारी कर्मचारी घूसखोरी कर रहे हैं आम जनता फरियादी योगीराज में परेशान है माननीयों का बयान भी अधिकारी कर्मचारियों के लिए मायने नहीं रखता है इतना ही नहीं अधिकारी कर्मचारी अभद्र भी हो गए हैं और फरियादियों से अभद्रता की बात करते हैं ताजा मामला चायल तहसील का है यहां एक लेखपाल ने महिला फरियादी से वरासत में नाम दर्ज करने के नाम पर उससे पेटिकोट उठा कर देने की बात कही है इसका वीडियो वायरल हो रहा है लेखपाल के अभद्र भाषा के वीडियो वायरल होने के 36 घंटे बाद भी आरोपी लेखपाल पर कार्यवाही करने का साहस अधिकारी नहीं कर सके हैं जबकि जिले में इन दिनों नोडल अफसर घूम घूम कर जिले की कानून व्यवस्था को देख रहे हैं आखिर इस तरह के कानून विरोधी कार्यो में लगे अधिकारी कर्मचारियों के कार्य को नोडल अफसर क्यों नहीं देख पा रहे हैं क्या भी बड़ा सवाल है इन अधिकारियों को नोडल अफसर का भी भय नहीं है आखिर इस अभद्र लेखपाल को कौन बचा रहा है यह बड़ी जांच का विषय है महिला फरियादी से अभद्र बात करने वाले लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराया जाए उसे गिरफ्तार करने और उसे निलंबित कर जांच कराकर बर्खास्त किए जाने की मांग लोगों ने की है योगीराज में अभद्र लेखपाल द्वारा महिला फरियादी से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेताओं बसपा के नेताओं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार की ब्यवस्था की कड़े शब्दों में आलोचना की है
चायल तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर महिला अधिकारी की तैनाती है तहसीलदार भी महिला अधिकारी हैं इतना ही नहीं नायब तहसीलदार के पद पर भी महिला अधिकारी कार्यरत हैं इन सब महिला अधिकारियों की तैनाती के बाद भी इस तहसील के लेखपाल महिला फरियादियों से हद से ज्यादा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और फिर भी महिला अधिकारी अभद्र लेखपालों के समाज विरोधी आचरण को संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करती नहीं दिख रही है लेखपाल फरियादी महिलाओ को पेटीकोट खोलने व इससे भी अधिक अभद्र भाषा का प्रयोग कर फरियादियों से घूस मांग रहे हैं योगीराज में घूसखोर हो चुके लेखपाल महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा से बात करते है और उन लेखपालों का अधिकारी बाल बांका नहीं कर पा रहे हैं वर्तमान में चायल तहसील के ग्राम सभा काजू के लेखपाल शिव सागर पाण्डेय का महिला फरियादी से कहना है कि किसी भी काम के लिऐ हमे, हमारे काम के लिए मजदूरी चाहिए, जब काम करवाने आए तो तुरन्त पेटीकोट उठा लो साथ ही साथ लेखपाल का कहना है कि जब सभी अपने काम के लिए पैसे लेते है तो मुझे भी अपने काम करने की मजदूरी चाहिए इतना ही नही इससे भी अधिक अभद्र भाषा का प्रयोग यह लेखपाल महिला फरियादी से कर रहा है आखिर अभद्र भाषा का प्रयोग कर योगी सरकार को बदनाम करने वाले लेखपाल पर कार्यवाही करने का साहस अधिकारी क्यों नहीं कर पा रहे हैं यह बड़ी जांच का विषय है
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*