November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07फरवरी24*मूरतगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी नवनीत सिंह ने की पंचायत सहायकों की मीटिंग*

कौशाम्बी07फरवरी24*मूरतगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी नवनीत सिंह ने की पंचायत सहायकों की मीटिंग*

कौशाम्बी07फरवरी24*मूरतगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी नवनीत सिंह ने की पंचायत सहायकों की मीटिंग*

*सहायक विकास अधिकारी से पंचायत सचिव व सहायक पंचायत में हड़कंप*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी नवनीत सिंह ने पंचायत सहायकों की मीटिंग में विकास योजना में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व मीटिंग में अनुपस्थित होने वाले बीस सहायक पंचायत को स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है व बताया कि तीन सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया और 18 सहायक पंचायत को दिसंबर माह का मानदेय रोका गया इससे ब्लॉक के सभी कर्मचारियों में अफरा तफरी मची हुई है।

Taza Khabar