November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

कौशाम्बी07फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

कौशाम्बी07फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

[07/02, 7:32 pm] Anil: *👆राजा भैया के भाषण पर मुख्यमंत्री योगी ने थपथपाई टेबल:-* आज विधानसभा सत्र के दौरान माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए खड़े हुए जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के भाषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेज थपथपाकर समर्थन किया
[07/02, 7:32 pm] Anil: *दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज की*

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया

दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत अर्जी पर 31 जनवरी को फैसला सुरक्षित रखा था

ED ने 4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तारी किया था
[07/02, 8:10 pm] +91 96486 24949: *जीएसटी रजिस्टेशन के बिना चल रही है बड़ी बड़ी किराना दुकान*

*ओरिजनल के नाम पर बेंचा जा रहा है डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ व अन्य किराना का सामान*

*कौशाम्बी* चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ पर इस समय बड़े बड़े धुरन्धर किराना दुकानदार हैं जो बिना जी.एस.टी. रजिस्टेशन के दुकान चला रहे हैं और कम्पनी से मिलता जुलता डुप्लीकेट सामान को बड़े आसानी से ओरिजनल के नाम पर गांव देहात के लोगों को बेंचकर मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर गांव देहात के लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं लेकिन इस भ्रष्टाचार के खेल मे कोई भी अधिकारी तनिक भी ठोंस कदम उठाने को तैयार नही है जिसमे क्षेत्रीय लोगों का तो यह भी कहना है कि कुछ दुकानदार तो पहले कुछ दिन के लिये लाईसेंस अथवा रजिस्टेशन बनवाया तो था लेकिन कुछ दिन बाद अधिकारियों को लेन देन करके सरकार को गुमराह करते हुये लाइसेन्स अथवा रजिस्टेशन को बन्द कर दिया गया और डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ व अन्य किराना सामान खूब धड़ल्ले से बेंचा जा रहा है इसी तरह अभी कुछ दिन पहले प्रदीप केशरवानी उर्फ पप्पू केराना दुकानदार के यहां भारी मात्रा मे डुप्लीकेट टाटा नमक पकड़ा गया था और ओरिजनल के नाम पर डुप्लीकेट बेंचा जाता था कंपनी की पहल पर मुकदमा दर्ज हुआ था अगर लोगों के बीच चर्चाओं पर जायें तो एक दुकानदार तो नम्बर दो का सामान नम्बर एक का बनाकर बेंचता है और करोड़ो मे खेल रहा है अब सवाल उठता है कि कब तक बड़े बड़े धुरन्धर दुकानदार डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ अथवा किराना सामान बेंचकर भोले भाले जनता का खून चूसकर करोड़पती अथवा धन्ना सेठ बनते रहेंगे आखिर खाद्य विभाग अथवा रसद विभाग आंख मे पट्टी बांधकर ऐसे अनदेखी कब तक करते रहेंगे जो जांच का विषय है

[07/02, 8:56 pm] +91 96216 39625: *वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय*

*कौशांबी।**फरार चल रहे अभियुक्त को थाना कौशाम्बी पुलिस उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 173/14 धारा 353/354/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शैल कुमार अग्रहरि पुत्र रामजस नि० बारा थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया।

[07/02, 8:56 pm] +91 96216 39625: *अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।**थाना महेवाघाट पुलिस उ0नि0 शिवशरण गौड़ मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुरवई केवट पुत्र तीरथ केवट नि० घोघपुर थाना महेवाघाट को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया एवं इसी थाना में तैनात उ0नि0 अनुराग सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राममन पुत्र रामेश्वर नि० घोघपुर थाना महेवाघाट जनपद को 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। इसी क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उ0नि0 मनीष पाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र देशराज सरोज नि० फेजीपुर थाना पश्चिम शरीरा को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

[07/02, 8:56 pm] +91 96216 39625: *एसपी और एएसपी ने मयफोर्स पैदल गस्त कर किया क्षेत्र का जायजा लिया*

*व्यापारियों से सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई*

*कौशाम्बी।**जनपद में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा, बाजार व अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी गई तथा व्यापारियों से सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई। आमजनमानस एवं व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, क्षेत्राधिकारी चायल एवं क्षेत्राधिकारी सिराथू भी मौजूद रहें।

[07/02, 8:56 pm] +91 88408 52195: *छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी*

*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी सैय्यद सरावां द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जानकीपुर चायल में छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में कानून की जानकारी देते हुए उन्हें आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्राओं से कहा कि किसी प्रकार की स्थिति आने पर वह पुलिस के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

[07/02, 9:31 pm] +91 88401 88542: *पिता पुत्र सहित तीन लोगों को चार-चार वर्ष का कठोर कारावास*

*कौशाम्बी* करारी थाने में 11 वर्षों पूर्व पॉक्सो एक्ट का दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 97 सन 2013 के मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों को पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया है और पिता पुत्र सहित तीन लोगों को चार-चार वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ दोषी पर दस दस हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया है सरकारी वकील ने भी आरोपियों को कठोर से कठोर दंड देने की अदालत से गुजारिश की है पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तीनो आरोपियों को सजा दिलाने में प्रभावी पैरवी की है अदालत ने मुकदमे की सुनवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के 03 अभियुक्तों राम जी कुशवाहा पुत्र रामधन कुशवाहा वा राजू पुत्र रामचन्द्र पण्डा वा रामचन्द्र पण्डा पुत्र रामसुख निवासी भीटी देह माफी थाना चरवा को 04-04 वर्ष के कठोर करावास की सजा सुनाई है एवं 10-10 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया।

 

*महामाया राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से किया जागरूक*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में साइबर थाना जनपद कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा ओसा चौराहा स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के कानून से संबंधित जानकारी दी और उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।

[07/02, 10:15 pm] +91 88401 88542: *जनपद के समस्त थाना में जनसुनवाई का आयोजन*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित प्रभारी द्वारा थाने पहुंचे फरियादियों की समस्याओं के संबंध में जनसुनवाई की गयी। इस दौरान थाना आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्रभारी द्वारा सुना गया तथा समस्या के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी द्वारा फरियादियों को भरोसा दिलाया गया।

[07/02, 10:15 pm] +91 88401 88542: *विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को महिला पुलिस ने किया जागरूक*

*कौशाम्बी* सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला थाना पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना करारी पुलिस टीम द्वारा उखैया खास इंटर कॉलेज के छात्र/छात्राओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

Taza Khabar