कौशाम्बी07नवम्बर*जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 171 वाहनों का eचालान किया गया व 01 वाहनों से 500 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 03 व्यक्तियों से 600 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
More Stories
जम्मू-कश्मीर24दिसम्बर24*सड़क हादसे में गई 5 सैनिकों की जान, खाई में गिरा सेना का वाहन, कई घायल*
सहारनपुर24दिसम्बर24*20,000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 300 ग्राम चरस और बाइक बरामद**
दिल्ली24दिसम्बर24*6किलो सोना गायब करने वाले अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के हुगली से गिरफ्तार किया।