November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07मई23*पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय*,

कौशाम्बी07मई23*पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय*,

कौशाम्बी07मई23*पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र मे भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय*,

कौशाम्बी|| थाना क्षेत्र में इन दिनों भैंस चोरों का गिरोह सक्रिय हैं,आए दिन किसी न किसी गांव से भैंस चोरी हो रहीं हैं लेकिन इलाकायी पुलिस भैंस चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहीं है जिससे भैंस चोरों के हौसले बुलंद है बीती रात पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब सरांवां गांव निवासी बेनी माधव मौर्या की लाखों रुपये कीमत की दो भैंसों को चोरों ने गौशाला से खोल ले गए।इसके एक दिन पूर्व यानि शनिवार की रात थाना क्षेत्र पुनवार गांव से पंचम लाल केसरवानी की भैंस व बच्चे को चोरों ने दरवाजे से चुरा ले गए,जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही पशुपालक परेशान हैं।पशुपालकों ने इसकी सूचना थाने में लिखित तहरीर दे दी है, बस देखना यह होगा कि भैंस चोरों के गिरोह तक पुलिस के हाथ पहुंच पाते हैं या फिर?

*कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आज तक*