November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी07मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/7, 20:08] +91 81156 50600: _*कहीं आम जनता को छलने के लिए चेयरमैन का ड्रामा तो नहीं हुआ शुरू*_

_*समाजवादी के नेता रहे चेयरमैन सिराथू राजेंद्र यादव ने मौका मिलते ही डिप्टी सीएम का खास बनने का किया प्रयास*_

_*अझुवा कौशाम्बी* मौके की नजाकत भापकर फायदा उठाने में सिराथू चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला यादव हमेशा आगे रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र यादव ने जब देखा कि सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बन गई और सिराथू के केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बन गए तो समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं और भाजपा के गुणगान करने लगे 2 दिन पहले उन्होंने अचानक चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे एक बार फिर राजेंद्र यादव सुर्खियों में आ गए हैं नगर पंचायत सिराथू में विकास के नाम पर साढ़े 4 वर्षों से जमकर धांधली हुई है विकास कार्य में कमीशन खोरी के चलते नगर की जनता में जमकर आक्रोश व्याप्त है और राजेंद्र यादव के विरोध में आम जनता लामबंद हो रही है चर्चा तो यहां तक है कि अधिशासी अधिकारी से कमीशन खोरी को लेकर भी राजेंद्र यादव का बड़ा विवाद चल रहा है 80 लाख के हेरा फेरी की भी जनचर्चा है लेकिन इस्तीफा देने वाले चेयरमैन ने नगर पंचायत के विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग नहीं की है जिससे उनके कारनामे पर सवाल उठना लाजमी है_

_विकास के नाम पर डिप्टी सीएम की मदद से सिराथू नगर पंचायत को करोड़ों का बजट लखनऊ से भेजा गया लेकिन साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में नगर क्षेत्र का विकास नहीं हो सका नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है पानी सप्लाई सड़क गली नाली की साफ-सफाई आदि व्यवस्था नगर क्षेत्र में पटरी पर नहीं आ सकी पूरी तरह से ब्यवस्था चौपट है सरकारी जमीनों पर कब्जा करना विकास के नाम पर नाटक बाजी करने पर साढ़े 4 वर्ष नगर पंचायत का कार्यकाल बीत गया लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान नही हो सका इसके पूर्व भी 5 वर्ष तक राजेंद्र यादव ने नगर पंचायत के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था नगर क्षेत्र में विकास ना होने से आम जनता राजेंद्र यादव से दूरी बना रही है जिससे इन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है_

_कहीं मौके की नजाकत समझकर चेयरमैन पद से इस्तीफा देकर जनता के दिल पर फिर पैठ बनाने की कोशिश तो नहीं की है लेकिन यह जनता है सब जानती है और राजेंद्र यादव को आने वाले दिनों में करारा जवाब जरूर देगी सोशल मीडिया में भी नगर पंचायत अध्यक्ष की जमकर छीछालेदर हो रही है व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र केसरवानी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि नगर पंचायत के विकास कार्यों की जांच की पहल भी चेयरमैन कर देते उन्होंने कहा है कि आप जनता को अपने चाल से बरगला नहीं पाएंगे यह जनता है सब जानती है बीते साढ़े 4 सालों से शासन की मंशा के विपरीत नगर पंचायत में काम चल रहा है जिम्मेदार अधिकारी से सांठगांठ नहीं हो पाई है तो इस्तीफा देकर भावनात्मक रूप से समाज को अपनी ईमानदारी का प्रमाण देने की कोशिश कर रहे हैं और जनता के बीच जगह बनाने की नापाक कोशिश कर रहे हैं चेयरमैन ने चुनाव से पहले फिर नया गेम खेला है इसी तरह सोशल मीडिया में चेयरमैन की जमकर छीछालेदर हो रही है।

[5/7, 20:08] +91 81156 50600: _*धूमधाम से मनाया गया डिप्टी सीएम का जन्मदिन, बंटी मिठाईयां*_

_*अझुवा कौशाम्बी* प्रदेश के जन लोकप्रिय नेता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 53 वा जन्मदिन उनके समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने धूम धाम से मनाया सोसल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर जन्म दिन की बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गयी वहीं कुछ कट्टर केशव समर्थकों ने कहा तमाम ऐसे भितरघातियों ने भी माननीय जी को जन्म दिन की बधाई दी जिन्होंने विधान सभा चुनाव के दौरान साथ मे फोटो खिंचवाते हुए अपोजिट पार्टी प्रत्यासी के जिताने की जुगत में लगे थे कौशाम्बी के कुछ समर्थकों ने तो केशव व्रत रख कर उन्हें बधाई दी वहीं तमाम समर्थक इकट्ठा होकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तैल चित्र प्रतीक चित्र को केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिन की बधाई दी है अझुवा मंडल में भी पदाधिकारियो ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म दिन की बधाई दी है इस अवसर पर धर्मराज मौर्य डॉ रामराज मौर्य शिव प्रताप मौर्य प्रशांत केसरवानी उमेश शर्मा ज्ञान शर्मा रामनारायण मौर्य मुकेश मौर्य अमृत लाल मौर्य उमेश मौर्य डॉ सन्तलाल मौर्य सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे हैं।_